The Aim Classes( Competitive Exams) Vyapam, MPPSC,SSC, Daily Quiz, current affairs,
3.34K subscribers
558 photos
8 videos
126 files
449 links
Visit Our Website -

www.theaimclasses.com

General knowledge, #Importantfacts, #PDFNotes,#Gk for All Exams #Quizs , Important #Currentaffairs and many other things are available here.
Target :
#MPPSC
#UPPSC
#MPSI
#VYAPAM
#SSC
#DailyGkQuiz
#Mppscmains
Download Telegram
भारत का सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य कौन सा है ?
Anonymous Quiz
14%
मेघालय
64%
सिक्किम
10%
केरल
12%
अरुणाचल प्रदेश
👍2🔥1👏1
आकार आईएएस साइंस एंड टेक्नोलॉजी pdf notes उपलब्ध करवा दिए है


https://www.pratiyogitamitra.com/2023/06/Science-and-technology-by-akar-ias.html
👍1
रक्त में पायी जाने वाली धातु है?
Anonymous Quiz
6%
सोडियम
77%
लोहा
6%
जिंक
10%
कैल्शियम
👍31🥰1
PCRT_2023_RULEBOOK.pdf
1.2 MB
🔥MP police constable vacancy

Form start-26/06/2023
Exam date-12/08/2023

Post 7090
Age relaxation -3 yr
🔴मानव शरीर के बारे में तथ्य

🔴 हृदय की रक्त पंप करने की क्षमता प्रति मिनट लगभग 4.5 लिटर होती है।

🔴 सामान्य वयस्क के हृदय की धड़कन एक मिनट में. 70-72 बार होती है।

🔴 बच्चे के हृदय की धड़कन वयस्क से ज्यादा होती है।

🔴 शारीरिक तौर पर एक ही समय पर पेशाब करना और खून देना असंभव है।

🔴 शान्ति से बैठा या लेटा हुआ मनुष्य प्रति मिनट 15 या 16 बार सांस लेता है।

🔴 शरीर के भीतर प्रति सेकेण्ड लगभग 150 लाख कोशिकायें नष्ट होती हैं।

🔴 जिन लोगो कि शरीर पर तिलों की संख्या ज्यादा होती है वह औसतन कम तिल वाले लोगो से ज्यादा जीते हैं।

🔴 शरीर के भीतर रक्त परिभ्रमण (blood circulation) में लगभग 23 सेकेण्ड का समय लगता है।

🔴 दुनिया के सबसे कम उम्र के मां-बाप 8 और 9 साल के थे और 1910 में चीन में रहते थे।

🔴 संसार में जितने भी मनुष्य जी चुके हैं उन में से 10% वर्तमान समय में जिन्दा हैं।

🔴 आपके सिर में 22 हड्डियां होती है।

🔴 जो हवा हम सांस के द्वारा अन्दर ले जाते हैं, उसमें 21% ऑक्सीजन और 0.03% कार्बन डाइऑक्साइड होती है।

🔴 जिस मानव का वजन 70 किलो होता है उसमें 0.2 मिलीग्राम तक सोना होता है।

🔴 एक बार सांस अन्दर लेने में सामान्य वयस्क लगभग 500 मि.लि. हवा अन्दर ले जाता है।

🔴 एक मिनट में 1 करोड़ सिगरेट पी ली जाती है।

🔴 एक मिनट में दुनिया में सात लोग धुम्रपान की वजह से मारे जाते हैं।

🔴 जो आदमी सिगरेट छोड़ना चाहते है वह रात को लगभग एक घंटा कम सोते है।

🔴 बुद्धिमान लोगों के बालों में जिंक और ताबें की मात्रा ज्यादा होती है|

🔴 आप की middle finger(बड़ी ऊगली) का नाखून बाकी सभी नाखुनों से ज्यादा तेजी से बढ़ता है।

🔴 हमारी आँखे जन्म से लेकर सदा एकसार रहती है जबकि हमारे कान और नाक कभी बढ़ना नही रूकते।

🔴 जीभ एकलौती मासपेशी है जो कि सिर्फ एक सिरे से जुडी होती है।

🔴 मनुष्य के थूक का उबाल दर्जा पानी से तीन गुना होता है।

🔴 मनुष्य का बायां फेफड़ा, दाएँ फेफड़े से छोटा होता है क्योंकि हमारा ह्रदय बाएं तरफ होता है।

🔴 अपने muscles के बारे में सोचना आपको ताकतवर बनाता है।

🔴 दुनिया में हर 40 सैकेंड में एक आत्महत्या होती है।

🔴 टेलीविजन देखते समय आप सोने से ज्यादा कैलोरी खप्त करते हैं ।

🔴 जो हवा हम सांस के द्वारा बाहर छोड़ते हैं उसमें 16% ऑक्सीजन और 4.5% कार्बन डाइऑक्साइड होती है।

🔴 नवजात शिशु प्रति मिनट लगभग 45 बार सांस लेता है और 6 साल का बच्चा लगभग 25 बार सांस लेता है।

🔴 हमारे शरीर में पित्त (bile) यकृत (liver) में बनता है और गोल ब्लैडर (gall blader) में इकट्ठा रहता है।
👍4🤩3
RPSC Notification.pdf
1 MB
RPSC RAS के 905 पदों पर नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी
👍1
🔴ONE LINER GK QUIZ🔴

🔴 विटामिन B की कमी से कौनसा रोग होता है?
== बेरी-बेरी

🔴 विटामिन C की कमी से कौनसी बीमारी होती है?
== स्कर्वी

🔴 दूध में कौनसा विटामिन नहीं होता है?
== विटामिन C

🔴 विटामिन D की कमी से कौनसा रोग होता है?
== रिकेट्स

🔴 किस विटामिन की कमी से खून का थक्का नहीं जमता?
== विटामिन K

🔴 विटामिन E की कमी से कौनसा रोग होता है?
== बांझपन

🔴 विटामिन C का रासायनिक नाम क्या है?
== एस्कोर्बिक अम्ल

🔴 वसा में घुलनशील विटामिन कौनसे हैं?
== A और E

🔴 साधारण नमक का रासायनिक नाम क्या है?
== NaCl (सोडियम क्लोराइड)

🔴 हँसाने वाली गैस का रासायनिक नाम क्या है?
== नाइट्रस ऑक्साइड (N2O)

🔴 धावन सोड़ा का रासायनिक नाम क्या है?
== सोडियम कार्बोनेट

🔴 पीतल किन दो धातुओं का मिश्रण है?
== तांबा और जस्ता

🔴 कैलसिफिरोल किस विटामिन का रासायनिक नाम है?
== विटामिन D

🔴 नेत्रदान में नेत्र के किस भाग का दान किया जाता है?
== कोर्निया

🔴 कोशिका का पावरहाउस किसे कहा जाता है?
== माइटोकोंड्रिया

🔴 लाल रक्त कणिकाओं का निर्माण हमारे शरीर के किस भाग में होता है?
== अस्थि मज्जा (Bone Marrow)

🔴 राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है?
== 28 फरवरी

🔴 ब्लडप्रेशर मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है?
== स्फाइग्नोमैनोमीटर

🔴 कंप्यूटर की परमानेंट मैमोरी क्या कहलाती है?
== ROM-Read Only Memory

🔴 किस अधिवेशन में कांग्रेस उदारवादी और उग्रवादी नामक दो दलों में विभाजित हो गयी थी?
== 1907 के सूरत अधिवेशन में

🔴 तंजौर का वृहदेश्वर मंदिर किसने बनवाया था?
== राजराजा प्रथम चोल ने

🔴 मुगल सम्राट अकबर का जन्म कहाँ हुआ था?
== अमरकोट के दुर्ग में
👍2
इस्लाम धर्म का इतिहास और फैक्ट्स इस लिंक पर जाकर पढ़ लीजिए।
https://www.pratiyogitamitra.com/2023/06/history-of-islam-dharma.html
⏭️ प्रथम गोलमेज सम्मेलन कहां हुआ था ?
Anonymous Quiz
21%
नई दिल्ली
65%
लंदन
13%
बंबई
1%
इनमें से कोई नहीं
👍1
⏭️ रक्त का थक्का जमने में कौन सा विटामिन सहायक होता है ?
Anonymous Quiz
77%
विटामिन K
10%
विटामिन D
6%
विटामिन E
7%
विटामिन B12
👍31
Result - Group-2 (Sub Group -4) Sahayak Samparikshak and Patwari & other post Combined Recruitment Test - 2022
🔴ONE LINER GK QUIZ🔴

🔴 गौतम बुद्ध का बचपन का नाम क्या था?
सिद्धार्थ

🔴 भारत में सशस्त्र बलों का सर्वोच्च सेनापति कौन होता है?
राष्ट्रपति

🔴 रतौंधी किस विटामिन की कमी से होती है?
विटामिन A

🔴 पोंगल किस राज्य का त्यौहार है?
तमिलनाडु

🔴 गिद्धा और भंगड़ा किस राज्य के लोक नृत्य हैं?
पंजाब

🔴 टेलीविजन का आविष्कार किसने किया?
जॉन लोगी बेयर्ड

🔴 भारत की पहली महिला शासिका कौन थी?
रजिया सुल्तान

🔴 मछली किसकी सहायता से सांस लेती है?
गलफड़ों

🔴 ‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा किसने दिया?
भगत सिंह ने

🔴 जलियांवाला बाग हत्याकांड कब व कहाँ हुआ?
1919 ई. अमृतसर
2👍2
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भोपाल में कॉमन सिविल कोड (Uniform Civil Code) का जिक्र किया। इसे शॉर्ट में UCC और हिंदी में समान नागरिक संहिता कहते हैं। पीएम मोदी ने कहा, ‘समान नागरिक संहिता के नाम पर लोगों को भड़काने का काम हो रहा है। देश दो कानूनों पर कैसे चल सकता है? भारत के संविधान में भी नागरिकों के समान अधिकार की बात कही गई है। सुप्रीम कोर्ट ने बार-बार कहा है कि समान नागरिक संहिता लाओ लेकिन ये वोट बैंक के भूखे लोग हैं।पीएम मोदी के इस बयान के बाद देश में एक बार फिर कॉमन सिविल कोड पर चर्चा शुरू हो गई है। सत्ता पक्ष जहां इसे देश के लिए जरूरी बता रहा है तो वहीं विपक्ष ने भाजपा पर धार्मिक धु्व्रीकरण के लिए वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया है
👍6😁1
समान नागरिक संहिता से सम्भावित लाभ


अलग-अलग धर्मों के अलग कानून से न्यायपालिका पर बोझ पड़ता है। समान नागरिक संहिता लागू होने से इस परेशानी से निजात मिलेगी और अदालतों में वर्षों से लंबित पड़े मामलों के फैसले जल्द होंगे। सभी के लिए कानून में एक समानता से देश में एकता बढ़ेगी। जिस देश में नागरिकों में एकता होती है, किसी प्रकार वैमनस्य नहीं होता है, वह देश तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ता है। देश में हर भारतीय पर एक समान कानून लागू होने से देश की राजनीति पर भी असर पड़ेगा और राजनीतिक दल वोट बैंक वाली राजनीति नहीं कर सकेंगे और वोटों का ध्रुवीकरण नहीं होगा। ध्यातव्य है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा शाहबानो मामले में दिये गए निर्णय को तात्कालीन राजीव गांधी सरकार ने धार्मिक दबाव में आकर संसद के कानून के माध्यम से पलट दिया था। समान नागरिक संहिता लागू होने से भारत की महिलाओं की स्थिति में भी सुधार आएगा। अभी तो कुछ धर्मों के पर्सनल लॉ में महिलाओं के अधिकार सीमित हैं। इतना ही नहीं, महिलाओं का अपने पिता की संपत्ति पर अधिकार और गोद लेने जैसे मामलों में भी एक समान नियम लागू होंगे।

धार्मिक रुढ़ियों की वजह से समाज के किसी वर्ग के अधिकारों का हनन रोका जाना चाहिये साथ ही 'विधि के समक्ष समता' की अवधारणा के तहत सभी के साथ समानता का व्यवहार करना चाहिये । वैश्वीकरण के वातावरण में महिलाओं की भूमिका समाज में महत्त्वपूर्ण हो गई है, इसलिये उनके अधिकारों और उनकी स्वतंत्रता में किसी प्रकार की कमी उनके व्यक्तित्त्व तथा समाज के लिये अहितकर है। सर्वोच्च न्यायालय ने संपत्ति पर समान अधिकार और मंदिर प्रवेश के समान अधिकार जैसे न्यायिक निर्णयों के माध्यम से समाज में समता हेतु उल्लेखनीय प्रयास किया है इसलिये सरकार तथा न्यायालय को समान नागरिक संहिता को लागू करने के समग्र एवं गंभीर प्रयास करने चाहिये।
👍8