The Aim Classes( Competitive Exams) Vyapam, MPPSC,SSC, Daily Quiz, current affairs,
3.33K subscribers
558 photos
8 videos
126 files
449 links
Visit Our Website -

www.theaimclasses.com

General knowledge, #Importantfacts, #PDFNotes,#Gk for All Exams #Quizs , Important #Currentaffairs and many other things are available here.
Target :
#MPPSC
#UPPSC
#MPSI
#VYAPAM
#SSC
#DailyGkQuiz
#Mppscmains
Download Telegram
थॉमस कप ( पुरुष बैडमिंटन का विश्वकप मान लीजिए ) वैसे भारत ने कभी इसे जीता नहीं है इसलिए चर्चित नहीं रहता है लेकिन यह प्रतियोगिता बैडमिंटन की अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता है । भारत ने पहली बार थॉमस कप में विजय हासिल की है ।

यह प्रतियोगिता बैंकॉक में आयोजित की जा रही रही थी इसमें भारत ने 14 बार के विजेता इंडोनेशिया को हराया है ।

इस जीत का श्रेय भारत के लक्ष्य सेन , सात्विक एवं चिराग और किदांबी श्रीकांत को जाता है ।

#thomuscup
@theaimclasses
👍2
"गोडवानालैण्ड" और

" गोडवाना क्रम" दोनों अलग हैं।

गोडवाना क्रम चट्टाने है जो कोयला उत्पादन के

लिये प्रिसिद्ध है और भारत में लगभग 98%

कोयला इन चट्टानों में ही पाया जाता है।
1.कुल अक्षांश रेखाओं की संख्या- 181
2. दो अक्षांश रेखाओं के मध्य की दूरी -111 किलोमीटर

Note- 181 अक्षांश रेखाओं में 179 अक्षांश रेखाएं व्रत के रूप में तथा ध्रुव स्थित अक्षांश रेखाएं बिंदु के रूप में स्थित है
* भीमबेटका से प्राप्त 500 चित्र में से केवल 5 चित्र पुरापाषाण काल के है बाकी समस्त तेल चित्र मध्यपाषाण काल के हैं।
यह हैं निखत जरीन इन्होंने विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत कर भारत को विश्व पटल पर प्रथम स्थान दिलाया है । और देश की छवि को विश्व पटल पर चमकाया है ।

हमें गर्व है हमारे खिलाड़ियों पर 🎉✌️✌️

वैसे हम आपको बता दे यह मुक्केबाजी प्रतियोगता वही है जिसमें पूर्व में हमारी एक धाकड़ महिला मैरी कॉम का दबदबा लंबे अरसे तक रहा उन्होंने 6 बार इस प्रतियोगिता में स्वर्ण जीता था । अब हमें एक नई चैंपियन मिली है आशा है यह मैरी कॉम की तरह देश के तिरंगे को बुलंद करती रहेंगी। 💪


@theaimclasses
1.ब्रह्र समाज - राजा राममोहन राय(1828)

2.वेद समाज - K .C सेन(1867)

3.प्रार्थना समाज- K .C सेन के सहयोग से रानाडे,ठाकुर आदि(1867)

4.आर्य समाज- दयानन्द सरस्वती(1875)

5.देव समाज - शिव नारायण अग्निहोत्री(1887)

6.आदि ब्रह्म समाज- देवेंद्रनाथ टैगोर

7.भारतीय ब्रह्म समाज - K .C सेन

8.साधारण ब्रह्म समाज -आनंद मोहन बोस
यूरोप की तेल राजधानी किसे कहा जाता है?
Anonymous Quiz
20%
बेलफास्ट
32%
एवरडीन
16%
लीड्स
33%
लिवरपूल
1.उ०प्र किसान सभा - 1918

2. अवध किसान सभा - 1920

3.बिहार किसान सभा- 1929

4.अखिल भारतीय किसान सभा -1936

5.उत्कल प्रांतीय किसान सभा - 1935
Q.अवध का गांधी किसे कहा जाता है ?

( उत्तर दें )
👍1
🎁 प्रमुख उपकरण एवं उनके कार्य 🎁


♨️ बैरोमीटर का प्रयोग किया जाता है ?
वायुमंडलीय दाब की माप

♨️ स्टेथेस्कोप का प्रयोग किया जाता है ?
हृदय और फेफड़े की गति सुनने

♨️ कार्डियोग्राम का प्रयोग किया जाता है ?
हृदय गति की जाँच

♨️ हाइडोमीटर का प्रयोग किया जाता है ?
द्रव का आपेक्षित घनत्व

♨️ मैंनोमीटर का प्रयोग किया जाता है ?
पौधों की जड़ों के दाब की माप

♨️ रेनगेज का प्रयोग किया जाता है ?
वर्षा का मापक

♨️ रिक्टर स्केल का प्रयोग किया जाता है ?
भूकम्प की तीव्रता की माप

♨️ फैदोमीटर का प्रयोग किया जाता है ?
समुद्र की गहराई का मापक

♨️ एनीमोमीटर का प्रयोग किया जाता है ?
हवा की शक्ति तथा गति की माप

♨️ हाइग्रोमीटर का प्रयोग किया जाता है ?
वायुमंडल की आर्द्रता की माप

♨️ सिस्मोग्राफ का प्रयोग किया जाता है ?
भूकम्प मापी यंत्र

♨️ सेक्सटेन्ट का प्रयोग किया जाता है ?
दो वस्तुओं के कोणीय दूरी की माप

♨️ ऑडोमीटर का प्रयोग किया जाता है ?
पहियों द्वारा तय की गई दूरी

♨️ क्रेस्कोग्राफ का प्रयोग किया जाता है ?
पौधों की वृद्धि की माप

♨️'टेकोमीटर का प्रयोग किया जाता है ?
वायुयान की गति मापने में

♨️स्फिग्मोमौनोमीटर का प्रयोग किया जाता है
रक्त दाब का मापक
👍1
Q.किसने कहा कि 1909 के अधिनियम ने '' भारत में उभरते प्रजातंत्र का गला घोट दिया ! ''

उत्तर दें...
1.जमींदारी व्यवस्था- लार्ड कार्नवालिस (1790)
2.महालवाड़ी व्यवस्था- मार्टिन बर्ड
3.रैयतवाड़ी व्यवस्था -थॉमस मुनरो(1772)
1.मर्खा घाटी (Markha Valley) - लद्दाख

2.जुकू घाटी (Dzukou Valley) - नगालैंड

3.सांगला घाटी (Sangla Valley) - किन्नौर (हिमाचल प्रदेश )

4.यूथांग घाटी - गंगटोक (सिक्किम)
Who is current Chief Election Commissioner of India ?
* वायरस शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग '' फ्रेड कोहेन '' ने किया था। इसका पूर्ण नाम वाइटल इंफार्मेशन रिर्सोस अण्डर सीज (Vital Information Resources Under Siege- VIRUS) है।
Q.किसने ई-प्रशासन को स्मार्ट गवर्नमेंट कहां है ?
उत्तर दें ।...