The Aim Classes( Competitive Exams) Vyapam, MPPSC,SSC, Daily Quiz, current affairs,
3.33K subscribers
558 photos
8 videos
126 files
449 links
Visit Our Website -

www.theaimclasses.com

General knowledge, #Importantfacts, #PDFNotes,#Gk for All Exams #Quizs , Important #Currentaffairs and many other things are available here.
Target :
#MPPSC
#UPPSC
#MPSI
#VYAPAM
#SSC
#DailyGkQuiz
#Mppscmains
Download Telegram
_*☑️ Science Special Question*_

1. विधुत धारा का मात्रक ?
-- एम्पियर       

2. कोण का मात्रक ?
-- रेडियन    

3. ठोस कोण का मात्रक ?
-- स्टे रेडियन     

4. दाब का मात्रक ?
- पास्कल

5. ताप का मात्रक ?
- केल्विन
  
  
6. कार्य और ऊर्जा का मात्रक ?
- जूल

7. शक्ति का मात्रक ?
-- वाट          

8. प्रतिरोध का मात्रक ?
-- ओम   

9. प्रेरक का मात्रक ?
-- हेनरी

10. बल का मात्रक ?
-- न्यूटान         

11. आवेश का मात्रक ?
- कूलाॅम        

12. आवृत्ति का मात्रक ?
-- हर्ट्ज         

13. तरंगदैध्र्य का मात्रक ?
-- ऐग्स्ट्राम

14. विभवान्तर का मात्रक ?
-- वोल्ट

 
15. ज्योति तीव्रता का मात्रक ?
- कैन्डला      

16. ज्योति फ्लक्स का मात्रक ?
- ल्यूमेन
      
17. चुम्बकीय फ्लक्स का मात्रक ?
-- वेबर          

18. लम्बाई का मात्रक ?
-- मीटर    

19. समय का मात्रक ?
-- सेकंड       

20. द्रव्यमान का मात्रक ?
-- किलोग्राम    

21. चाल का मात्रक क्या है ?
-- मीटर प्रति सेकंड
 
22.लेंस की क्षमता का मात्रक ?
--  डायोप्टर


━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
👍2
General Science - Chemistry GK In Hindi MCQ रसायन विज्ञान


1. जीवाणुओं को नष्ट करने के लिए निम्नलिखित में से किस गैस का प्रयोग किया जाता है?
[A] क्लोरीन
[B] ऑक्सीजन
[C] हाइड्रोजन
[D] नियॉन

Correct Answer: A [क्लोरीन]

2. कहाँ काम करने वाले व्यक्तियों को ब्लैक लंग रोग हो जाता है?
[A] विद्युत्-लेपन उद्योग
[B] कार्बनिक विलायक उद्योग
[C] पेंट विनिर्माण उद्योग
[D] कोयला खान

Correct Answer: D [कोयला खान]

3. निम्निलिखित में से ऑक्सीजन मिश्रित वह निष्क्रिय गैस कौनसी है जो अवरोधित श्वसन से पीड़ित रोगियों को दी जाती है?
[A] हीलियम
[B] क्रिप्टॉन
[C] रेडॉन
[D] ऑर्गन

Correct Answer: A [हीलियम]

4. अम्ल वर्षा वनस्पति को नष्ट कर देती है, क्योंकि उसमें?
[A] नाइट्रिक अम्ल होता है
[B] ओजोन होती है
[C] कार्बन मोनोक्साइड होती है
[D] सल्फ्यूरिक अम्ल होता है

Correct Answer: D [सल्फ्यूरिक अम्ल होता है]

5. ऐरोसॉल का उदाहरण है?
[A] दूध
[B] नदी का जल
[C] धुआँ
[D] रुधिर

Correct Answer: C [धुआँ]

6. धूम कुहरा मौजूद आँख में जलन पैदा करने वाला एक शक्तिशाली द्रव्य है?
[A] नाइट्रिक ऑक्साइड
[B] सल्फर डाइऑक्साइड
[C] परॉक्सि एसिटिल नाइट्रेट
[D] कार्बन डाइऑक्साइड

Correct Answer: C [परॉक्सि एसिटिल नाइट्रेट]

7. वायुमण्डल में कौनसी गैस, पराबैंगनी किरणों का अवशोषण कर लेती है?
[A] ओजोन
[B] मीथेन
[C] नाइट्रोजन
[D] हीलियम

Correct Answer: A [ओजोन]

8. कृत्रिम वर्षा या मेघ बीजन के लिए प्राय: प्रयोग किए जाने वाल रासायनिक द्रव्य है?
[A] सिल्वर आयोडाइड
[B] सोडियम क्लोराइड
[C] सूखी बर्फ
[D] उपर्युक्त सभी

Correct Answer: D [उपर्युक्त सभी]

9. हरे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए प्रयुक्त गैस है?
[A] एथिलीन
[B] एसिटिलीन
[C] इथेन
[D] मीथेन

Correct Answer: A [एथिलीन]

10. निम्नलिखित में से कौनसा पीड़कनाशी ओजोन का ह्रास करता है?
[A] डी. डी. टी.
[B] बेन्जीन
[C] मेथिल ब्रोमाइट
[D] एथिलीन ओजोननाइड

Correct Answer: C [मेथिल ब्रोमाइट]
👍1🔥1🥰1
किस सिक्ख गुरु ने विद्रोही राजकुमार खुसरो की सहायता धन एवं आशीर्वाद से की थी?
Anonymous Quiz
10%
गुरु हरगोविन्द ने
32%
गुरु गोविन्द सिंह ने
45%
गुरु अर्जुनदेव ने
12%
गुरु तेगबहादुर ने
👎2
भारत में उपराष्ट्रपति के निर्वाचन सम्बन्धी विवाद का निर्णय करता है-
Anonymous Quiz
19%
राष्ट्रपति
30%
निर्वाचन आयोग
45%
सर्वोच्च न्यायालय
6%
संसद
👍1
पृथ्वी अपने अक्ष पर कितने डिग्री झुकी हुई है?
Anonymous Quiz
5%
20.4°
82%
23.5°
8%
27.5°
5%
21.2°
👍1🥰1
अरावली श्रेणी या किस राज्य में स्थित है ?
Anonymous Quiz
76%
राजस्थान
12%
आंध्र प्रदेश
3%
उड़ीसा
9%
हिमाचल प्रदेश
👍2😁21
Test Admit Card -Police Constable Recruitment Test - 2023 जारी कर दिए गए है।
👍41
वैकेया नायडू व्यक्तिगत क्रम के अनुसार देश के कौनसे उपराष्ट्रपति हैं?
Anonymous Quiz
11%
बारहवें उपराष्ट्रपति
41%
चौदहवां उपराष्ट्रपति
27%
तेरहवां उपराष्ट्रपति
21%
15वें उपराष्ट्रपति
👍3
एक पिता अपने पुत्र से कहता है , "मेरी उम्र तुम्हारी वर्तमान उम्र के बराबर थी, जब तुम पैदा हुए थे "।यदि इस समय पिता की आयु 36 वर्ष है, तो पुत्र की आयु 5 वर्ष पहले कितनी थी?
Anonymous Quiz
27%
13 वर्ष
34%
15 वर्ष
24%
17 वर्ष
15%
20 वर्ष
👍1
सूर्य के सबसे दूर कौन-सा ग्रह है ?
Anonymous Quiz
6%
(A) बुद्ध
38%
(B) प्लूटो
46%
(C) वरुण
10%
(D) वृहस्पति
👍2
मध्य प्रदेश का 53वां जिला मऊगंज
   
• इस जिले का गठन मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता, 1959 (क्रमांक 20 सन 1959) की धारा 13 की उपधारा के तहत हुआ है। इसे लेकर गजट प्रकाशित हो गया है। रीवा जिले की तीन तहसीलें मऊगंज में शामिल हुई हैं। इसमें मऊगंज, हनुमना और नईगढ़ी है। जिला मुख्यालय मऊगंज ही होगा।

• नए जिले के गठन के बाद रीवा में हुजूर, हुजूरनगर, जवा, त्योंधर, रायपुर, कर्चुलियान, गुढ़, सिरमौर, सेमरिया और मनगंवा तहसील हाेगीं।
🔥2
❇️ पंचवर्षीय योजनाओं में प्राथमिकता के प्रमुख क्षेत्र  

▪️ 1 पंचवर्षीय योजना (1951-56) - कृषि की प्राथमिकता।

▪️ 2 पंचवर्षीय योजना (1956-61) - उद्योग क्षेत्र की प्राथमिकता।

▪️ 3 पंचवर्षीय योजना (1961-66) - कृषि और उद्योग।

▪️ 4 पंचवर्षीय योजना (1969-74) - न्याय के साथ गरीबी के विकास को हटाया।

▪️ 5 वीं पंचवर्षीय योजना (1974-79) - गरीबी और आत्म निर्भरता को हटाया।

▪️ 6 पंचवर्षीय योजना (1980-85) - पाँचवीं योजना के रूप में ही जोर दिया।

▪️ 7 वीं पंचवर्षीय योजना (1985-90) - फूड प्रोडक्शन, रोजगार, उत्पादकता

▪️ 8 वीं पंचवर्षीय योजना (1992-97) - रोजगार सृजन, जनसंख्या का नियंत्रण।

▪️ 9 वीं पंचवर्षीय योजना (1997-02) -7 प्रतिशत की विकास दर.

▪️ 10 वीं पंचवर्षीय योजना (2002-07) - स्व रोजगार और संसाधनों का विकास।

▪️ 11 वीं पंचवर्षीय योजना (2007-12) - व्यापक और तेजी से विकास।

▪️ 12 वीं पंचवर्षीय योजना (2012-17) -स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वच्छता (समग्र विकास) का सुधार।
👍5
"समाजशास्त्र सामाजिक संबंधों के स्वरूपों का अध्ययन", यह कथन किसका है?
Anonymous Quiz
21%
गिंसबर्ग
44%
वेबर
25%
सिमेल
10%
दुर्खीम
1👍1
सामाजिक परिवर्तन में 'आर्थिक निर्णायकवाद' की अवधारणा किस विचारक के साथ जुड़ी है?
Anonymous Quiz
36%
एडम स्मिथ
23%
मार्शल
23%
गुन्नार मिर्डल
19%
कार्ल मार्क्स
👍2🔥1
किस व्यक्ति ने भारत का तिरंगा बनाया था?
Anonymous Quiz
5%
महात्मा गाँधी
13%
दामोदर दास
6%
मंगल पाण्डे
76%
पिंगली वेंकैया
🔥2🥰2👍1👏1😁1