GK Sarkari UKSSSC UKPSC Uttarakhand SI, Uttarakhand Police Pdf, books, Test series For Police SI
255 subscribers
866 photos
5 videos
268 files
275 links
🌟 UKSSSC, UKPSC, Aabkari, Sub Inspector, SSC CGL, SSC GD, Agniveer, SSC Constable, Delhi Police, CTET UTET, UPSI, VDO/VPDO, PATWARI, Railway, NTPC के exams की तैयारी करने के लिए GKSarkari के साथ जुड़े !
www.gksarkari.com
Download Telegram
भारत में अंग्रेजों द्वारा शुरू की गई राजस्व संग्रह की रैयतवाड़ी व्यवस्था पर आधारित थी।
Anonymous Quiz
57%
(a) माल्थस के लगान सिद्धांत
14%
(b) स्मिथ के लगान सिद्धांत
29%
(c) रिकार्ड के लगान सिद्धांत
0%
(d) मार्क्स के लगान सिद्धांत
🖼अनेक शब्दों के लिए एक शब्द 🖼

1. जिसके आने की तिथि ज्ञात न हो – अतिथि
2. जिसका जन्म बाद/पीछे हुआ हो – अनुज
3. वह हथियार जो फेंककर चलाया जाय – अस्त्र
4. जो अर्थशास्त्र का विद्वान् हो – अर्थशास्त्री
5. जिसकी उपमा न हो – अनुपम
6. जिसका मूल्य न हो। – अमूल्य
7. जिसका कोई अर्थ न हो – अर्थहीन
8. जिस पर आक्रमण न किया गया हो – अनाक्रांत
9. जिसे जीता न जा सके – अजेय
10. जिसे ईश्वर या वेद में विश्वास न हो – नास्तिक
11. जिसका जन्म पहले हुआ हो (बड़ा भाई) – अग्रज
12. दोपहर के बाद का समय – अपराह्न
13. जो पराजित न किया जा सके – अपराजेय
14. जिस पर विश्वास न हो – अविश्वसनीय
15. जिसका परिहार (त्याग) न हो सके/जिसको छोड़ा न जा सके – अपरिहार्य
16. जो कानून के प्रतिकूल हो/जो विधि के विरुद्ध हो – अवैध, अविधिक
17. जो समय पर न हो – असामयिक
18. जो अवश्य होने वाला हो – अवश्यम्भावी
19. जिसका विवाह न हुआ हो – अविवाहित
20. जो सबके अन्तःकारण की बात जानने वाला हो – अन्तर्यामी
21. जिसका इलाज न हो सके – असाध्य
22. किसी कार्य के लिए दी जाने वाली आर्थिक सहायता – अनुदान
23. व्यर्थ/अनुचित खर्च करने वाला – अपव्ययी
24. जिसकी पहले से कोई आशा न हो – अप्रत्याशित
25. पुरुष जो अभिनय करता हो – अभिनेता
26. जो भेदा या तोड़ा न जा सके – अभेद्य
27. जिसका जन्म छोटी जाति (निचले वर्ण) में हुआ हो – अंत्यज
28. जो अभी-अभी उत्पन्न हुआ हो – अद्यःप्रसूत
29. जिसको क्षमा न किया जा सके – अक्षम्य
30. जो न जाना जा सके – अज्ञेय
31. जो कुछ न जानता हो – अज्ञ, अज्ञानी
32. कम बोलने वाला – अल्पभाषी, मितभाषी
33. थोड़ा जानने वाला – अल्पज्ञ
34. जिसका कभी अन्त न हो – अनन्त
35. जिसका माँ-बाप न हो – अनाथ
36. जो दिखायी न पड़े – अदृश्य, अप्रत्यक्ष
37. जो सदा से चला आ रहा है – अनवरत
38. जो कभी नहीं मरता – अमर्त्य, अमर 
39. जो आगे (दूर) की न सोचता हो – अदूरदर्शी
40. जो आगे (दूर) की सोंचता हो – अग्रसोची, दूरदर्शी
41. धरती (पृथ्वी) और आकाश के बीच का स्थान – अंतरिक्ष
42. अधिक बढ़ा-चढ़ा कर कहना – अतिशयोक्ति, अतियुक्ति
43. बिना वेतन काम करने वाला – अवैतनिक
44. जिसे ईश्वर या वेद में विश्वास हो – आस्तिक
45. जिसका शत्रु पैदा नहीं लिया – अजातशत्रु

  
हिंदी व्याकरण - कारक

1) 'जिसे देखता हूँ, वही स्वार्थी निकलता है',कौनसा कारक है ?
अ) कर्ता           ब) करण
स)अपादान       द)संबंध

द)संबंध✓
2) गरीबों के निमित धन इकट्ठा करो में कौनसा कारक है ?
अ)करण           ब)अपादान
स)सम्प्रदान        द)कर्ता

स)सम्प्रदान✓
3)'मोहन ,कहाँ जा रहे हो |'वाक्य में कारक है -
अ)अपादान             ब)सम्बन्ध
स)अधिकरण           द)सम्बोधन

द)सम्बोधन✓
4)मुझे इस कार्यालय ..................सभी जानकारियाँ चाहिए |उपयुक्त विभक्ति चिह्न से रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए |
अ) पर    (ब)की    (स)में  (द)द्वारा

ब)की✓
5) उत्तम पुरूष,बहुवचन,संबंध कारक है -
अ)तुम्हारा
ब)उसका
स)मेरा
द)हमारा

द)हमारा✓
6) "पूजा को "नौकरी नहीं करनी है |इस वाक्य में उद्धरण चिह्न में बंद अंश में कौनसा कारक है ?
अ)कर्म कारक
ब)कर्ता कारक
स)कर्म और कर्ता
द)सम्प्रदान

अ)कर्म कारक✓
7 )विकास अपने गुरू ................... श्रद्धा रखता है |रिक्त स्थान भरे |
अ)पर   (ब)में   (स)को    (द)से

अ)पर✓
8)बच्चा साँप को देखकर डर गया |वाक्य में कारक है -
अ)करण
ब)सम्प्रदान
स)अपादान
द)सम्बन्ध

स)अपादान✓
9)राम मोहन से अधिक चतुर है ,वाक्य में कारक ?
अ)करण
ब) अपादान
स)सम्बन्ध
द)सम्प्रदान

ब)अपादान✓
10)निम्न में से कौनसे कारक चिह्न तत्पुरुष समास में नहीं आते हैं ?
अ )कर्ता ,करण
ब)कर्ता, संबोधन
स)अपादान,संबंध
द)कर्ता, अधिकरण

ब)कर्ता, संबोधन✓
11) क्रिया के साथ कौन अथवा किसने शब्द लगाकर प्रश्न पूछने पर जो उत्तर आता है ,उसे क्या कहते है ?
अ)कर्म  (ब)कर्ता   (स)क्रिया   (द)कारक

ब)कर्ता✓
प्रश्न 12. कारक का संबंध होता है?
अ. संज्ञा          
ब. सर्वनाम                                                              
स. विशेषण    
द.  क्रिया

द.  क्रिया✓
प्रश्न 13. किस विकल्प में करण कारक है?
अ. हस्तलिखित
ब.  द्वार द्वार
स. हवन सामग्री       
द. विद्यालय

अ. हस्तलिखित✓
प्रश्न 14 किस विकल्प मैं अपादान कारक नहीं है?
अ. भयमुक्त    
ब. पथभ्रष्ट
स. रेखांकित
द. रोग विहीन

स. रेखांकित✓
प्रश्न 15. "वहाँ एक सभा हो रही थी" इस वाक्य में कौन सा कारक है?
अ. कर्म       
ब. अधिकरण
स. संबंध       
द. करण

ब. अधिकरण✓
16.राजा *सेवक को* कंबल देता है , गहरा काला शब्द के लिए कारक का सही क्रमांक है-
A. कर्म कारक
B. संबंध कारक
C. संप्रदान कारक
D. कर्ता कारक

C. संप्रदान कारक ✓
17. 'झगड़ा  मेरे और उसके मध्य में था' में कौन सा कारक है
A.संबंध कारक
B. अधिकरण कारक
C. करण कारक
D. कर्म कारक

B. अधिकरण कारक ✓
18. 'देवेंद्र मैदान में खेल रहा है' वाक्य में कौन सा कारक है-
A. कर्म कारक
B. संबंध कारक
C. अपादान कारक
D. अधिकरण कारक

D. अधिकरण कारक✓
19. 'मैं साँप से डरता हूँ' वाक्य मे कारक है-
A. करण कारक
B. अपादान कारक
C. कर्ता कारक
D. संबंध कारक

B. अपादान कारक ✓
20. 'मैंने गुरुजी से हिन्दी व्याकरण सीखा' ,वाक्य मे कौनसा कारक है-
A. करण कारक
B. अपादान कारक
C. सम्प्रदान कारक
D. संबंध कारक

B. अपादान कारक✓
21-निम्नलिखित मेँ से अपादान कारक है|
(a)राधिका चाकू से फल काटती  है ।
(b)वह गेंद से खेल रहा है
(c)राम खिलौनों को  फेंक रहा है।
(d)हाथ से गिलास छूट गया

(d)हाथ से गिलास छूट गया✓
22-'वह निर्धंन के लिये धन देता है ।'वाक्य मेँ किस कारक का प्रयाग हुआ है ?
(a)सम्प्रदान कारक
(b)करन कारक
(c)अपादान कारक
(d)कर्म कारक

(a)सम्प्रदान कारक ✓
23-'पेड़ से फल गिरते है ।' वाक्य मेँ निहित कारक है ?
(a)अधिकरण
(b) अपादान कारक
(c)सम्बंध कारक
(d)सम्बोधन कारक

(b) अपादान कारक✓
24-मुख्यत कारक है ।
(a)छः     (b)सात    (c)आठ    (d)पाँच

(a)छः ✓
25-' चारपाई पर भाईसाहब बैठे है । ' वाक्य मेँ चारपाई शब्द किस कारक मेँ है ?
(a)अधिकरण     (b)सम्प्रदान
(c)करन            (d)सम्बंध

(a)अधिकरण✓
26-इन फूलों का रंग सुहावना है । वाक्य मेँ ' का' किस कारक का चिन्ह है ?
(a)कर्म                  (b)सम्बन्ध
(c)अधिकरण         (d)अपादान

(b)सम्बन्ध✓
27-वह घर से बाहर गया ।' इस वाक्य मेँ कौनसा कारक है ?
(a)कर्म                (b)कर्ता
(c)करन                (d)अपादान

(d)अपादान ✓
28-'वह अगले साल आयेगा।'वाक्य मेँ कौनसा कारक है ?
(a)सम्बोधन              (b)कर्म
(c)अधिकरण            (d)सम्बंध

(c)अधिकरण✓
29-'सीता ने गीता को अपनी कलम दे दी।'वाक्य मेँ 'को'  किस कारक का चिन्ह है ?
(a)कर्म                   (b)करन
(c)संम्प्रदान             (d) सम्बन्ध

(c)संम्प्रदान✓
30-' निशा विकास की बहन है। ' वाक्य मेँ 'की' किस कारक का चिन्ह है ?
(a)करन            (b)सम्प्रदान
(c)कर्ता             (d)सम्बंध
(d)सम्बंध✓
🔺तत्सम शब्द:- तत्सम शब्द संस्कृत भाषा के दो शब्दों, तत् + सम् से मिलकर बना है। तत् का अर्थ है –उसके, तथा सम् का अर्थ है – समान। अत: कहा जा सकता है कि संस्कृत भाषा के वे शब्द जो हिंदी भाषा में ज्यों के त्यों ले लिए गए है, तत्सम शब्द कहलाते है।

जैसे - अग्नि, अमूल्य, अज्ञान, कर्पूर, हिंदी, बांग्ला, मराठी, गुजराती , पंजाबी , तेलगु , कन्नड़ , मलयालम आदि।

🔺तद्भव शब्द:- तद्भव शब्द दो शब्दों तत् + भव से मिलकर बना है। जिसका अर्थ है – उससे उत्पन्न। अत: कहा जा सकता है कि संस्कृत भाषा के वे शब्द जो कुछ परिवर्तन के साथ हिंदी शब्दावली में आ गए हैं, उसे तद्भव शब्द कहा जाता है।

जैसे:- अकाज, कचौड़ी, काजल, चाम, चमड़ा, चितेरा, कौड़ी, गहरा आदि।
तत्सम और तद्भव शब्दों को याद करने की ट्रिक व पहचानने के नियम:
dri12march.pdf
6.3 MB
पदनाम-वाहन चालक परीक्षा के अभिलेख सत्यापन की सूची
Re12march.pdf
3.6 MB
पदनाम -सहायक अध्यापक(एल०टी०)की चयन संस्तुति
GK Sarkari UKSSSC UKPSC Uttarakhand SI, Uttarakhand Police Pdf, books, Test series For Police SI
Citizenship Amendment Act | What is CAA Law ? CAA kya hai in hindi | GKsarkari https://youtu.be/kHYUS4iDNWM
Informative वीडियो है। जरूर देखें :)

हमारी विडियोज थोड़ी लम्बी होती हैं क्योंकि हम क्वालिटी एजुकेशन प्रोवाइड करते हैं, आप विडियोज को 2 भागों में देख सकते हैं। जैसे 30 मिनट एक बार में फिर थोड़ा ब्रेक लें और बची हुई वीडियो देखें।

यदि आपके पास विडियोज को लेकर सुझाव हैं तो जरूर साझा करें।
धन्यवाद।
GKsarkari 🚀