इस्लाम धर्म का इतिहास और फैक्ट्स इस लिंक पर जाकर पढ़ लीजिए।
https://www.pratiyogitamitra.com/2023/06/history-of-islam-dharma.html
https://www.pratiyogitamitra.com/2023/06/history-of-islam-dharma.html
⏭️ प्रथम गोलमेज सम्मेलन कहां हुआ था ?
Anonymous Quiz
21%
नई दिल्ली
65%
लंदन
13%
बंबई
1%
इनमें से कोई नहीं
👍1
⏭️ रक्त का थक्का जमने में कौन सा विटामिन सहायक होता है ?
Anonymous Quiz
77%
विटामिन K
10%
विटामिन D
6%
विटामिन E
7%
विटामिन B12
👍3❤1
Result - Group-2 (Sub Group -4) Sahayak Samparikshak and Patwari & other post Combined Recruitment Test - 2022
बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक थे?
Anonymous Quiz
14%
(a) डॉ. राधाकृष्णन
80%
(b) मदन मोहन मालवीय
4%
(c) गांधीजी
2%
(d) इनमे से कोई नही
👍5
'सत्यमेव जयते' लिया गया है?
Anonymous Quiz
11%
मनुस्मृति
8%
अर्थशास्त्र
79%
मुण्डकोपनिषद
2%
इनमें से कोई नहीं
👍3
🔴✅ONE LINER GK QUIZ✅🔴
🔴 गौतम बुद्ध का बचपन का नाम क्या था?
✅सिद्धार्थ
🔴 भारत में सशस्त्र बलों का सर्वोच्च सेनापति कौन होता है?
✅राष्ट्रपति
🔴 रतौंधी किस विटामिन की कमी से होती है?
✅विटामिन A
🔴 पोंगल किस राज्य का त्यौहार है?
✅तमिलनाडु
🔴 गिद्धा और भंगड़ा किस राज्य के लोक नृत्य हैं?
✅पंजाब
🔴 टेलीविजन का आविष्कार किसने किया?
✅जॉन लोगी बेयर्ड
🔴 भारत की पहली महिला शासिका कौन थी?
✅रजिया सुल्तान
🔴 मछली किसकी सहायता से सांस लेती है?
✅गलफड़ों
🔴 ‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा किसने दिया?
✅भगत सिंह ने
🔴 जलियांवाला बाग हत्याकांड कब व कहाँ हुआ?
✅1919 ई. अमृतसर
🔴 गौतम बुद्ध का बचपन का नाम क्या था?
✅सिद्धार्थ
🔴 भारत में सशस्त्र बलों का सर्वोच्च सेनापति कौन होता है?
✅राष्ट्रपति
🔴 रतौंधी किस विटामिन की कमी से होती है?
✅विटामिन A
🔴 पोंगल किस राज्य का त्यौहार है?
✅तमिलनाडु
🔴 गिद्धा और भंगड़ा किस राज्य के लोक नृत्य हैं?
✅पंजाब
🔴 टेलीविजन का आविष्कार किसने किया?
✅जॉन लोगी बेयर्ड
🔴 भारत की पहली महिला शासिका कौन थी?
✅रजिया सुल्तान
🔴 मछली किसकी सहायता से सांस लेती है?
✅गलफड़ों
🔴 ‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा किसने दिया?
✅भगत सिंह ने
🔴 जलियांवाला बाग हत्याकांड कब व कहाँ हुआ?
✅1919 ई. अमृतसर
❤2👍2
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भोपाल में कॉमन सिविल कोड (Uniform Civil Code) का जिक्र किया। इसे शॉर्ट में UCC और हिंदी में समान नागरिक संहिता कहते हैं। पीएम मोदी ने कहा, ‘समान नागरिक संहिता के नाम पर लोगों को भड़काने का काम हो रहा है। देश दो कानूनों पर कैसे चल सकता है? भारत के संविधान में भी नागरिकों के समान अधिकार की बात कही गई है। सुप्रीम कोर्ट ने बार-बार कहा है कि समान नागरिक संहिता लाओ लेकिन ये वोट बैंक के भूखे लोग हैं।पीएम मोदी के इस बयान के बाद देश में एक बार फिर कॉमन सिविल कोड पर चर्चा शुरू हो गई है। सत्ता पक्ष जहां इसे देश के लिए जरूरी बता रहा है तो वहीं विपक्ष ने भाजपा पर धार्मिक धु्व्रीकरण के लिए वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया है
👍6😁1
समान नागरिक संहिता से सम्भावित लाभ
अलग-अलग धर्मों के अलग कानून से न्यायपालिका पर बोझ पड़ता है। समान नागरिक संहिता लागू होने से इस परेशानी से निजात मिलेगी और अदालतों में वर्षों से लंबित पड़े मामलों के फैसले जल्द होंगे। सभी के लिए कानून में एक समानता से देश में एकता बढ़ेगी। जिस देश में नागरिकों में एकता होती है, किसी प्रकार वैमनस्य नहीं होता है, वह देश तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ता है। देश में हर भारतीय पर एक समान कानून लागू होने से देश की राजनीति पर भी असर पड़ेगा और राजनीतिक दल वोट बैंक वाली राजनीति नहीं कर सकेंगे और वोटों का ध्रुवीकरण नहीं होगा। ध्यातव्य है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा शाहबानो मामले में दिये गए निर्णय को तात्कालीन राजीव गांधी सरकार ने धार्मिक दबाव में आकर संसद के कानून के माध्यम से पलट दिया था। समान नागरिक संहिता लागू होने से भारत की महिलाओं की स्थिति में भी सुधार आएगा। अभी तो कुछ धर्मों के पर्सनल लॉ में महिलाओं के अधिकार सीमित हैं। इतना ही नहीं, महिलाओं का अपने पिता की संपत्ति पर अधिकार और गोद लेने जैसे मामलों में भी एक समान नियम लागू होंगे।
धार्मिक रुढ़ियों की वजह से समाज के किसी वर्ग के अधिकारों का हनन रोका जाना चाहिये साथ ही 'विधि के समक्ष समता' की अवधारणा के तहत सभी के साथ समानता का व्यवहार करना चाहिये । वैश्वीकरण के वातावरण में महिलाओं की भूमिका समाज में महत्त्वपूर्ण हो गई है, इसलिये उनके अधिकारों और उनकी स्वतंत्रता में किसी प्रकार की कमी उनके व्यक्तित्त्व तथा समाज के लिये अहितकर है। सर्वोच्च न्यायालय ने संपत्ति पर समान अधिकार और मंदिर प्रवेश के समान अधिकार जैसे न्यायिक निर्णयों के माध्यम से समाज में समता हेतु उल्लेखनीय प्रयास किया है इसलिये सरकार तथा न्यायालय को समान नागरिक संहिता को लागू करने के समग्र एवं गंभीर प्रयास करने चाहिये।
अलग-अलग धर्मों के अलग कानून से न्यायपालिका पर बोझ पड़ता है। समान नागरिक संहिता लागू होने से इस परेशानी से निजात मिलेगी और अदालतों में वर्षों से लंबित पड़े मामलों के फैसले जल्द होंगे। सभी के लिए कानून में एक समानता से देश में एकता बढ़ेगी। जिस देश में नागरिकों में एकता होती है, किसी प्रकार वैमनस्य नहीं होता है, वह देश तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ता है। देश में हर भारतीय पर एक समान कानून लागू होने से देश की राजनीति पर भी असर पड़ेगा और राजनीतिक दल वोट बैंक वाली राजनीति नहीं कर सकेंगे और वोटों का ध्रुवीकरण नहीं होगा। ध्यातव्य है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा शाहबानो मामले में दिये गए निर्णय को तात्कालीन राजीव गांधी सरकार ने धार्मिक दबाव में आकर संसद के कानून के माध्यम से पलट दिया था। समान नागरिक संहिता लागू होने से भारत की महिलाओं की स्थिति में भी सुधार आएगा। अभी तो कुछ धर्मों के पर्सनल लॉ में महिलाओं के अधिकार सीमित हैं। इतना ही नहीं, महिलाओं का अपने पिता की संपत्ति पर अधिकार और गोद लेने जैसे मामलों में भी एक समान नियम लागू होंगे।
धार्मिक रुढ़ियों की वजह से समाज के किसी वर्ग के अधिकारों का हनन रोका जाना चाहिये साथ ही 'विधि के समक्ष समता' की अवधारणा के तहत सभी के साथ समानता का व्यवहार करना चाहिये । वैश्वीकरण के वातावरण में महिलाओं की भूमिका समाज में महत्त्वपूर्ण हो गई है, इसलिये उनके अधिकारों और उनकी स्वतंत्रता में किसी प्रकार की कमी उनके व्यक्तित्त्व तथा समाज के लिये अहितकर है। सर्वोच्च न्यायालय ने संपत्ति पर समान अधिकार और मंदिर प्रवेश के समान अधिकार जैसे न्यायिक निर्णयों के माध्यम से समाज में समता हेतु उल्लेखनीय प्रयास किया है इसलिये सरकार तथा न्यायालय को समान नागरिक संहिता को लागू करने के समग्र एवं गंभीर प्रयास करने चाहिये।
👍8
तमिलनाडु में राज्यपाल आरएन रवि के एक फ़ैसले को लेकर सियासत तेज़ हो गई है.
इस पूरे मामले में कई पार्टियों ने राज्यपाल के साथ-साथ बीजेपी की केंद्र सरकार को भी घेरा है. राज्यपाल ने तमिलनाडु सरकार में मंत्री वी. सेंथिल बालाजी को बर्ख़ास्त करने की घोषणा कर दी थी.
लेकिन इस पर हुए शोर-शराबे और हंगामे के कारण पाँच घंटे बाद उन्होंने अपना फ़ैसला वापस ले लिया.
राज्यपाल पर ये भी आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने बिना क़ानूनी सलाह के सेंथिल बालाजी को हटाने का फ़ैसला कर लिया.
इस पूरे मामले में कई पार्टियों ने राज्यपाल के साथ-साथ बीजेपी की केंद्र सरकार को भी घेरा है. राज्यपाल ने तमिलनाडु सरकार में मंत्री वी. सेंथिल बालाजी को बर्ख़ास्त करने की घोषणा कर दी थी.
लेकिन इस पर हुए शोर-शराबे और हंगामे के कारण पाँच घंटे बाद उन्होंने अपना फ़ैसला वापस ले लिया.
राज्यपाल पर ये भी आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने बिना क़ानूनी सलाह के सेंथिल बालाजी को हटाने का फ़ैसला कर लिया.
👍2
अजित पवार
(महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री )
महाराष्ट्र में शिवसेना के बाद अब एनसीपी में भी दो फाड़ हो चुके हैं. शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने करीब 30 से ज्यादा विधायकों के साथ मिलकर शिंदे-बीजेपी सरकार से हाथ मिलाया और खुद डिप्टी सीएम की कुर्सी पर बैठ गए. उनके साथ मौजूद करीबी विधायकों को मंत्रीपद दिया गया है. वहीं शरद पवार के लिए इसे एक बड़ा झटका माना जा रहा है
(महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री )
महाराष्ट्र में शिवसेना के बाद अब एनसीपी में भी दो फाड़ हो चुके हैं. शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने करीब 30 से ज्यादा विधायकों के साथ मिलकर शिंदे-बीजेपी सरकार से हाथ मिलाया और खुद डिप्टी सीएम की कुर्सी पर बैठ गए. उनके साथ मौजूद करीबी विधायकों को मंत्रीपद दिया गया है. वहीं शरद पवार के लिए इसे एक बड़ा झटका माना जा रहा है
👍1👎1
Q1. संविधान के किस अनुच्छेद में हिंदी भाषा के विकास के लिए निर्देश दिया गया है ?
A.अनुच्छेद 330
B.अनुच्छेद 336
C.अनुच्छेद 343 ✅
D.अनुच्छेद 351
Q2. भारत में बाहरी आक्रमण अथवा सशस्त्र विद्रोह के कारण भारत के राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा किसके अंतर्गत की गई ?
A.अनुच्छेद-352✅
B.अनुच्छेद-356
C.अनुच्छेद-360
D.अनुच्छेद-368
Q3. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्यों में संवैधानिक तंत्र के विफल होने पर राष्ट्रपति शासन लागू किया जा सकता है ?
A.अनुच्छेद 356✅
B.अनुच्छेद 365
C.अनुच्छेद 359
D.अनुच्छेद 360
Q4. संविधान के किस अनुच्छेद के आधार पर वित्तीय आपात की उद्घोषणा राष्ट्रपति करता है ?
A.अनुच्छेद 352
B.अनुच्छेद 356
C.अनुच्छेद 360✅
D.अनुच्छेद 355
Q5. संविधान में 'मंत्रिमंडल' शब्द का एक बार प्रयोग हुआ है और यह -
A.अनुच्छेद 352 में है✅
B.अनुच्छेद 74 में है
C.अनुच्छेद 356 में है
D.अनुच्छेद 76 में है
A.अनुच्छेद 330
B.अनुच्छेद 336
C.अनुच्छेद 343 ✅
D.अनुच्छेद 351
Q2. भारत में बाहरी आक्रमण अथवा सशस्त्र विद्रोह के कारण भारत के राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा किसके अंतर्गत की गई ?
A.अनुच्छेद-352✅
B.अनुच्छेद-356
C.अनुच्छेद-360
D.अनुच्छेद-368
Q3. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्यों में संवैधानिक तंत्र के विफल होने पर राष्ट्रपति शासन लागू किया जा सकता है ?
A.अनुच्छेद 356✅
B.अनुच्छेद 365
C.अनुच्छेद 359
D.अनुच्छेद 360
Q4. संविधान के किस अनुच्छेद के आधार पर वित्तीय आपात की उद्घोषणा राष्ट्रपति करता है ?
A.अनुच्छेद 352
B.अनुच्छेद 356
C.अनुच्छेद 360✅
D.अनुच्छेद 355
Q5. संविधान में 'मंत्रिमंडल' शब्द का एक बार प्रयोग हुआ है और यह -
A.अनुच्छेद 352 में है✅
B.अनुच्छेद 74 में है
C.अनुच्छेद 356 में है
D.अनुच्छेद 76 में है
❤3👍1
👍1
🥰1