The Aim Classes( Competitive Exams) Vyapam, MPPSC,SSC, Daily Quiz, current affairs,
3.34K subscribers
558 photos
8 videos
126 files
449 links
Visit Our Website -

www.theaimclasses.com

General knowledge, #Importantfacts, #PDFNotes,#Gk for All Exams #Quizs , Important #Currentaffairs and many other things are available here.
Target :
#MPPSC
#UPPSC
#MPSI
#VYAPAM
#SSC
#DailyGkQuiz
#Mppscmains
Download Telegram
तमिलनाडु में राज्यपाल आरएन रवि के एक फ़ैसले को लेकर सियासत तेज़ हो गई है.

इस पूरे मामले में कई पार्टियों ने राज्यपाल के साथ-साथ बीजेपी की केंद्र सरकार को भी घेरा है. राज्यपाल ने तमिलनाडु सरकार में मंत्री वी. सेंथिल बालाजी को बर्ख़ास्त करने की घोषणा कर दी थी.

लेकिन इस पर हुए शोर-शराबे और हंगामे के कारण पाँच घंटे बाद उन्होंने अपना फ़ैसला वापस ले लिया.

राज्यपाल पर ये भी आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने बिना क़ानूनी सलाह के सेंथिल बालाजी को हटाने का फ़ैसला कर लिया.
👍2
अजित पवार
(महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री )


महाराष्ट्र में शिवसेना के बाद अब एनसीपी में भी दो फाड़ हो चुके हैं. शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने करीब 30 से ज्यादा विधायकों के साथ मिलकर शिंदे-बीजेपी सरकार से हाथ मिलाया और खुद डिप्टी सीएम की कुर्सी पर बैठ गए. उनके साथ मौजूद करीबी विधायकों को मंत्रीपद दिया गया है. वहीं शरद पवार के लिए इसे एक बड़ा झटका माना जा रहा है
👍1👎1
Q1. संविधान के किस अनुच्छेद में हिंदी भाषा के विकास के लिए निर्देश दिया गया है ?
A.अनुच्छेद 330
B.अनुच्छेद 336
C.अनुच्छेद 343
D.अनुच्छेद 351

Q2. भारत में बाहरी आक्रमण अथवा सशस्त्र विद्रोह के कारण भारत के राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा किसके अंतर्गत की गई ?
A.अनुच्छेद-352
B.अनुच्छेद-356
C.अनुच्छेद-360
D.अनुच्छेद-368

Q3. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्यों में संवैधानिक तंत्र के विफल होने पर राष्ट्रपति शासन लागू किया जा सकता है ?
A.अनुच्छेद 356
B.अनुच्छेद 365
C.अनुच्छेद 359
D.अनुच्छेद 360

Q4. संविधान के किस अनुच्छेद के आधार पर वित्तीय आपात की उद्घोषणा राष्ट्रपति करता है ?
A.अनुच्छेद 352
B.अनुच्छेद 356
C.अनुच्छेद 360
D.अनुच्छेद 355

Q5. संविधान में 'मंत्रिमंडल' शब्द का एक बार प्रयोग हुआ है और यह -
A.अनुच्छेद 352 में है
B.अनुच्छेद 74 में है
C.अनुच्छेद 356 में है
D.अनुच्छेद 76 में है
3👍1
⏭️ समुद्री जल की सर्वाधिक लवणता पाई जाती है?
Anonymous Quiz
14%
17%
55%
35%
20%
28%
11%
30%
👍1
⏭️ वेग में परिवर्तन की दर है -
Anonymous Quiz
33%
विस्थापन
29%
संवेग
8%
बल
30%
त्वरण
🥰1
⏭️ भारत में पहली बार जनगणना कब हुई ?
Anonymous Quiz
39%
1871
45%
1872
8%
1968
9%
1991
⏭️ कंप्यूटरों में प्रयुक्त आई. सी. चिप बनते हैं ?
Anonymous Quiz
9%
क्रोमियम से
14%
आयरन औकसाइड से
9%
सिल्वर से
69%
सिलिकान से
⏭️ अजंता एलोरा गुफाएं कहां स्थित है ?
Anonymous Quiz
6%
राजस्थान
83%
महाराष्ट्र
7%
गुजरात
4%
कर्नाटक
⏭️ भारत में गेहूं का सर्वाधिक उत्पादक करने वाला राज्य है ?
Anonymous Quiz
21%
मध्य प्रदेश
18%
हरियाणा
4%
आंध्र प्रदेश
57%
उत्तर प्रदेश
👍1👏1
https://www.instagram.com/p/CuWMxYDvF3A/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

अगर किसी को लगता है मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा में कोई गड़बड़ी हुई है तो आप Lallantop के इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर कॉमेंट् करके बता सकते हैं ।
Q . खालसा पंथ की स्थापना किसने की।
Ans. – गुरु गोविन्द सिंह ने

Q. फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना किसने की?
Ans. – लार्ड वेलेजली ने

Q.  भारत में पहली बार सार्वजनिक निर्माण विभाग की स्थापना किसने की।
Ans. – लार्ड डलहौजी ने

Q. वायुमंडल की सबसे निचली सतह को कहते हैं ?
Ans. - क्षोभमंडल

Q. भारत की पहली महिला राष्ट्रपति कौन थी?
Ans. - प्रतिभा पाटिल

Q. पृथ्वी तल पर कितने प्रतिशत भाग पर महाद्वीपों का विस्तार (भू-भाग) पाया जाता है?
Ans. - 29.2%

Q. किसे सितार और तबले का जनक माना जाता है?
Ans. - अमीर खुसरो

Q. सिंधु घाटी की सभ्यता में एक बड़ा स्नानघर कहाँ मिला?
Ans. - मोहनजोदड़ो में

Q. जर्मनी का एकीकरण किसने किया ?
Ans. - बिस्मार्क

Q. LPG का पूर्ण विस्तार?
Ans. - Liquified Petroleum Gas

Q. किस खेल में ‘फ्री–थ्रो’ शब्द का प्रयोग किया जाता है ?
Ans. - बास्केटबॉल

Q. संसार का विशालतम स्तनधारी?
Ans. - व्हेल मछली

Q. किस तापमान पर सेल्सियस और फारेनहाइट तापमान बराबर होता है?
Ans. - -40 डिग्री

Q. किस देश की स्थलसीमा सर्वाधिक देशों के साथ लगती है?
Ans. - चीन

Q. विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ है?
Ans. - वाशिंगटन

Q. संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय कहाँ है?
Ans. - न्यूयॉर्क

Q. सिन्धु घाटी सभ्यता का बंदरगाह वाला नगर ?
Ans. - लोथल

Q. भू-वैज्ञानिकों के अनुसार आज जहाँ हिमालय पर्वत है वहाँ पहले क्या था?
Ans. - टिथिस नामक सागर

Q. अमेरिकी राष्ट्रपति का कार्यकाल कितने वर्ष होता है?
Ans. - चार वर्ष

Q. हिंदी दिवस कब मनाया जाता है?
Ans. - 14 सितंबर

Q. कांसा किसकी मिश्रधातु है ?
Ans. - तांबा और टिन

Q. संयुक्त राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद् के कितने देश स्थाई सदस्य हैं ?
Ans. - 5

Q.‘लाल-तिकोन’ किसका प्रतीक चिह्न है ?
Ans. - परिवार नियोजन कार्यक्रम
👍2