The Aim Classes( Competitive Exams) Vyapam, MPPSC,SSC, Daily Quiz, current affairs,
3.32K subscribers
558 photos
8 videos
126 files
449 links
Visit Our Website -

www.theaimclasses.com

General knowledge, #Importantfacts, #PDFNotes,#Gk for All Exams #Quizs , Important #Currentaffairs and many other things are available here.
Target :
#MPPSC
#UPPSC
#MPSI
#VYAPAM
#SSC
#DailyGkQuiz
#Mppscmains
Download Telegram
✍️ युद्ध, जीवन और मनुष्य : रूस- यूक्रेन (लेख)

क्या आपने कभी Vice City Game खेला है अगर खेला भी नहीं होगा तो सुना जरूर होगा , अगर आप PuB-G के पहले 2010 के करीब-करीब याद करें तो आपको ध्यान में आएगा एक गेम चलता था Vice City के नाम से उस गेम की विशेषता थी की उसमे आपके पास डिजिटल किरदार होता था जो किसी की भी कार रोक कर छीन लेता है और लेकर भाग जाता था किसी भी कार को टक्कर मार देता था और किसी भी व्यक्ति को मरने लगता था । उसी गेम में एक सीन याद आता है...... मुझे उसमे चीट कोड का उपयोग करके हम हेलीकॉप्टर या फिर आर्मी टैंक प्रकट कर सकते थे और फिर इनका उपयोग करके आसपास की बिल्डिंग,कारों और आदमियों पर बॉम्ब वर्षा कर उन्हें मार देते थे .... और यह इस समय काफी मजेदार लगता था ...!

लेकिन वर्तमान मुद्दा यह गेम नहीं यह तो सिर्फ संदर्भ था जो मुझे यूक्रेन की सड़कों पर घूमते मिलिट्री टैंक और आसमान में उड़ते आर्मी हेलीकॉप्टरों को देखकर याद आता है .... हुबहू वही तस्वीर होती है वहां सब एनीमेशन के द्वारा होता था लेकिन यहां हकीकत में !
यूक्रेन आज का vice city का मैदान बना हुआ है आज 16 वॉ दिन है इस युद्ध का ।
हम इंटरनेट पर वायरल होते वीडियो में देख रहे हैं सामने से एक सिविलियन कार आ रही है और दूसरी तरफ से एक आर्मी टैंक और अचानक से टैंक एक मिसाइल कार पर दाग देता है ...! उस बख्त ( गेम खेलते हुए )कभी सोचा नहीं था की भविष्य में ऐसा कभी हकीकत में हो सकता है लेकिन आज यह दृश्य देखकर मन विचलित हो उठता है । क्या उस टैंक में बैठे आदमी की मानवता बिलकुल मार चुकी है ?? क्या दोष था उस कार वाले का क्या सिर्फ यही की वह कार को रोड पर लेकर आ गया ??

एक दूसरी घटना एक मैटरनिटी हॉस्पिटल की है जिसके ऊपर रूस ने बंब वर्षाए जिसमें बहुत की प्रसूताएं मौजूद थी अस्पताल भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था उसमें कई महिलाएं विलखती दिखाई दे रही थीं .... !
क्या इनमें तनिक भी मानवता नहीं बची या सिर्फ एक शानकि आदमी की शनक मानवता से ऊपर हो गई जो इन आधुनिक मशीनों में बैठे व्यक्तियों को किसी भी हालत में यूक्रेन को जीतने का आदेश देकर अपने आलीशान महलों में बैठ के चैन की बंशी बजा रहे हैं ।
आप आज के युद्ध के साथ भविष्य के युद्धों के बारे में भी सोचें जब युद्ध ऑटोमेटिक मशीन्स और रोबोटिक मशीनों से लड़े जायेगें तब हालत क्या होंगें आज जब एक मनुष्य दूसरे मनुष्य के प्रति जरा सी भी संवेदना नहीं रख रहा है तब ये मशीनें क्या ही करेंगी।

इस युद्ध में अगर बात की जाए तो अमेरिका और ब्रिटेन जैसे पश्चिमी देशों ने शुरुआत में जिस तरह यूक्रेन का तुष्टिकरण किया और फिर उस अकेला मारने के लिए छोड़ दिया उससे दुनिया के देशों को सीखने की जरूरत है कि बिना मतलब के उकसावों में न आवे अंत में हो सकता है आप अकेले रह जाएं ।

एक दूसरी बात जो दुनिया को देखनी चाहिए की किसी एक नेता को इतना शक्तिशाली न बनने दिया जाए की वो समूची मानवता के लिए खतरा हो जाए हमें शक्ति को विभाजित रखना बहुत जरूरी है अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो दुनिया में फिर से हिटलर पैदा हो जायेगें जो साम्राज्य विस्तार के लिए किसी भी हद तक चले जायेगें।
मुझे पुतिन का एक बयान याद आता है जिसमें उन्होंने कहा कि " जो भी देश रूस पर एक्शन लेंगें उन्हें प्रतिक्रिया में ऐसे परिणाम देखने को मिल सकते हैं जो इतिहास में कभी नहीं देखे गए होंगे ..! " यह सीधे परमाणु हमले की धमकी थी ! और इस तरह से एक नेता सिर्फ एक शनकी आदमी करोड़ों जानों को अपनी उंगली पर रखे होता है इसलिए जरूरत है की हम घोर राष्ट्रवादी न बने राष्ट्रवाद अच्छा है लेकिन उसे इतना विकराल न बनने दे की वो करोड़ों जानों से बड़ा हो जाए ....।

हम इन युद्धों को रोक तो नहीं सकते लेकिन इस तरह की परिस्थितियां पैदा होने से रोक सकते हैं हमें चाहिए जिसके लिए हम शांति की बात पर बल देना होगा ना की ईंट का जवाब पत्थर बाली पर तभी पृथ्वी गृह भविष्य में रह पाएगा अन्यथा इस दुनिया में सिर्फ रूस के पास ही इतने परमाणु बॉम्ब हैं जिससे पूरी पृथ्वी जीवन विहीन हो जायेगी ।

एक बार पुतिन कह भी चुके हैं कि " अगर रूस ही न रहेगा तो इस पृथ्वी की आवश्यकता ही क्या है ?? "
युद्धों से इन नेताओं को कुछ कुछ फर्क नहीं पड़ता और युद्ध के परिणाम चाहे जो हो लेकिन युद्ध कभी शांति तो नहीं ला सकता हम देखते हैं की पुतिन अपने बच्चों सहित सबेरिया की किसी गुप्त स्थान पर चले गए , जेलेनस्की पोलैंड भाग गए इनको अपनी जान तो प्यारी होती लेकिन इन्हें जनता से कोई मतलब नहीं होता है तुम मर रहे हो मारो और मरती भी जनता ही है कोई बच्चा अनाथ हो जाता है तो किसी का सब कुछ उजड़ जाता है शहर के शहर सूने हो जाते हैं इन युद्धों में और ये नेता आपस में बैठक करके सहमति बन लेते हैं और मीडिया कहता है युद्ध विराम हो गया । उनको कोई नहीं पूछता न जनता है जिन्होंने सब कुछ खो दिया इस युद्ध में ...!
👍1
खैर हम चाहिए की हम अपने नेताओं से अपील करें कि युद्ध को रोकने के लिए उनसे जो बन सके जरूर करें और दुनिया में शांति को बनाए रखें क्योंकि हम बुद्ध और गांधी के देश के वासी है और भारत ने दुनिया में हमेशा शांति का संदेश दिया और देता भी रहेगा ..!

✍️ मोनू गुप्ता

अपनी टिप्पड़ियां जरूर सांझा करें ...
निम्नलिखित में से कौन से राजपूतों के वंशज खजुराहो मंदिर से जुड़े हैं
Anonymous Quiz
12%
परमार
83%
चंदेला
3%
बघेल
2%
तोमर
मध्य प्रदेश का कौन सा क्षेत्र अवंती के महाजनपद से जुड़ा हुआ है
Anonymous Quiz
71%
मालवा
13%
बघेलखंड
13%
बुंदेलखंड
2%
इनमें से कोई नहीं
रानी दुर्गावती एक________ राजकुमारी थी
Anonymous Quiz
20%
गुर्जर
47%
चंदेल
18%
परमार
15%
इनमें से कोई नहीं
चतुर्भुज नाला में प्रागैतिहासिक चित्रित शैलाश्राय__________ में स्थित हैं
Anonymous Quiz
29%
भानपुरा
25%
खसरा बाद
39%
रावण खेड़ी
8%
महुआ
निम्नलिखित में से कौन सा कभी बुंदेलो की राजधानी हुआ करता था
Anonymous Quiz
6%
भिंड
10%
शिवपुरी
28%
छतरपुर
56%
ओरछा
कंदरिया मंदिर कहां स्थित है
Anonymous Quiz
8%
मांडू
81%
खजुराहो
8%
महेश्वर
3%
ओमकारेश्वर
रूद्र प्रताप सिंह राजपूतों के किस वंश के थे
Anonymous Quiz
46%
बुंदेल
29%
चंदेल
12%
चालुक्य
13%
परमार
मालवा के पहले मराठा सूबेदार के रूप में किसे जाना जाता है
Anonymous Quiz
66%
मल्हार राव होलकर
18%
खंडे राव होलकर
5%
भौजी राव होलकर
11%
माले राव होल्कर
चंदेल शासकों की राजधानी कहां थी
Anonymous Quiz
12%
अवंतिका
27%
ओरछा
59%
खजुराहो
2%
नरसिंहपुर
The Aim Classes( Competitive Exams) Vyapam, MPPSC,SSC, Daily Quiz, current affairs, pinned «चतुर्भुज नाला में प्रागैतिहासिक चित्रित शैलाश्राय__________ में स्थित हैं»
क्या आप जानते हैं रीवा में एक विशेष प्रकार की शिल्प कला प्रचलित है जिसमें जो सुपारी कुछ लोग पान तंबाकू के साथ खाते हैं उसका उपयोग यहां कारीगिरी करके सुंदर मूर्तियां बनाई जाती हैं ।
क्या आप जानते है भारत के पहले रक्षा मंत्री कौन थे ?

नीचे कॉमेंट में अपना उत्तर जरूर दें.
The Aim Classes( Competitive Exams) Vyapam, MPPSC,SSC, Daily Quiz, current affairs, pinned «क्या आप जानते है भारत के पहले रक्षा मंत्री कौन थे ? नीचे कॉमेंट में अपना उत्तर जरूर दें.»
भारत का और मध्यप्रदेश का पहला ड्रोन स्कूल ग्वालियर के MITS engeenier College में खोला गया ।
🔺'Geography One Liner'🔺


1. भारत की मुख्य भूमि का अक्षांश – 8’4′ उत्तर और 37’6′ उत्तर के बीच फैला हुआ है

2. कौन सा संगठन भारत का स्थलाकृतिक मानचित्र बनाता है- भारतीय सर्वेक्षण विभाग

3. भारत का मानक समय ग्रीनविच माध्य समय से 5 1/2 घंटे आगे है।

4. सूर्य की सीधी किरणें किसे नहीं मिलेगी – श्रीनगर

5. भारत के दक्षिणी छोर का क्या नाम है – निकोबार द्वीप में स्थित इनियर पॉइंट

6. भारत के दक्षिण में सबसे दूरस्थ स्थान कौन से हैं – इंदिरा पॉइंट

7. भारत का क्षेत्रफल पैक्सिटन से लगभग कितना बड़ा है – 4

8. किस देश की भारत के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा नहीं है – श्रीलंका –

9. पाक जलडमरूमध्य के बीच कौन से दो देश हैं – भारत और श्रीलंका

10. हिमाचल प्रदेश का कौन सा जिला चीन के साथ सीमा बनाता है- किन्नौर

11. नागालैंड की सीमा राज्यों के किस समूह के साथ मिलती है – अरुणाचल प्रदेश, असम और मणिपुर

12. भारत के किस देश ने अपने सीमा मानचित्रों का आदान-प्रदान किसके साथ किया – बांग्लादेश

13. भारत में नौ तटीय राज्य हैं, लेकिन आधे से अधिक समुद्री नमक का उत्पादन गुजरात के तट से होता है क्योंकि कम वर्षा और सापेक्ष आर्द्रता नमक उत्पादन के लिए आदर्श होती है- समुद्री जल का वाष्पीकरण।

14. भारत के पूर्वी और पश्चिमी तटों पर किस राज्य की भूमि है – पुदुचेरी

15. भारत के किस राज्य का क्षेत्रफल सबसे अधिक है – राजस्थान

Join us @theaimclasses
आप सभी को हमारी ओर से होली कि ढेरों शुभकामनाएं