The Aim Classes( Competitive Exams) Vyapam, MPPSC,SSC, Daily Quiz, current affairs,
3.33K subscribers
558 photos
8 videos
126 files
449 links
Visit Our Website -

www.theaimclasses.com

General knowledge, #Importantfacts, #PDFNotes,#Gk for All Exams #Quizs , Important #Currentaffairs and many other things are available here.
Target :
#MPPSC
#UPPSC
#MPSI
#VYAPAM
#SSC
#DailyGkQuiz
#Mppscmains
Download Telegram
MPPSC Pre 2021 यूनिट वाइस कौनसे प्रश्न किस यूनिट आए ।👇
✍️ विशेष राज्य के दर्जा से संबंधित अनुच्छेद ।

सभी तरह के एग्जाम कभी-कभी पूछ लिया जाता है इनको पढ़ ले अच्छे से एक बार ।

@theaimclasses
👍2
कश्मीर को लेकर प्रश्न पूछा गया था ।। जिसको लेकर आयोग द्वार कार्यवाही की गई है।
राष्ट्रपति पद के लिए NDA ने द्रौपदी मुर्मु को उम्मीदवार बनाया है। द्रौपदी मुर्मु झारखंड की पूर्व राज्यपाल है।

और विपक्ष ने पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है।
वरिष्ठ राजनयिक रुचिरा कंबोज को संयुक्त राष्ट्र में भारत का स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किया गया। 1987 बैच की आईएफएस अफसर अभी भूटान में भारतीय राजदूत हैं। वे संयुक्त राष्ट्र में भारत की ओर से टीएस तिरुमूर्ति की जगह लेंगी।
👍4
सब लोग मिला लीजिए इसमें भी कुछ आंसर अभी आयोग फाइनल आंसर की में चेंज करेंगें ।
इस आंसर key में लगभग 7 questions ऐसे हैं जिनके उत्तर आयोग बदलेगा अभी इस संभावना है ।

1. कलगी तुर्रा - निमाड़ से संबंधित है।

2. राज्य मानवाधिकार आयोग के चयन समिति में - विधानसभा अध्यक्ष तथा नेता प्रतिपक्ष दोनों शामिल होते हैं ।

3. इंटरनेशन एयरपोर्ट - में खजुराहो भी शामिल कुछ ऑथेंटिक स्रोतों के अनुसार ( pib.gov.in की वेबसाइट )

4. भारत संघ का आंसर अखिल भारतीय संघ होगा संभावना है । ( क्योंकि लक्ष्मीकांत जैसी बुक्स में अखिल भारतीय संघ लिखा हुआ है ।)

5. जवाहर लाल नेहरू ने संविधान की तीसरी बैठक में उद्देश्य प्रस्ताव रखा था।

6. मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग में अधिकतम 7 होते या 5 सदस्य होते है।

@theaimclasses
👍4
फिलहाल आयोग ने आंसर की अपनी वेबसाइट से रिमूव कर दी है अब नई जाती होगी उसके हिसाब से मिलाइए ।
👍2
दोबारा आंसर key आ गई है
👍3
कुछ जानने वाले लोग IMF के अनुमान पर विकास दर पर भी आशंका की बात कह रहे हैं ।

अब फाइनल का इंतजार कीजिए । 👍
प्रश्न: "संविधान के अनुच्छेद 368 (2) के परन्तुक की अपेक्षाओं के अनुरूप राज्य विधानमण्डलों द्वारा अनुसमर्थित किया गया प्रथम संशोधन कौनसा था ? |

Question : First Constitutional Amendment, which was rectified by the State Legislatures according to the requirements of the provision of the Article 368 (2) of the Constitution?".


उपरोक्त प्रश्न का उत्तर जो आयोग ने माना है वह बिलकुल सही है क्यों उसके लिए आप नीचे दी लिंक पर जाकर पढ़ सकते हैं । मैनें काफी देर मेहनत करके निकल है इसका सही जवाब । 👇👇👇👇

http://www.theaimclasses.com/2022/06/368-2-first-constitutional-amendment.html


@theaimclasses
अखिल भारतीय संघ

वाले प्रश्न के लिए प्रमाण