Gyansagar ( ज्ञानसागर ) - भक्ति व् ज्ञान का अद्भुत संगम
107 subscribers
107 photos
11 videos
7 files
108 links
शिक्षाप्रद,प्रेरणादायक कहानी पढ़ने के लिए हमारे चैनल से जुड़े
Download Telegram
July 21, 2020
सबसे ज्यादा dislike बनने वाली पहली ट्रेलर बनी Sadak - 2 | Nepotism के खिलाफ देश भर में दिख रहा है सुशांत के फैंस का गुस्सा


वैसे तो आप सभी जानते है कि देश में कैसा माहौल है पर लगता है टीवी न्यूज वाले और फिल्म वाले ये भूल गये है कि इतनी दिनों तक घर पर बैठने से उन्होंने जो सीखा है वो यही कि परिवार और अपनी संस्कृति से जुड़ाव ही सबसे महत्वपूर्ण है ! और उसके बाद तमाम लोग सोशल मीडिया और YOUTUBE पर शायद दिन रात वो सभी चीजे देखते रहे य वो सभी काम करते रहे जो वो कभी नही कर पाए थे !! जैसे सभी धार्मिक चीजो का अनुसरण करना , क्रांतिकारी विचार और धर्मसंगत बातो को पढ़ना,जानना.सत्संग आदि आदि ! तभी तो शायद इतनी बेशर्मी और पाप करने के बावजूद दुष्ट और राक्षस किस्म के लोग भारत की जनता को वो सब परोसते है जो उनके मतलब का है नही ! जिसकी उन्हें जरूरत नही है ! कोई फिल्म जो देश में 130 करोड़ जनता के सामने रिलीज होती है जिसमे आप सिर्फ सिगरेट और किस करना ये सब दिखाओ और ये भी नही , जिसका वास्तिवकता से कोई सरोकार नही ! जहाँ की अभिनेत्री कपड़े उतारने और पेड कैंपेन चलाकर फोलोवर जुटाकर अपने को बहुप्रसिद्ध समझती हो वो सिर्फ मूर्ख ही है ! क्या देश की जनता को ये पता नही कि एंटरटेनमेंट के नाम पर आप क्या दिखाते हो ! कभी कोई फिल्म शायद ही रिलीज हो जिसमे विज्ञान की बातें शामिल हो य जनचेतना वाली कोई सीख शामिल हो ! मात्र एक्का दुक्का अभिनेत्री-अभिनेता ही होते है जो सामाजिक विषयों पर फिल्म बनाकर देश को कुछ अच्छा देते है वरना ये सब तो मात्र जगह जगह छी छी करने का ही काम करते है !

१२ अगस्त को सड़क छाप २ का ट्रेलर जैसे ही रिलीज हुआ ,लोगो ने भरकर उसका बहिष्कार किया !

https://www.gyansagar999.com/2020/08/most-dislikes-sadak2.html पूरी पोस्ट लिंक में पढ़े
August 13, 2020
August 22, 2020