GK Sarkari UKSSSC UKPSC Uttarakhand SI, Uttarakhand Police Pdf, books, Test series For Police SI
255 subscribers
866 photos
5 videos
268 files
275 links
🌟 UKSSSC, UKPSC, Aabkari, Sub Inspector, SSC CGL, SSC GD, Agniveer, SSC Constable, Delhi Police, CTET UTET, UPSI, VDO/VPDO, PATWARI, Railway, NTPC के exams की तैयारी करने के लिए GKSarkari के साथ जुड़े !
www.gksarkari.com
Download Telegram
आदरणीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी द्वारा उत्तराखण्ड विधानसभा में पारित समान नागरिक संहिता विधेयक को मंजूरी ।
*राज्य के युवाओं के लिए अच्छी खबर!*

*उत्तराखंड राज्य के को-ऑपरेटिव बैंकों में 233 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू,*
*रजिस्टार को-ऑपरेटिव ने जारी किया आदेश*

*को-ऑपरेटिव बैंकों में 233 रिक्त पदों की भर्ती राज्य में नौकरी चाहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर प्रस्तुत करती है।*



देहरादून 13 मार्च 2024।
हाल ही में एक समीक्षा बैठक में सहकारिता विभाग के मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि सहकारी बैंकों में भर्ती अब इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) के माध्यम से की जाएगी। इस निर्देश के क्रम में, उत्तराखंड सहकारिता के रजिस्ट्रार और चेयरमैन उत्तराखंड सहकारी संस्थागत सेवा मंडल देहरादून के अध्यक्ष श्री आलोक कुमार पांडेय द्वारा आज राज्य के 10 को-ऑपरेटिव व 1 स्टेट को-ऑपरेटिव बैंकिंग क्षेत्र के भीतर 233 रिक्त पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है।


रजिस्टार श्री पांडेय ने बताया कि बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आई०बी०पी०एस०) के माध्यम से प्रदेश के जिला सहकारी बैंकों में वर्ग-3 (लिपिक/कैशियर) 162 पद, वर्ग-2 (कनिष्ठ शाखा प्रबन्धक) 54 पद, वर्ग-1 (वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक) 09 पद तथा उत्तराखण्ड राज्य सहकारी बैंक में वर्ग-2 (सहायक प्रबन्धक) 06 पद, वर्ग-1 (प्रबन्धक) 02 पद, कुल 233 रिक्त पदों पर चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए हैं।

रजिस्टार ने बताया कि, इच्छुक अभ्यर्थी सहकारिता विभाग की वेबसाइट www.cooperative.uk.gov.in पर दिनांक 01.04.2024 से 30.4.2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

गौरतलब है कि सहकारिता मंत्री डॉ.धन सिंह रावत के निर्देश पर भर्ती प्रक्रिया के लिए आईबीपीएस का दूसरी बार उपयोग करने का निर्णय उत्तराखंड में कोऑपरेटिव बैंकों के भर्ती करने के तरीके में एक महत्वपूर्ण बदलाव का प्रतीक है। आईबीपीएस एक प्रसिद्ध संस्थान है जो अपनी निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती प्रक्रियाओं के लिए जाना जाता है। सहकारी बैंकों में कर्मचारियों/ अधिकारियों की भर्ती के लिए आईबीपीएस को नियोजित करके, सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि चयन प्रक्रिया मानकीकृत और पूर्वाग्रहों से मुक्त हो।

चयन प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदनों का उपयोग भर्ती प्रक्रिया को और सरल बनाता है, जिससे यह राज्य के सभी कोनों से संभावित उम्मीदवारों के लिए अधिक सुलभ हो जाती है। यह कदम प्रौद्योगिकी को अपनाने और उत्तराखंड में सहकारी बैंकिंग क्षेत्र को आधुनिक बनाने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

को-ऑपरेटिव बैंकों में इन 233 रिक्त पदों की भर्ती राज्य में नौकरी चाहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर प्रस्तुत करती है। यह को-ऑपरेटिव बैंकिंग क्षेत्र को मजबूत करने और विस्तार करने के लिए सरकार के समर्पण का भी प्रतीक है। इन पदों को योग्य और सक्षम व्यक्तियों से भरकर, सहकारी बैंकिंग क्षेत्र उत्तराखंड के लोगों को प्रभावी ढंग से सेवा देना जारी रख सकता है।

संपादक , यूकेसीडीपी, देहरादून।
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
उत्तराखंड के लोकपर्व फूलदेई
के पावन अवसर पर आपको
एवं आपके परिवार को
हार्दिक शुभकामनाऐं
GKsarkari