The Aim Classes( Competitive Exams) Vyapam, MPPSC,SSC, Daily Quiz, current affairs,
3.33K subscribers
558 photos
8 videos
126 files
449 links
Visit Our Website -

www.theaimclasses.com

General knowledge, #Importantfacts, #PDFNotes,#Gk for All Exams #Quizs , Important #Currentaffairs and many other things are available here.
Target :
#MPPSC
#UPPSC
#MPSI
#VYAPAM
#SSC
#DailyGkQuiz
#Mppscmains
Download Telegram
https://www.theaimclasses.com/2021/10/madhya-pradesh-ke-pramukh-sangeetkar.html

• ग्वालियर किले पर कल तानसेन उत्सव के दौरान 1200 से अधिक तबला वादकों ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया ।

• मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव ने 25 दिसंबर को तबला दिवस के रूप में मानने की घोषणा भी
की ।

• आपको बता दें कि 99th तानसेन संगीत समारोह का आयोजन ग्वालियर में किया जा रहा है ।

Joinus @theaimclasses
👍2
• निबंध या पेपर 6 की तैयारी के लिए आप हमारे इस चैनल से जुड़ सकते हैं ।

• जहां हम आपको महत्त्वपूर्ण समसामयिक विषयों तथा निबंध की दृष्टि से जरूरी विषयों से संबंधित आर्टिकल्स उपलब्ध करवाते हैं।

Join @hindi_articals
विषय: मानव के विरुद्ध एंटी मानव ( आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस )

ज्वाइन us @hindi_articals

Credit - jansatta
2👍2
Advt__State_Forest_Service_Examination_2024_Dated_30_12_2023.pdf
352.9 KB
MPPSC 2024 नोटिफिकेशन OUT

                 कुल पद - 60

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथि -
           19 जनवरी 2024

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि -
           18 फरवरी 2024

प्रवेश पत्र उपलब्धता तिथि -
            20 अप्रैल 2024

❤️परीक्षा तिथि - 28 अप्रैल 2024❤️


Advt__State_Forest_Service_Examination_2024_Dated_30_12_2023.pdf
👍4😢1
2023-12-30-Ex-396.pdf
6.7 MB
✍️ ऑफिसियल लिस्ट मध्यप्रदेश के मंत्री और उनके मंत्रालय
Big Breaking 🔥

◾️UPPCS 2024 का संक्षिप्त विज्ञापन जारी

पदों की संख्या 👉220

▪️फॉर्म भरने की तिथि 👉1 जनवरी से 29 जनवरी
सभी मित्रों को नव वर्ष की अनंत शुभकामनाएं! 🎉
👍1
*डॉ. अरविंद पनगढ़िया की अध्यक्षता में 16वें वित्त आयोग का हुआ गठन*

भारत सरकार ने, भारत के राष्ट्रपति की मंजूरी से, संविधान के अनुच्छेद 280(1) के अनुसरण में नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष और कोलंबिया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. अरविंद पनगढ़िया की अध्यक्षता में 16वें वित्त आयोग का गठन किया है।

वहीं श्री ऋत्विक रंजनम पांडे को आयोग का सचिव नियुक्त किया गया है। डॉ. अरविंद पनगढ़िया ने 2015 से 2017 तक नीति आयोग के पहले उपाध्यक्ष के रूप में कार्य किया था।

सोलहवें वित्त आयोग जो अप्रैल 2026 से शुरू होने वाली पांच साल की अवधि के लिए केंद्र और राज्यों के बीच कर राजस्व साझा करने के फॉर्मूले की सिफारिश करेगा।

इससे पहले श्री एन.के. सिंह की अध्यक्षता में 15वें वित्त आयोग का गठन किया गया जिसका कार्यकाल 2020-25 तक था। प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष के.सी. नियोगी थे।
👍81
Madhya Pradesh GK facts for MPPSC Pre and other exams

Join us @theaimclasses @pratiyogtamitra
🛰 ब्लैक होल मिशन लॉन्च करने वाला भारत दूसरा देश

📌 नए वर्ष के पहले दिन ही इसरो ने एक्स-रे पोलरीमीटर उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया है
📌 इसे पीएसएलवी-C58 रॉकेट की सहायता से लांच किया गया
📌 इस मिशन का जीवनकाल 5 वर्ष है
📌 इसरो के पूर्व अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने ब्लैक होल के अध्ययन के लिए मिशन लॉन्च किया है
👍4