Gyansagar ( ज्ञानसागर ) - भक्ति व् ज्ञान का अद्भुत संगम
77 subscribers
107 photos
11 videos
7 files
108 links
शिक्षाप्रद,प्रेरणादायक कहानी पढ़ने के लिए हमारे चैनल से जुड़े
Download Telegram
अब्दुल के पास कोई डिग्री नही है लेकिन ऐसी, फ्रिज ठीक करके महीने के 35k कमाता है , अब्दुल के अब्बा ने कहा था बेटा काबिल बनो , कौशल सीखो , लोग चलकर तुम्हारे पास आएंगे और वाकई में पंचर,फर्नीचर,मोबाइल रिपेयरिंग,लैपटॉप और तमाम सोफा, ,ऐसी,फ्रिज वाले काम मे इन कौम के लोगो का जबरदस्त रुझान है , वाकई में न जाने क्यों ये दसवीं य बारहवीं पास नही होते फिर भी अपने लग्न और मेहनत के दम पर वो काम सीख जाते है जिसकी समाज को जरूरत हो न कि वो जिसका प्रचार और फैशन हो !! डिमांड को पहचानिये , समझिये , दिखावटी पढ़ाई और डिग्री , सर्टिफिकेट के चक्कर मे मत पढ़िए , हुनर बोलता है
Be Skillfull
Not Certified Only
कुछ लोग सबसे प्रदूषित शहर में महंगे घरों य फ्लैट में रह रहे है इसीलिए इनकम अधिक है और कुछ प्रकृति के स्पर्श से जुड़े क्षेत्र में रह रहे है और जीवन का मजा ले रहे है , आनंद में है , पैसा कमा सकते है पर हवा शुद्ध , अनाज शुद्ध , पशु पक्षी की हलचल व पोखर,झरना ये सब कहाँ से ला सकते है ?
आपके रहने के क्षेत्र व माहौल के हिसाब से आय निर्धारित होती है साथ ही उस स्थिति में आपके जरूरत के हिसाब से भी ! नोएडा में होकर भी शुद्ध पानी,हवा,झरना,नदी,तालाब,कुआं,बहुत सारे पक्षी , मोर , पालतू पशु आदि नही , हाँ गुटखा थूकने वाले जानवर जरूर है इसीलिए खुद की आय य स्थिति से अपनी तुलना बन्द करे , जहां रहे अपने स्थिति और परिस्थितियों को समझे ! 😕
एक ऐसी रेस में हम है जिसमे खुद को नही पता जाना कहाँ है और क्या गति होगी न ही स्थिरता का पता है पर फिर भी खुशी से जीवन जीने के बजाय हर एक चीज में प्रतिस्पर्धा कर रहे है ! पर प्रकृति के हित मे ध्यान में रखकर नही रखी जा रही ये प्रतिस्पर्धा !! कभी कभी लगता है हमारे बीच अधिकांश लोग वो है जो वो नही है जो होना चाहते थे बल्कि इच्छाओं और जिम्मेदारी य अनावश्यक इच्छाओं की पूर्ति के कारण वो अपने असली व्यक्तित्व को निभा पाने में असक्षम हहो गए है ! व्यपाक सोच और एक दायरे से बाहर सोचने की जरूरत सभी को है क्योंकि हम इंसान के हिसाब से नही बल्कि किसी विशेष समूह,पार्टी य विचार के नियंत्रण में है जो सच य सही है भी य नही , ये भी नही कह सकते 😪😕
थानो व कोतवाली के तर्ज पर food inspector की हर क्षेत्र में नियुक्ति होनी चाहिये ताकि मिलावटी सामग्री के साथ गोलगप्पे,मोमोस,मांगों जूस,गन्ना जूस, गुटखा के छींटे और कण के गिरे हुए चाऊमीन का अच्छे से निरीक्षण हो सके ! कभी कभी बीड़ी य बाल भी आ जाता है ! हम लोग आंखे बंद करके बड़े विश्वास के साथ बाहर का कभी कभी खा लेते है और जब उसे food laboratory test से गुजरना पड़ता है तो उसमें बैक्टीरिया काफी विषैले और हानिकारक पाए जाते है ! पानी कैसा इस्तेमाल हुआ , धुआं और धूल मिट्टी मिला सना खाना ! आहार नियम का ध्यान क्या भूख लगने पर हम रखते है ? शायद नही 😪
सच बताना जो जो पढ़ रहे है ?
पानी बचाने य पेड़ लगाने को लेकर आपको किसीने मदद की ? य आपने मदद की ? य प्रेरित किया ? य आपने कोई पहल की ? कोई संस्था ने आपको ऐसे कार्य मे निमंत्रित किया ? य आपने इस सामाजिक कार्य की बस न्यूज़ य पोस्ट ही पढ़ी क्योंकि आज हर सामाजिक जरूरी काम की पोस्ट शेयर तो हो जाती है पर काम धरे के धरे रह जाते है !! ये day, वो day, water day ,हलवा day ,momos day पर वास्तव में सब waste day हो जाता है ! 😕
आगामी वर्ष में आप कौन से ख़ास काम करने वाले है जिनसे आप खुद को खुश करने वाले है ?

1. नियमित रूप से उठने और सोने का प्रयास
2. योग ,व्यायाम व् जिम कि ट्रेनिंग
3. अच्छे कोर्स और स्किल्स को सीखने का प्रयास
4. अतिरिक्त धन कमाने के कुछ उपाय