The Aim Classes( Competitive Exams) Vyapam, MPPSC,SSC, Daily Quiz, current affairs,
3.35K subscribers
558 photos
8 videos
126 files
449 links
Visit Our Website -

www.theaimclasses.com

General knowledge, #Importantfacts, #PDFNotes,#Gk for All Exams #Quizs , Important #Currentaffairs and many other things are available here.
Target :
#MPPSC
#UPPSC
#MPSI
#VYAPAM
#SSC
#DailyGkQuiz
#Mppscmains
Download Telegram
🔷 भारत की पहली महिला व्यक्तित्व 🔷
════════════════════

◈ ओलंपिक पदक जीतने वाली ➭ कर्णम मल्लेश्वरी

◈ एयरलाइन पायलट ➭ दुर्बा बॅनर्जी

◈ अंतरिक्ष में जाने वाली ➭ कल्पना चावला

◈ माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली ➭ बचंदरी पाल

◈ अंग्रेजी चैनल में तैरने वाली ➭ आरती साहा

◈ "भारत रत्न" पाने वाली संगीतकार ➭ एम.एस. सुब्बुलक्ष्मी

◈ एशियाई खेलों में गोल्ड जीतने वाली ➭ कमलजीत संधू

◈ बुकर पुरस्कार जीतने वाली ➭ अरुंधति राय

◈ डब्ल्यूटीए शीर्षक जीतने वाली ➭ सानिया मिर्जा

◈ नोबल पुरस्कार जीतने वाली ➭ मदर टेरेसा

◈ ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त करने वाली ➭ आशापुण देवी

◈ अशोक चक्र पाने वाली ➭ निर्जा भानोत

◈ राष्ट्रपति ➭ श्रीमती प्रतिभा पाटिल

◈ प्रधान मंत्री ➭ श्रीमती इंद्रा गांधी

◈ राज्यपाल ➭ सरोजिनी नायडू

◈ शासक (दिल्ली का सिंहासन) ➭ रजिया सुल्तान

◈ आईपीएस अधिकारी ➭ किरण बेदी

◈ मुख्यमंत्री ➭ सुचेता कृपालानी (उत्तर प्रदेश)

◈ सुप्रीम कोर्ट की न्यायाधीश ➭ मीरा साहिब फातिमा बीबी

◈ संयुक्त राष्ट्र में राजदूत ➭ विजयलक्ष्मी पंडित

◈ केंद्रीय मंत्री ➭ राजकुमारी अमृता कौर

◈ मिस यूनीवर्स ➭ सुष्मिता सेन

◈ विश्व सुंदरी ➭ रीता फरिया


𝐉oin @theaimclasses
👍2
General Knowledge Question
भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई थी?
बोधगया

आर्य समाज की स्थापना किसने की ? स्वामी दयानंद ने

पंजाबी भाषा की लिपि कौनसी है ? गुरुमुखी

भारत की मुख्य भूमि का दक्षिणतम किनारा कौनसा है ? कन्याकुमारी

भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है ? अरुणाचल प्रदेश

इंसुलिन का प्रयोग किस बीमारी के उपचार में होता है ? मधुमेह

बिहू किस राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है ? असम

कौनसा विटामिन आंवले में प्रचुर मात्रा में मिलता है ? विटामिन C

भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ? विलियम बैंटिक

कागज का आविष्कार किस देश में हुआ ? चीन

गौतम बुद्ध का बचपन का नाम क्या था ? सिद्धार्थ

भारत में सशस्त्र बलों का सर्वोच्च सेनापति कौन होता है ? राष्ट्रपति

रतौंधी किस विटामिन की कमी से होती है ? विटामिन A

पोंगल किस राज्य का त्योहार है ? तमिलनाडु

गिद्धा और भंगड़ा किस राज्य के लोक नृत्य हैं ? पंजाब

टेलीविजन का आविष्कार किसने किया ? जॉन लोगी बेयर्ड

भारत की पहली महिला शासिका कौन थी ? रजिया सुल्तान

मछली किसकी सहायता से सांस लेती है ? गलफड़ों

‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा किसने दिया ? भगत सिंह ने

जलियांवाला बाग हत्याकांड कब व कहाँ हुआ ? 1919 ई. अमृतसर

1939 ई. में कांग्रेस छोड़ने के बाद सुभाषचंद्र बोस ने किस दल की स्थापना की ? फॉरवर्ड ब्लॉक

‘पंजाब केसरी’ किसे कहा जाता है ? लाला लाजपत राय

सांडर्स की हत्या किसने की थी ? भगत
सिंह

1857 ई. के विद्रोह में किसने अपना बलिदान सबसे पहले दिया ? मंगल पांडे
भारत की पहली महिला राज्यपाल कौन थी ? सरोजिनी नायडु

माउन्ट एवेरेस्ट पर दो बार चढ़ने वाली पहली महिला कौन थी ? संतोष यादव
‘ब्रह्म समाज’ की स्थापना किसके द्वारा की गई ? राजा राममोहन राय

स्वामी दयानंद सरस्वती का मूल नाम क्या था ? मूलशंकर

‘वेदों की ओर लोटों’ का नारा किसने दिया ? दयानंद सरस्वती

‘रामकृष्ण मिशन’ की स्थापना किसने की ? स्वामी विवेकानंद

वास्कोडिगामा भारत कब आया ? 1498 ई.

वास्कोडिगामा कहाँ का रहने वाला था ? पुर्तगाल

हवा महल कहाँ स्थित है ? जयपुर

सिख धर्म का संस्थापक किस सिख गुरु को माना जाता है ? गुरु नानक

सिखों का प्रमुख त्यौहार कौन-सा है ? बैसाखी

‘लौह पुरुष’ किस महापुरुष को कहा जाता है ? सरदार पटेल

नेताजी किस महापुरुष को कहा जाता है ? सुभाष चंद्र बोस

दिल्ली स्थित लाल बहादुर शास्त्री की समाधि का क्या नाम है ? विजय घाट


Join @theaimclasses
@theaimclasses
👍5
महत्वपूर्ण राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय दिवस

• थल सेना दिवस-15 जनवरी
गणतंत्र दिवस-26 जनवरी
• शहीद दिवस-30 जनवरी
• अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस-8 मार्च

• विश्व वानिकी दिवस-21 मार्च

• विश्व जल दिवस-22 मार्च
विश्व टब दिवस-24 मार्च
• विश्व स्वास्थ्य दिवस-7 अप्रैल

• विश्व श्रमिक दिवस-1 मई
• रेडक्रॉस दिवस-8 मई

• विश्व नर्स दिवस-12 मई
विश्व दूरंसचार दिवस-17 मई
• विश्व तम्बाकू रोधी दिवस -31 मई

• विश्व पर्यावरण दिवस-5 जून
• विश्व रक्तदान दिवस -15 जून

• राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस -29 जून
विश्व जनसंख्या दिवस-11 जुलाई
• विश्व स्तनपान दिवस-1 अगस्त
• स्वतन्त्रता दिवस-15 अगस्त

• राष्ट्रीय खेल दिवस-29 अगस्त

• शिक्षक दिवस-5 सितम्बर
अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस -8 सितम्बर
• हिन्दी दिवस-14 सितम्बर
• ओजोन परत रक्षण दिवस-16 सितम्बर

• विश्व पर्यटन दिवस-27 सितम्बर

• अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस -1 अक्टूबर
विश्व वन्यप्राणी दिवस-6 अक्टूबर
• वायुसेना दिवस-8 अक्टूबर

• विश्व डाक दिवस-9 अक्टूबर
• विश्व खाद्य दिवस-16 अक्टूबर

• संयुक्त राष्ट्र दिवस-24 अक्टूबर
बाल दिवस-14 नवम्बर
• विश्व मधुमेह दिवस-14 नवम्बर
• विश्व एड्स दिवस-1 दिसम्बर

• नौसेना दिवस-4 दिसम्बर

• नागरिक सुरक्षा दिवस-6 दिसम्बर
• झंडा दिवस -7 दिसम्बर
अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस-10 दिसम्बर
• किसान दिवस-23 दिसम्बर

• राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस-24 दिसम्बर


Share with your friends

And join @theaimclasses
👍2
सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना ब गठन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है
Anonymous Quiz
15%
अनुच्छेद 127
68%
अनुच्छेद 124
15%
अनुच्छेद 126
2%
अनुच्छेद 130
👍2
माउंट टौबकल किस पर्वत श्रृंखला की सर्वोच्च चोटी है ?
Anonymous Quiz
27%
एंडीज
39%
आल्प्स
28%
एटलस
6%
प्रेनीज
👏1
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
🔴 सभी राज्यों के स्थापना दिवस 🟢
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

1. अरुणाचल प्रदेश 20 फरवरी, 1987
2. असम 26 जनवरी 1950
3. आंध्र प्रदेश 01 नवंबर 1956
4. उड़ीसा 01 अप्रैल 1936
5. उत्तर प्रदेश 24 जनवरी 1950
6. उत्तराखंड 09 नवंबर 2000
7. कर्नाटक 01 नवंबर 1956
8. केरल 1 नवंबर 1956
9. गुजरात 1 मई 1960
10. गोवा 30 मई 1987
11. छत्तीसगढ़ 01 नवंबर 2000
12. जम्मू और कश्मीर 26 जनवरी 1950(केन्द्र शासित)
13. झारखंड 15 नवंबर 2000
14. तमिलनाडु 26 जनवरी 1950
15. तेलंगाना 02 जून 2014
16. त्रिपुरा 21 जनवरी 1972
17. नागालैंड 01 दिसंबर 1963
18. पंजाब 01 नवंबर 1966
19. पश्चिम बंगाल 01 नवंबर 1956
20. बिहार 01 अप्रैल 1912
21. मणिपुर 21 जनवरी 1972
22. मध्यप्रदेश 01 नवंबर 1956
23. महाराष्ट्र 1 मई 1960
24. मिजोरम 20 फ़रवरी 1987
25. मेघालय 21 जनवरी 1972
26. राजस्थान 01 नवंबर 1956
27. सिक्किम 16 मई 1975
28. हरियाणा 01 नवंबर 1966
29. हिमाचल प्रदेश 25 जनवरी 1971
👍4
*👉भारत की प्रमुख नदिया*

1 सिन्धु नदी   
•लम्बाई: (2,880km)
• उद्गम स्थल: मानसरोवर झील के निकट
• सहायक नदी:(तिब्बत) सतलुज, व्यास,
झेलम, चिनाब,रावी, शिंगार,
गिलगित, श्योक जम्मू और कश्मीर, लेह
--------------------------------------------------------
2 झेलम नदी
•लम्बाई: 720km
•उद्गम स्थल: शेषनाग झील,
जम्मू-कश्मीर
•सहायक नदी: किशन, गंगा, पुँछ लिदार,करेवाल,सिंध जम्मू-कश्मीर,
कश्मीर
------------------------------------------------------
3 चिनाब नदी
•लम्बाई: 1,180km
•उद्गम स्थल: बारालाचा दर्रे के निकट
•सहायक नदी: चन्द्रभागा जम्मू-कश्मीर
-------------------------------------------------
*4 रावी नदी*
•लम्बाई: 725 km
•उद्गम स्थल:रोहतांग दर्रा,
कांगड़ा
•सहायक नदी :साहो, सुइल पंजाब
----------------------------------------------

*5 सतलुज नदी*
•लम्बाई: 1440 (1050)km  •उद्गमस्थल:मानसरोवर के निकट राकसताल
•सहायक नदी : व्यास, स्पिती,
बस्पा हिमाचल प्रदेश, पंजाब

------------------------------------
*6 व्यास नदी*
•लम्बाई: 470
•उद्गम स्थल: रोहतांग दर्रा  •सहायक नदी:तीर्थन, पार्वती,
हुरला
-------------------------------------------------------
*7 गंगा नदी*
•लम्बाई :2,510 (2071)km  •उद्गम स्थल: गंगोत्री के निकट गोमुख से
• सहायक नदी: यमुना, रामगंगा,
गोमती,
बागमती, गंडक,
कोसी,सोन,
अलकनंदा,
भागीरथी,
पिण्डार,
मंदाकिनी, उत्तरांचल,
उत्तर प्रदेश,
बिहार
----------------------------------------------
*8 यमुना नदी*
•लम्बाई: 1375km
•उद्गम स्थल: यमुनोत्री ग्लेशियर
•सहायक नदी: चम्बल, बेतवा, केन,
टोंस, गिरी,
काली, सिंध,
आसन
--------------------------------------------
*9 रामगंगा नदी*
•लम्बाई: 690km
है•उद्गम स्थल:नैनीताल के निकट एक हिमनदी से
• सहायक नदी:खोन 
--------------------------------------------------
*10 घाघरा नदी*
•लम्बाई: 1,080 km
•उद्गम स्थल:मप्सातुंग (नेपाल)
• सहायक नदी:हिमनद शारदा, करनली,
कुवाना, राप्ती,
चौकिया,
--------------------------------------------------
*11 गंडक नदी*
•लम्बाई: 425km
•उद्गम स्थल: नेपाल तिब्बत सीमा पर मुस्ताग के निकट •सहायक नदी :काली गंडक,
त्रिशूल, गंगा
----------------------------------------------------
*12 कोसी नदी*
•लम्बाई: 730km
•उद्गम स्थल: नेपाल में सप्तकोशिकी
(गोंसाईधाम)
•सहायक नदी: इन्द्रावती,
तामुर, अरुण,

--------------------------------------------------
*13 चम्बल नदी*
•लम्बाई: 960 km
•उद्गम स्थल:मऊ के निकट जानापाव पहाड़ी से
•सहायक नदी :काली सिंध,
सिप्ता,
पार्वती, बनास
-------------------------------------------------------
*14 बेतवा नदी*
•लम्बाई: 480km
•उद्गम स्थल: भोपाल के पास उबेदुल्ला गंज के पास मध्य प्रदेश
------------------------------------------------------
*15 सोन नदी*
•लम्बाई: 770 km
•उद्गमस्थल:अमरकंटक की पहाड़ियों से
•सहायक नदी:रिहन्द, कुनहड़
---------------------------------------
*16 दामोदर नदी*
•लम्बाई: 600km
•उद्गम स्थल: छोटा नागपुर पठार से दक्षिण पूर्व
•सहायक नदी:कोनार,
जामुनिया,
बराकर झारखण्ड,
पश्चिम बंगाल

---------------------------------------
*17 ब्रह्मपुत्र नदी*
•लम्बाई: 2,880km
•उद्गम स्थल: मानसरोवर झील के निकट (तिब्बत में सांग्पो)
•सहायक नदी: घनसिरी,
कपिली,
सुवनसिती,
मानस, लोहित,
नोवा, पद्मा,
दिहांग अरुणाचल प्रदेश, असम
------------------------------------
*18 महानदी*
•लम्बाई: 890km
•उद्गम स्थल: सिहावा के निकट रायपुर
•सहायक नदी: सियोनाथ,
हसदेव, उंग, ईब,
ब्राह्मणी,
वैतरणी मध्य प्रदेश,
छत्तीसगढ़,
उड़ीसा
--------------------------------------
*19 वैतरणी नदी*
• लम्बाई: 333km
•उद्गम स्थल:क्योंझर पठार उड़ीसा
---------------------------------------
*20 स्वर्ण रेखा*
•लम्बाई: 480km
•उद्गम स्थल ;छोटा नागपुर पठार उड़ीसा,
झारखण्ड,
पश्चिम बंगाल
---------------------------------------
*21 गोदावरी नदी*
•लम्बाई: 1,450km
•उद्गम स्थल: नासिक की पहाड़ियों से 
•सहायक नदी:प्राणहिता,
पेनगंगा, वर्धा,
वेनगंगा,
इन्द्रावती,
मंजीरा, पुरना महाराष्ट्र,
कर्नाटक,
आन्ध्र प्रदेश

-----------;;---;--------------------
*22 कृष्णा नदी*
•लम्बाई: 1,290km
•उद्गम स्थल: महाबलेश्वर के निकट
•सहायक नदी: कोयना, यरला,
वर्णा, पंचगंगा,
दूधगंगा,
घाटप्रभा,
मालप्रभा,
भीमा, तुंगप्रभा,
मूसी महाराष्ट्र,
कर्नाटक,
आन्ध्र प्रदेश
----------------------------------------------------
23 कावेरी नदी
•लम्बाई: 760km
•उद्गम स्थल: केरकारा के निकट ब्रह्मगिरी
•सहायक नदी:हेमावती,
लोकपावना,
शिमला, भवानी,
अमरावती,
स्वर्णवती कर्नाटक,
तमिलनाडु
-


Join @theaimclasses
❇️विश्व के प्रमुख संगठन और उनके मुख्यालय❇️

1. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) ➺ नैरोबी

2. संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायोग (UNHCR) ➺ जेनेवा

3. पश्चिमी एशिया आर्थिक आयोग (ECWA) ➺  बगदाद

4. दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संघ (ASEAN) ➺  जकार्ता

5. पेट्रोलियम उत्पादक देशों का संगठन (OPEC) ➺  वियना

6. यूरोपीय ऊर्जा आयोग (EEC) ➺  जेनेवा

7. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ➺  वाशिंगटन डी. सी.

8.  एमनेस्टी इंटरनेशनल ➺  लंदन

9. सार्क (SAARC) ➺ काठमाण्डु

10. इंटरपोल (INTERPOL) ➺ पेरिस(लेओंस)

11. विश्व व्यापार संगठन (WTO) ➺ जेनेवा

12. विश्व बैंक ➺  वाशिंगटन डी. सी.

13. यूनेस्को ➺  पेरिस

14. अरब लीग ➺  काहिरा

15. रेडक्रॉस ➺  जेनेवा

16. नाटो (NATO) ➺ ब्रुसेल्स

17. यूनिसेफ ➺  न्यूयॉर्क

18. गैट (GATT) ➺ जेनेवा

19. यूरोपीय संसद ➺  लक्जमबर्ग

20. राष्ट्रमंडल (कॉमनवेल्थ) ➺  लंदन

21. यूरोपियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन (ESRO) ➺  पेरिस

22. संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास सम्मलेन (UNCTAD) ➺  जेनेवा

23. विश्व वन्य जीव संरक्षण कोष (WWF) ➺  ग्लांड(स्विट्ज़रलैंड)

24. अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक कमिटी (IOC) ➺  लुसाने

25. वर्ल्ड काउंसिल ऑफ़ चर्चेज (WCC) ➺  जेनेवा

26. राष्ट्रमंडलीय राष्ट्राध्यक्ष सम्मलेन (CHOGM) ➺  स्ट्रान्सबर्ग

27.  एशिया और प्रशांत क्षेत्रों का आर्थिक और सामाजिक आयोग ➺  बैंकाक

28. आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) ➺  पेरिस

29. यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (ECTA) ➺  जेनेवा

30. अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) ➺  वियना

31. यूरोपीय आर्थिक समुदाय (EEC) ➺  जेनेवा

32. यूरोपियन परमाणु ऊर्जा समुदाय (EURATON) ➺  ब्रुसेल्स

33. एशियाई विकास बैंक (ADB) ➺  मनीला

34. अफ़्रीकी एकता संगठन (OAU) ➺  आदिस-अबाबा

35. यूरोपीय कॉमन मार्केट (ECM) ➺  जेनेवा

36. अफ़्रीकी आर्थिक आयोग (ECA) ➺  आदिस-अबाबा

37. अमरीकी राज्यों का संगठन (OAS) ➺  वाशिंगटन डी. सी.

38. परस्पर आर्थिक सहायता परिषद् (COMECON) ➺  मास्को

39. संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन (UNIDO) ➺  वियना

Join @theaimclasses
👍1
सूर्य के प्रकाश से कौन सा विटामिन प्राप्त होता है?
Anonymous Quiz
4%
विटामिन A
3%
विटामिन B
10%
विटामिन C
83%
विटामिन D
👍3
Bundeli Dynasty.pdf
828.7 KB
इस पीडीएफ में आपको "बुंदेला रियासत" के बारे में संपूर्ण कंटेंट दिया गया है जो परीक्षा में आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

ध्यान दीजिए -यह सारी महत्वपूर्ण जानकारी आपको प्रश्न और उत्तर के माध्यम से दी जा रही है।

यह प्रश्नों के उत्तर विस्तृत हैं, आप इस दी गई जानकारी से आसानी से 3 एवं 5 नंबर के प्रश्न भी बना पाएंगे।

हम अब रोजाना आपको ऐसा कंटेंट प्रदान करेंगे जो आपकी परीक्षा के लिए उपयोगी रहेगा, हमारे इस प्रयास को अपने ज्यादा से ज्यादा मित्रगणों तक पहुंचाएं।
ISRO की स्थापना किस वर्ष में की गई?
Anonymous Quiz
19%
1958
28%
1962
12%
1972
41%
1969
👍1👏1
उच्च न्यायालय की रिट जारी करने की शक्ति किस अनुच्छेद के तहत आती है?
Anonymous Quiz
17%
अनुच्छेद 143
15%
अनुच्छेद 147
25%
अनुच्छेद 123
43%
अनुच्छेद 226
👏1
यूनिसेफ का मुख्यालय कहां स्तिथ है?
Anonymous Quiz
47%
जिनेवा
42%
न्यूयॉर्क
4%
स्पेन
7%
पेरिस
👍1😁1
भीमबेठिका गुफाओं को यूनेस्को विश्व धरोहर में कब शामिल किया गया ?
Anonymous Quiz
14%
2009
30%
1986
42%
2003
15%
1989
🥰1
आपको किस विषय के पीडीएफ नोट्स चाहिए नीचे कमेंट करके बताए
मध्यप्रदेश वनरक्षक परीक्षा स्पेशल विज्ञान के महत्वपूर्ण टॉपिक जो अनिवार्य रूप से पढ़ना ही है।  निश्चित ही आपका स्कोर बढेगा।


पाचन तंत्र
कंकाल तंत्र
तंत्रिका तंत्र
रक्त
हार्मोन
रोग
कोशिका
पादप
पोषण
विटामिन
कार्य, ऊर्जा, शक्ति
प्रकाश
विधुत
तापमान
आवर्तसरणी
भौतिक व रासायनिक क्रिया
अमल और क्षार
रासायनिक समीकरण
धातु और अधातु
सभी नियम
दैनिक जीवन में रसायन

अगर आपको या आपके किसी मित्र को वन आरक्षक का पेपर देना है तो इन टॉपिक्स को जरूर पद कर जाए ।
👍2