★'नम' से क्रिया बनती है– नमना, नवाँना आदि। हम ईश्वर, गुरु आदि के सामने शीष नवाते हैं।
★ भाषा के अध्येता यह जानते हैं कि शब्दों की व्युत्पत्ति भले ही क्षेत्र विशेष पर भी निर्भर करती है, विशिष्ट भावों के लिए प्रत्येक भाषा में जो शब्द हैं, उनमें कुछ साम्य रहता ही है।
★ नमाज पढ़ने के लिए मुसलमान 'सिजदा' करते हैं। सिजदा भी अरबी ज़बान में ‘सज्द’ से बना है। सज्द- सजदा-सिजदा। बहरहाल, सिजदा के मूल में भी झुकना ही है। अतः, हम देखते हैं कि झुकना अभिवादन का एक सामान्य शिष्टाचार है। यह दिखाता है कि व्यक्ति लोचदार है, वह विनम्र है।
★'नम्र' धातु से 'नम्र' शब्द का बनना और इसी से 'नम्रता' शब्द की व्युत्पत्ति को समझते समय धातु, क्रिया, विशेषण और भाववाचक संज्ञा आदि पर विशेष बल न देते हुए, मूल और साम्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
★'प्रणाम' शब्द में ‘विशेष रूप से झुकना’ अर्थ की व्यंजना देख लेने के पश्चात् इससे जुड़े कुछ अन्य शब्दों को भी देख लेना समीचीन होगा:
★'प्रणामी' शब्द का अर्थ है– 'प्रणाम करने वाला'। प्रणामी का दूसरा अर्थ है– दान अथवा दक्षिणा जो बड़ों को प्रणाम करते समय, हम उनके चरणों पर आदरपूर्वक चढ़ाते हैं अथवा अर्पित करते हैं।
★ मंदिरों में दानपात्र पर 'प्रणामी' लिखा रहता है, क्योंकि वह हम मानसिक रूप से ईश्वर के चरणों पर अर्पित करते हैं।
★ 'प्रणायक' शब्द का अर्थ मार्गदर्शक अथवा पथ-प्रदर्शक होता है; जो हमें झुकना अथवा प्रणाम करना सिखा देता है।
★ 'प्रणिता' का अर्थ है– मंत्र से संस्कारित, निर्मित, तैयार अभिमंत्रित आदि।
★ 'अभिप्रणीत' का अर्थ है– अच्छी तरह से तैयार।
★ 'मनः प्रणीत' का अर्थ है– जो मन को प्रिय हो, मन में जो अच्छी तरह निर्मित हो अथवा बसा हुआ हो।
★ अब प्रश्न उठता है कि नमस्कार, नमस्ते और प्रणाम में क्या अंतर है? जैसा कि हमने देखा: नमस्कार का अर्थ है– ‘’मैं आपको नमन करता हूँ अथवा आपके सम्मान में झुकता हूँ।‘’ यह मिलते समय अथवा प्रथम मिलन पर किया जाना वाला अभिवादन प्रतीत होता है। इसलिए सूर्य नमस्कार करते हैं– सुबह-सुबह प्रथम दर्शन के समय। सूर्य को नमस्ते नहीं करते।
★ विदा लेते समय पुनः अभिवादन के लिए 'नमस्ते' शब्द का प्रयोग होना चाहिए। विदा लेते समय प्रयुक्त होने वाले संबोधनों में ‘राम! राम!’ और ‘ख़ुदा हाफ़िज’ में भी साम्य है। 'ख़ुदा-हाफ़िज' का अर्थ है– ख़ुदा ही रखवाला है। इसका निहितार्थ है कि हम अलग हो रहे हैं, अब ख़ुदा ही रक्षा करेंगे।
★'राम! राम!!' का अर्थ कण-कण में राम हैं। आपमें भी राम, मुझमें भी राम। अलग होते समय कहते हैं– "अच्छा जी, राम! राम!!" इसका अर्थ हुआ– "अच्छा जी, अलग हो रहे हैं…लेकिन कोई बात नहीं, राम तो घट-घट में हैं, वही रक्षा करेंगे।"
★'प्रणाम' शब्द का प्रयोग किसी भी सामान्य अभिवादन हेतु किया जा सकता है।
★विशेष: 'साष्टांग-प्रणाम' शब्द विशिष्ट है। यह है– 'स+अष्ट+अंग = साष्टांग'। 'स'-सहित, 'अष्ट'-आठ, अंग-अंगों से। इसका अर्थ यह कि अष्ट-अंगों से यह प्रणाम किया जाता है। ये अष्ट-अंग हैं– सिर, हाथ, पैर, हृदय अथवा छाती, जाँघ अथवा घुटना, मन, वचन और दृष्टि। अगर आप इन आठों अंग से युक्त होकर भूमि पर सीधा लेट कर प्रणाम करते हैं, तो यह 'साष्टांग-प्रणाम' कहलाता है।
★ भाषा के अध्येता यह जानते हैं कि शब्दों की व्युत्पत्ति भले ही क्षेत्र विशेष पर भी निर्भर करती है, विशिष्ट भावों के लिए प्रत्येक भाषा में जो शब्द हैं, उनमें कुछ साम्य रहता ही है।
★ नमाज पढ़ने के लिए मुसलमान 'सिजदा' करते हैं। सिजदा भी अरबी ज़बान में ‘सज्द’ से बना है। सज्द- सजदा-सिजदा। बहरहाल, सिजदा के मूल में भी झुकना ही है। अतः, हम देखते हैं कि झुकना अभिवादन का एक सामान्य शिष्टाचार है। यह दिखाता है कि व्यक्ति लोचदार है, वह विनम्र है।
★'नम्र' धातु से 'नम्र' शब्द का बनना और इसी से 'नम्रता' शब्द की व्युत्पत्ति को समझते समय धातु, क्रिया, विशेषण और भाववाचक संज्ञा आदि पर विशेष बल न देते हुए, मूल और साम्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
★'प्रणाम' शब्द में ‘विशेष रूप से झुकना’ अर्थ की व्यंजना देख लेने के पश्चात् इससे जुड़े कुछ अन्य शब्दों को भी देख लेना समीचीन होगा:
★'प्रणामी' शब्द का अर्थ है– 'प्रणाम करने वाला'। प्रणामी का दूसरा अर्थ है– दान अथवा दक्षिणा जो बड़ों को प्रणाम करते समय, हम उनके चरणों पर आदरपूर्वक चढ़ाते हैं अथवा अर्पित करते हैं।
★ मंदिरों में दानपात्र पर 'प्रणामी' लिखा रहता है, क्योंकि वह हम मानसिक रूप से ईश्वर के चरणों पर अर्पित करते हैं।
★ 'प्रणायक' शब्द का अर्थ मार्गदर्शक अथवा पथ-प्रदर्शक होता है; जो हमें झुकना अथवा प्रणाम करना सिखा देता है।
★ 'प्रणिता' का अर्थ है– मंत्र से संस्कारित, निर्मित, तैयार अभिमंत्रित आदि।
★ 'अभिप्रणीत' का अर्थ है– अच्छी तरह से तैयार।
★ 'मनः प्रणीत' का अर्थ है– जो मन को प्रिय हो, मन में जो अच्छी तरह निर्मित हो अथवा बसा हुआ हो।
★ अब प्रश्न उठता है कि नमस्कार, नमस्ते और प्रणाम में क्या अंतर है? जैसा कि हमने देखा: नमस्कार का अर्थ है– ‘’मैं आपको नमन करता हूँ अथवा आपके सम्मान में झुकता हूँ।‘’ यह मिलते समय अथवा प्रथम मिलन पर किया जाना वाला अभिवादन प्रतीत होता है। इसलिए सूर्य नमस्कार करते हैं– सुबह-सुबह प्रथम दर्शन के समय। सूर्य को नमस्ते नहीं करते।
★ विदा लेते समय पुनः अभिवादन के लिए 'नमस्ते' शब्द का प्रयोग होना चाहिए। विदा लेते समय प्रयुक्त होने वाले संबोधनों में ‘राम! राम!’ और ‘ख़ुदा हाफ़िज’ में भी साम्य है। 'ख़ुदा-हाफ़िज' का अर्थ है– ख़ुदा ही रखवाला है। इसका निहितार्थ है कि हम अलग हो रहे हैं, अब ख़ुदा ही रक्षा करेंगे।
★'राम! राम!!' का अर्थ कण-कण में राम हैं। आपमें भी राम, मुझमें भी राम। अलग होते समय कहते हैं– "अच्छा जी, राम! राम!!" इसका अर्थ हुआ– "अच्छा जी, अलग हो रहे हैं…लेकिन कोई बात नहीं, राम तो घट-घट में हैं, वही रक्षा करेंगे।"
★'प्रणाम' शब्द का प्रयोग किसी भी सामान्य अभिवादन हेतु किया जा सकता है।
★विशेष: 'साष्टांग-प्रणाम' शब्द विशिष्ट है। यह है– 'स+अष्ट+अंग = साष्टांग'। 'स'-सहित, 'अष्ट'-आठ, अंग-अंगों से। इसका अर्थ यह कि अष्ट-अंगों से यह प्रणाम किया जाता है। ये अष्ट-अंग हैं– सिर, हाथ, पैर, हृदय अथवा छाती, जाँघ अथवा घुटना, मन, वचन और दृष्टि। अगर आप इन आठों अंग से युक्त होकर भूमि पर सीधा लेट कर प्रणाम करते हैं, तो यह 'साष्टांग-प्रणाम' कहलाता है।
'यह' और 'ये' में अंतर
[भाषा संशय-शोधन ]
********
★ इन दोनों शब्दों को लेकर कई स्थापित लेखकों में भी स्पष्टता का अभाव दिखता है, जबकि सहजता से इनसे संबंधित अशुद्धियों से बचा जा सकता है। आइए, देखते हैं–
★ 'यह' एकवचन है। यह संस्कृत के 'इदम्' तथा अँग्रेज़ी के 'This' के अर्थ का बोधक है। 'यह' का बहुवचन है ‘ये’। 'ये' अँग्रेज़ी के 'These' का बोधक है। स्पष्टता के अभाव में लोग एक की जगह दूसरे का प्रयोग करते हैं, जैसे– “मैं ये कहना चाहता हूँ” ग़लत है। सही है– “मैं यह कहना चाहता हूँ”।
★ “इस उत्पाद की ये विशेषता है कि…” ग़लत प्रयोग है। “ इस उत्पाद की यह विशेषता है” सही प्रयोग है।
★ एकवचन आदरसूचक के लिए भी 'ये' का प्रयोग होता है, यथा– "ये मेरे पिताजी हैं। ये एक बड़े हिंदी प्रेमी हैं।" यहाँ 'ये' एकवचन आदरसूचक रूप में है; परंतु कोई कहे “उसकी ये आदत है कि वह …” , तो यह ग़लत प्रयोग होगा। 'यह' होगा, 'ये' नहीं।
★निष्कर्षतः,‘यह’ की जगह ‘ये’ और ‘ये’ की जगह ‘यह’ लिखना असाधु प्रयोग है।
★विशेष : 'सूचक' शब्द 'सूचना देने वाले' के अर्थ में प्रयुक्त होता है। ऐसे, 'सूचना' शब्द की व्युत्पत्ति बहुत ही रोचक है। संस्कृत की 'सूच्' धातु बहुलार्थक है। इसमें बताने, निर्देशित करने का बोध है, तो चुभोने, कोंचने अथवा बींधने का भी। ऐसे, कुछ बताने के लिए बगल में बैठे व्यक्ति को कभी-कभी हम कोंचते हैं अथवा उँगलियाँ चुभाते हैं। जानना चाहिए कि सूचना देने में भी यही भाव है और इसलिए सूच्, सूच:, सूचनम् से 'सूचना' शब्द की निर्मिति है। 'सूची' में भी यही भाव झाँक रहा है। 'सूचिका' अथवा 'सूचि' तो वह सूई ही है, जो चुभती है। भाषावैज्ञानिक दृष्टि से देखें, तो 'सूचिका' शब्द से पहले 'सूइया' शब्द बना, जो रूपांतरित होकर 'सूई' हो गया।
#भाषा_संशय_शोधन
[भाषा संशय-शोधन ]
********
★ इन दोनों शब्दों को लेकर कई स्थापित लेखकों में भी स्पष्टता का अभाव दिखता है, जबकि सहजता से इनसे संबंधित अशुद्धियों से बचा जा सकता है। आइए, देखते हैं–
★ 'यह' एकवचन है। यह संस्कृत के 'इदम्' तथा अँग्रेज़ी के 'This' के अर्थ का बोधक है। 'यह' का बहुवचन है ‘ये’। 'ये' अँग्रेज़ी के 'These' का बोधक है। स्पष्टता के अभाव में लोग एक की जगह दूसरे का प्रयोग करते हैं, जैसे– “मैं ये कहना चाहता हूँ” ग़लत है। सही है– “मैं यह कहना चाहता हूँ”।
★ “इस उत्पाद की ये विशेषता है कि…” ग़लत प्रयोग है। “ इस उत्पाद की यह विशेषता है” सही प्रयोग है।
★ एकवचन आदरसूचक के लिए भी 'ये' का प्रयोग होता है, यथा– "ये मेरे पिताजी हैं। ये एक बड़े हिंदी प्रेमी हैं।" यहाँ 'ये' एकवचन आदरसूचक रूप में है; परंतु कोई कहे “उसकी ये आदत है कि वह …” , तो यह ग़लत प्रयोग होगा। 'यह' होगा, 'ये' नहीं।
★निष्कर्षतः,‘यह’ की जगह ‘ये’ और ‘ये’ की जगह ‘यह’ लिखना असाधु प्रयोग है।
★विशेष : 'सूचक' शब्द 'सूचना देने वाले' के अर्थ में प्रयुक्त होता है। ऐसे, 'सूचना' शब्द की व्युत्पत्ति बहुत ही रोचक है। संस्कृत की 'सूच्' धातु बहुलार्थक है। इसमें बताने, निर्देशित करने का बोध है, तो चुभोने, कोंचने अथवा बींधने का भी। ऐसे, कुछ बताने के लिए बगल में बैठे व्यक्ति को कभी-कभी हम कोंचते हैं अथवा उँगलियाँ चुभाते हैं। जानना चाहिए कि सूचना देने में भी यही भाव है और इसलिए सूच्, सूच:, सूचनम् से 'सूचना' शब्द की निर्मिति है। 'सूची' में भी यही भाव झाँक रहा है। 'सूचिका' अथवा 'सूचि' तो वह सूई ही है, जो चुभती है। भाषावैज्ञानिक दृष्टि से देखें, तो 'सूचिका' शब्द से पहले 'सूइया' शब्द बना, जो रूपांतरित होकर 'सूई' हो गया।
#भाषा_संशय_शोधन
द्रष्टव्य :– ‘दृश्’ धातु में ‘तव्य’ प्रत्यय जुड़ने से ‘द्रष्टव्य’ शब्द बनता है; जिसका अर्थ है– ‘देखने योग्य’। भ्रमवशात्, लोग इसे ‘दृष्टव्य’ लिख देते हैं, जो नितांत अनुचित है।
इस तरह के शब्द शोधन आपको वर्तनी में काफी सहयोग देंगे
अच्छी हिंदी
['उम्र, आयु और अवस्था में अंतर']
★★★★★★★★★★★★★★
तीनों शब्दों में अंतर स्पष्ट हो, उससे पूर्व एक वाक्य पर विचार करें : “वह 60 साल की अवस्था में मर गया।” क्या यह वाक्य सही है?
#जी, नहीं । यह व्याकरणिक रुप से और ‘शब्द-मीमांसा’ की दृष्टि से ग़लत है। सही वाक्य होगा– “वह 60 साल की आयु में मर गया।”
#इस भूमिका के बाद आइए इन शब्दों के अर्थ पर विचार करते हैं–
# सबसे पहले आयु : 'जीवन-काल' को आयु कहते हैं। इसका अर्थ हुआ– जन्म के समय से लेकर मृत्यु के समय तक के बीच के अंतराल को ‘आयु’ कहते हैं। इसे आप जीवन-काल समझें!
# दीर्घ आयु/आयुष/आयुष्य की कामना के लिए प्राचीन काल से ही “दीर्घायु भव !” अथवा “आयुष्मान/ आयुष्मती भव !” का आशीष दिया जाता है। स्पष्ट है कि 'आयु' पूरे जीवन काल के लिए प्रयुक्त होता है। इसीलिए एक और आशीष है - “चिरंजीवी भव !”
# अवस्था : अवस्था का शाब्दिक अर्थ हालत या दशा है। लड़कपन, जवानी, अधेड़ावस्था और बुढ़ापा इसके उदाहरण हैं। ग़ौर करें कि ‘अधेड़ावस्था’ में अवस्था शब्द तो समाया हुआ ही है।
# उम्र का अर्थ है : जन्म से लेकर वर्तमान तक का समय; जबकि हमने देखा कि आयु जन्म से मृत्यु तक का समय होता है। यह अरबी मूल का है और फ़ारसी होते हुए हिंदी में प्रयुक्त होने लगा है। अगर कोई कहता है कि सोहन की उम्र 40 साल है, तो यह दर्शाता है कि सोहन की मृत्यु अभी नहीं हुई है। यहाँ अगर कहा जाए कि सोहन की आयु 40 वर्ष है, तो इसका अर्थ होगा कि वह 40 वर्ष बाद मर जाएगा।
# अगला शब्द है वय : ‘वय’ शब्द संस्कृत के ‘वयस’ से बना है जिसका अर्थ है– उम्र अथवा अवस्था (लेकिन आयु नहीं )। ‘वय’ शब्द का दूसरा अर्थ यौवन भी होता है ।
#संस्कृत में ‘वयन’ का अर्थ है ‘बुनना’ या ‘बुनने का कार्य’।
# आपके शरीर के अंदर भी मांसपेशियों का जाल, कोशिकाओं का जाल बुना हुआ है। जब यह कार्य अपने चरम पर होता है तो आप परिपक्व हो जाते हैं और उसके लिए शब्द है -’वयस्क होना’ । इस समय आपके अन्तरवयव( भीतर के अवयव) सबसे मजबूत होते हैं।
# वयस्कता को परिपक्वता कहते हैं। बचपन और यौवन के बीच के काल को ‘वयःसंधि’ कहते हैं। किशोर वय का अर्थ है- teen age
# ‘पन’ प्रत्यय लगाकर भी अवस्था का बोध होता है, जैसे– बालकपन, लड़कपन, अधेड़पन , किशोरपन, बचपन।
#भाषा_संशय_शोधन
['उम्र, आयु और अवस्था में अंतर']
★★★★★★★★★★★★★★
तीनों शब्दों में अंतर स्पष्ट हो, उससे पूर्व एक वाक्य पर विचार करें : “वह 60 साल की अवस्था में मर गया।” क्या यह वाक्य सही है?
#जी, नहीं । यह व्याकरणिक रुप से और ‘शब्द-मीमांसा’ की दृष्टि से ग़लत है। सही वाक्य होगा– “वह 60 साल की आयु में मर गया।”
#इस भूमिका के बाद आइए इन शब्दों के अर्थ पर विचार करते हैं–
# सबसे पहले आयु : 'जीवन-काल' को आयु कहते हैं। इसका अर्थ हुआ– जन्म के समय से लेकर मृत्यु के समय तक के बीच के अंतराल को ‘आयु’ कहते हैं। इसे आप जीवन-काल समझें!
# दीर्घ आयु/आयुष/आयुष्य की कामना के लिए प्राचीन काल से ही “दीर्घायु भव !” अथवा “आयुष्मान/ आयुष्मती भव !” का आशीष दिया जाता है। स्पष्ट है कि 'आयु' पूरे जीवन काल के लिए प्रयुक्त होता है। इसीलिए एक और आशीष है - “चिरंजीवी भव !”
# अवस्था : अवस्था का शाब्दिक अर्थ हालत या दशा है। लड़कपन, जवानी, अधेड़ावस्था और बुढ़ापा इसके उदाहरण हैं। ग़ौर करें कि ‘अधेड़ावस्था’ में अवस्था शब्द तो समाया हुआ ही है।
# उम्र का अर्थ है : जन्म से लेकर वर्तमान तक का समय; जबकि हमने देखा कि आयु जन्म से मृत्यु तक का समय होता है। यह अरबी मूल का है और फ़ारसी होते हुए हिंदी में प्रयुक्त होने लगा है। अगर कोई कहता है कि सोहन की उम्र 40 साल है, तो यह दर्शाता है कि सोहन की मृत्यु अभी नहीं हुई है। यहाँ अगर कहा जाए कि सोहन की आयु 40 वर्ष है, तो इसका अर्थ होगा कि वह 40 वर्ष बाद मर जाएगा।
# अगला शब्द है वय : ‘वय’ शब्द संस्कृत के ‘वयस’ से बना है जिसका अर्थ है– उम्र अथवा अवस्था (लेकिन आयु नहीं )। ‘वय’ शब्द का दूसरा अर्थ यौवन भी होता है ।
#संस्कृत में ‘वयन’ का अर्थ है ‘बुनना’ या ‘बुनने का कार्य’।
# आपके शरीर के अंदर भी मांसपेशियों का जाल, कोशिकाओं का जाल बुना हुआ है। जब यह कार्य अपने चरम पर होता है तो आप परिपक्व हो जाते हैं और उसके लिए शब्द है -’वयस्क होना’ । इस समय आपके अन्तरवयव( भीतर के अवयव) सबसे मजबूत होते हैं।
# वयस्कता को परिपक्वता कहते हैं। बचपन और यौवन के बीच के काल को ‘वयःसंधि’ कहते हैं। किशोर वय का अर्थ है- teen age
# ‘पन’ प्रत्यय लगाकर भी अवस्था का बोध होता है, जैसे– बालकपन, लड़कपन, अधेड़पन , किशोरपन, बचपन।
#भाषा_संशय_शोधन
20_Practice_Set_Answer_Key_by_GKsarkari.com 04.pdf
1.5 MB
20_Practice_Set_Answer_Key_by_GKsarkari.com 04.pdf
20_Practice_Set_Answer_Key_by_GKsarkari.com 05.pdf
1.3 MB
20_Practice_Set_Answer_Key_by_GKsarkari.com 05.pdf
30 April 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ Every year ' International Dance Day' is celebrated on 29 April.
प्रत्येक वर्ष 29 अप्रैल को ‘अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस’मनाया जाता है।
➼ 'Arun Alagappan' has taken over as the Executive Chairman of Coromandel International Limited.
‘अरुण अलगप्पन’ ने कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया है।
➼ SCO Defense Ministers' meeting has been held in 'Kazakhstan' .
‘कजाकिस्तान’ में SCO रक्षा मंत्रियों की बैठक आयोजित की गई है।
➼ India and 'Cambodia' have signed HR Development MoU.
भारत और ‘कंबोडिया’ ने HR विकास समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है।
➼ Iraq 's parliament has passed a bill criminalizing homosexual relations.
‘इराक’ की संसद ने समलैंगिक संबंध को अपराध घोषित करने वाला विधेयक पारित किया है।
➼ 'Harshit Kumar' has won the gold medal in the 21st Under-20 Asian Athletics Championship.
‘हर्षित कुमार’ ने 21वीं अंडर-20 एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है।
➼ The National Institute of Public Finance and Policy (NIPFP) has estimated India's GDP growth rate at '7.1%' in the financial year 2024-2025.
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक फाइनेंस एंड पॉलिसी (NIPFP) ने वित्त वर्ष 2024-2025 में भारत की GDP वृद्धि दर ‘7.1%’ रहने का अनुमान लगाया है।
➼ America has included 'India' in its priority monitoring list for IP security .
आईपी सुरक्षा के लिए अमेरिका ने ‘भारत’ को अपनी प्राथमिक निगरानी सूची में शामिल किया है।
➼ Former South African batsman 'Gary Kirsten' has become the coach of Pakistan's ODI and T20 team.
साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज ‘गैरी कर्स्टन’पाकिस्तान की वनडे और T20 टीम के कोच बने है।
➼ An important two-day 'Mineral Summit' will be organized by the Ministry of Mines.
खान मंत्रालय द्वारा दो दिवसीय महत्वपूर्ण ‘खनिज शिखर सम्मेलन’ का आयोजन किया जाएगा।
➼ 'Indian Air Force' embarks on digital transformation with DigiLocker integration.
‘भारतीय वायु सेना’ ने डिजिलॉकर एकीकरण के साथ डिजिटल परिवर्तन की शुरुआत की है।
➼ A conference on 'Challenges and Prospective Solutions in Inland Waterways and Shipbuilding' has been organized in Kochi city of Kerala .
केरल के कोच्चि शहर में ‘चैलेंजेस एंड प्रॉस्पेक्टिव सॉल्यूशंस इन इनलैंड वाटरवेज एंड शिपबिल्डिंग’ पर सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
➼ Every year ' International Dance Day' is celebrated on 29 April.
प्रत्येक वर्ष 29 अप्रैल को ‘अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस’मनाया जाता है।
➼ 'Arun Alagappan' has taken over as the Executive Chairman of Coromandel International Limited.
‘अरुण अलगप्पन’ ने कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया है।
➼ SCO Defense Ministers' meeting has been held in 'Kazakhstan' .
‘कजाकिस्तान’ में SCO रक्षा मंत्रियों की बैठक आयोजित की गई है।
➼ India and 'Cambodia' have signed HR Development MoU.
भारत और ‘कंबोडिया’ ने HR विकास समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है।
➼ Iraq 's parliament has passed a bill criminalizing homosexual relations.
‘इराक’ की संसद ने समलैंगिक संबंध को अपराध घोषित करने वाला विधेयक पारित किया है।
➼ 'Harshit Kumar' has won the gold medal in the 21st Under-20 Asian Athletics Championship.
‘हर्षित कुमार’ ने 21वीं अंडर-20 एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है।
➼ The National Institute of Public Finance and Policy (NIPFP) has estimated India's GDP growth rate at '7.1%' in the financial year 2024-2025.
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक फाइनेंस एंड पॉलिसी (NIPFP) ने वित्त वर्ष 2024-2025 में भारत की GDP वृद्धि दर ‘7.1%’ रहने का अनुमान लगाया है।
➼ America has included 'India' in its priority monitoring list for IP security .
आईपी सुरक्षा के लिए अमेरिका ने ‘भारत’ को अपनी प्राथमिक निगरानी सूची में शामिल किया है।
➼ Former South African batsman 'Gary Kirsten' has become the coach of Pakistan's ODI and T20 team.
साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज ‘गैरी कर्स्टन’पाकिस्तान की वनडे और T20 टीम के कोच बने है।
➼ An important two-day 'Mineral Summit' will be organized by the Ministry of Mines.
खान मंत्रालय द्वारा दो दिवसीय महत्वपूर्ण ‘खनिज शिखर सम्मेलन’ का आयोजन किया जाएगा।
➼ 'Indian Air Force' embarks on digital transformation with DigiLocker integration.
‘भारतीय वायु सेना’ ने डिजिलॉकर एकीकरण के साथ डिजिटल परिवर्तन की शुरुआत की है।
➼ A conference on 'Challenges and Prospective Solutions in Inland Waterways and Shipbuilding' has been organized in Kochi city of Kerala .
केरल के कोच्चि शहर में ‘चैलेंजेस एंड प्रॉस्पेक्टिव सॉल्यूशंस इन इनलैंड वाटरवेज एंड शिपबिल्डिंग’ पर सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
DOC-20240430-WA0013.
77.7 MB
DOC-20240430-WA0013.
20_Practice_Set_Answer_Key_by_GKsarkari.com 06.pdf
1.4 MB
20_Practice_Set_Answer_Key_by_GKsarkari.com 06.pdf
20_Practice_Set_Answer_Key_by_GKsarkari.com 07.pdf
1.4 MB
20_Practice_Set_Answer_Key_by_GKsarkari.com 07.pdf
20_Practice_Set_Answer_Key_by_GKsarkari.com 08.pdf
1.2 MB
20_Practice_Set_Answer_Key_by_GKsarkari.com 08.pdf
DOC-20240503-WA0000.
553.7 KB
Document from Khimesh Kuraie
YCT_2024_25_RRB_RPF_SI_उपनिरीक्षक_SOLVED_PAPER.pdf
21 MB
Document from Khimesh Kuraie
YCT 2024-25 RRB RPF , RPSF CONSTABLE SOLVED PAPERS .pdf
31.7 MB
Document from Khimesh Kuraie
01 May 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ 'Deepak Punia' will captain the Indian team in the Asian Division 1 Rugby Championship.
‘दीपक पुनिया’ एशियाई डिविजन 1 रगबी चैंपियनशिप में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे।
➼ Pakistan's Foreign Minister 'Ishaq Dar' has been appointed as the new Deputy Prime Minister of the country.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ‘इशाक डार’ (Ishaq Dar) को देश का नया उप प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है।
➼ India has won the ' gold medal' in the men's recurve event in the Archery World Cup.
भारत ने तीरदाजी विश्वकप में पुरुषों की रिकर्व स्पर्धा में ‘स्वर्ण पदक’ जीता है।
➼ For the first time in Tripura, Bru migrants have voted in the Lok Sabha elections.
‘त्रिपुरा’ में पहली बार ब्रू प्रवासियों ने लोकसभा चुनाव में मतदान किया है।
➼ 'Alejandra Marisa Rodriguez' has won the title of 'Miss Universe Buenos Aires 2024'.
‘एलेजांद्रा मारिसा रोड्रिग्ज’ ने ‘मिस यूनिवर्स ब्यूनस आयर्स 2024’ का खिताब अपने नाम किया है।
➼ Famous Bollywood actress ' Hema Malini'has been honored with 'Pandit Lachchu Maharaj Award'.
मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री ‘हेमा मालिनी’ को ‘पंडित लच्छू महाराज पुरस्कार’ (Lachchu Maharaj Award) से सम्मानित किया गया है।
➼ Senior IRS officer 'Rashmita Jha' has been appointed CVO of NTPC.
वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी ‘रश्मिता झा’ को NTPC का CVO नियुक्त किया गया है।
➼ The book 'The Winner Mindset' written by former Australian all-rounder 'Shane Watson' has been released.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ‘शेन वाटसन’ द्वारा लिखित पुस्तक ‘द विनर माइंडसेट’ का विमोचन किया गया है।
➼ 'Sarvadanand Baranwal' has been appointed as the new director of the Department of Land Resources.
‘सर्वदानंद बरनवाल’ को भूमि संसाधन विभाग के नए निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
➼ 'IIT Guwahati' has developed innovative 3D printed dummy ballot unit.
‘IIT गुवाहाटी’ ने इनोवेटिव 3डी प्रिंटेड डमी बैलेट यूनिट विकसित किया है।
➼ Ministry of Mines has signed MoU with ' Shakti Sustainable Energy Foundation'to provide knowledge based cooperation in the field of critical minerals .
खान मंत्रालय ने महत्वपूर्ण खनिजों के क्षेत्र में ज्ञान आधारित सहयोग प्रदान करने के लिए ‘शक्ति सस्टेनेबल एनर्जी फाउंडेशन’ के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है।
➼ Nepal's BLC Group and India's ' Yotta Data Services Private Limited' have signed an agreement to set up a data center in Nepal.
नेपाल के बीएलसी ग्रुप और भारत के ‘योत्ता डाटा सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड’ ने नेपाल में डाटा सेंटर स्थापित करने के लिए समझौता किया है।
➼ 'Deepak Punia' will captain the Indian team in the Asian Division 1 Rugby Championship.
‘दीपक पुनिया’ एशियाई डिविजन 1 रगबी चैंपियनशिप में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे।
➼ Pakistan's Foreign Minister 'Ishaq Dar' has been appointed as the new Deputy Prime Minister of the country.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ‘इशाक डार’ (Ishaq Dar) को देश का नया उप प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है।
➼ India has won the ' gold medal' in the men's recurve event in the Archery World Cup.
भारत ने तीरदाजी विश्वकप में पुरुषों की रिकर्व स्पर्धा में ‘स्वर्ण पदक’ जीता है।
➼ For the first time in Tripura, Bru migrants have voted in the Lok Sabha elections.
‘त्रिपुरा’ में पहली बार ब्रू प्रवासियों ने लोकसभा चुनाव में मतदान किया है।
➼ 'Alejandra Marisa Rodriguez' has won the title of 'Miss Universe Buenos Aires 2024'.
‘एलेजांद्रा मारिसा रोड्रिग्ज’ ने ‘मिस यूनिवर्स ब्यूनस आयर्स 2024’ का खिताब अपने नाम किया है।
➼ Famous Bollywood actress ' Hema Malini'has been honored with 'Pandit Lachchu Maharaj Award'.
मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री ‘हेमा मालिनी’ को ‘पंडित लच्छू महाराज पुरस्कार’ (Lachchu Maharaj Award) से सम्मानित किया गया है।
➼ Senior IRS officer 'Rashmita Jha' has been appointed CVO of NTPC.
वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी ‘रश्मिता झा’ को NTPC का CVO नियुक्त किया गया है।
➼ The book 'The Winner Mindset' written by former Australian all-rounder 'Shane Watson' has been released.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ‘शेन वाटसन’ द्वारा लिखित पुस्तक ‘द विनर माइंडसेट’ का विमोचन किया गया है।
➼ 'Sarvadanand Baranwal' has been appointed as the new director of the Department of Land Resources.
‘सर्वदानंद बरनवाल’ को भूमि संसाधन विभाग के नए निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
➼ 'IIT Guwahati' has developed innovative 3D printed dummy ballot unit.
‘IIT गुवाहाटी’ ने इनोवेटिव 3डी प्रिंटेड डमी बैलेट यूनिट विकसित किया है।
➼ Ministry of Mines has signed MoU with ' Shakti Sustainable Energy Foundation'to provide knowledge based cooperation in the field of critical minerals .
खान मंत्रालय ने महत्वपूर्ण खनिजों के क्षेत्र में ज्ञान आधारित सहयोग प्रदान करने के लिए ‘शक्ति सस्टेनेबल एनर्जी फाउंडेशन’ के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है।
➼ Nepal's BLC Group and India's ' Yotta Data Services Private Limited' have signed an agreement to set up a data center in Nepal.
नेपाल के बीएलसी ग्रुप और भारत के ‘योत्ता डाटा सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड’ ने नेपाल में डाटा सेंटर स्थापित करने के लिए समझौता किया है।
03 May 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ Every year on 2 May, 'World Tuna Day' is celebrated globally .
हर वर्ष 2 मई को विश्व स्तर पर ‘विश्व टूना दिवस’ मनाया जाता है।
➼ According to IQAir, 'Kathmandu' has been found to be the most polluted city in the world.
IQAir के अनुसार, ‘काठमांडू’ दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर पाया गया है।
➼ The Indian Navy has successfully test-fired the ' Supersonic Missile-Assisted Release of Torpedo' (SMART) system off the coast of Odisha.
भारतीय नौसेना ने ओड़िशा के तट पर ‘सुपरसोनिक मिसाइल-असिस्टेड रिलीज ऑफ टॉरपीडो’ (SMART) सिस्टम का सफल परीक्षण किया है।
➼ Air Marshal ' Nagesh Kapoor' has assumed charge as Air Officer Commanding-in-Chief (AOC-in-C), Training Command.
एयर मार्शल ‘नागेश कपूर’ ने प्रशिक्षण कमान में एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (एओसी-इन-सी) का पदभार ग्रहण किया है।
➼ 'India' has won the men's and women's doubles title in the Asian Carrom Championship.
‘भारत’ ने एशियाई कैरम चैंपियनशिप में पुरुष और महिला युगल का खिताब जीता है।
➼ Indian edtech startup 'Emeritus' has topped TIME's global rankings.
भारतीय एडटेक स्टार्टअप ‘एमेरिटस’ ने टाइम की वैश्विक रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है।
➼ Vice Admiral 'Krishna Swaminathan' has been appointed as the Vice Chief of the Indian Navy.
वाइस एडमिरल ‘कृष्णा स्वामीनाथन’ को भारतीय नौसेना का वाइस चीफ नियुक्त किया गया है।
➼ Senior Indian Information Service officer 'Moushmi Chakraborty' has assumed the charge of Director General of All India Radio News.
भारतीय सूचना सेवा की वरिष्ठ अधिकारी ‘मौसमी चक्रवर्ती’ ने आकाशवाणी समाचार के महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया है।
➼ Justice (Retd) 'Dinesh Kumar' has been appointed as the Presiding Officer of the 'Securities Appellate Tribunal' (SAT).
न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) ‘दिनेश कुमार’ को ‘प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण’ (SAT) के पीठासीन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।
➼ Sri Lanka has lifted the ban on import of trucks and heavy vehicles.
‘श्रीलंका’ ने ट्रकों और भारी वाहनों के आयात पर प्रतिबंध हटाया है।
➼ 'Of. V Kamath has been awarded an honorary doctorate by the Manipal Academy of Higher Education (MAHE).
‘के. वी कामथ’ को मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (MAHE) ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है।
➼ The foundation day of the states 'Maharashtra' and 'Gujarat' is celebrated every year on 01 May .
प्रत्येक वर्ष 01 मई को ‘महाराष्ट्र’ और ‘गुजरात’ राज्य का स्थापना दिवस मनाया जाता है।
➼ Every year on 2 May, 'World Tuna Day' is celebrated globally .
हर वर्ष 2 मई को विश्व स्तर पर ‘विश्व टूना दिवस’ मनाया जाता है।
➼ According to IQAir, 'Kathmandu' has been found to be the most polluted city in the world.
IQAir के अनुसार, ‘काठमांडू’ दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर पाया गया है।
➼ The Indian Navy has successfully test-fired the ' Supersonic Missile-Assisted Release of Torpedo' (SMART) system off the coast of Odisha.
भारतीय नौसेना ने ओड़िशा के तट पर ‘सुपरसोनिक मिसाइल-असिस्टेड रिलीज ऑफ टॉरपीडो’ (SMART) सिस्टम का सफल परीक्षण किया है।
➼ Air Marshal ' Nagesh Kapoor' has assumed charge as Air Officer Commanding-in-Chief (AOC-in-C), Training Command.
एयर मार्शल ‘नागेश कपूर’ ने प्रशिक्षण कमान में एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (एओसी-इन-सी) का पदभार ग्रहण किया है।
➼ 'India' has won the men's and women's doubles title in the Asian Carrom Championship.
‘भारत’ ने एशियाई कैरम चैंपियनशिप में पुरुष और महिला युगल का खिताब जीता है।
➼ Indian edtech startup 'Emeritus' has topped TIME's global rankings.
भारतीय एडटेक स्टार्टअप ‘एमेरिटस’ ने टाइम की वैश्विक रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है।
➼ Vice Admiral 'Krishna Swaminathan' has been appointed as the Vice Chief of the Indian Navy.
वाइस एडमिरल ‘कृष्णा स्वामीनाथन’ को भारतीय नौसेना का वाइस चीफ नियुक्त किया गया है।
➼ Senior Indian Information Service officer 'Moushmi Chakraborty' has assumed the charge of Director General of All India Radio News.
भारतीय सूचना सेवा की वरिष्ठ अधिकारी ‘मौसमी चक्रवर्ती’ ने आकाशवाणी समाचार के महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया है।
➼ Justice (Retd) 'Dinesh Kumar' has been appointed as the Presiding Officer of the 'Securities Appellate Tribunal' (SAT).
न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) ‘दिनेश कुमार’ को ‘प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण’ (SAT) के पीठासीन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।
➼ Sri Lanka has lifted the ban on import of trucks and heavy vehicles.
‘श्रीलंका’ ने ट्रकों और भारी वाहनों के आयात पर प्रतिबंध हटाया है।
➼ 'Of. V Kamath has been awarded an honorary doctorate by the Manipal Academy of Higher Education (MAHE).
‘के. वी कामथ’ को मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (MAHE) ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है।
➼ The foundation day of the states 'Maharashtra' and 'Gujarat' is celebrated every year on 01 May .
प्रत्येक वर्ष 01 मई को ‘महाराष्ट्र’ और ‘गुजरात’ राज्य का स्थापना दिवस मनाया जाता है।