StoxWay
1.46K subscribers
5.08K photos
153 videos
74 files
836 links
Evaluating an investment for profitability and risk in stock market /share market trading. #ShareMarketTrading #Nifty #Banknifty #Option #StoxWay #PennyStocks #MarketAnalysis #TradingStrategy #ForexTrading
StoxWay "Way to financial freedom"
Download Telegram
My trading journey In Hindi: मै स्टॉक मार्केट में आया 2007 अगस्त में, लेकिन ट्रेडिंग की शुरुआत की 2008 के फरवरी के महीने से, हुआ कुछ ऐसा की मेरे ऑफिस के ठीक अपोजिट रूम में श्रीराम इनसाइट जा ब्रोकरेज हाउस था जो की आज भी है, तो धीरे धीरे ऑफिस के employess से जान पहचान हो गई तो खाली वक्त में कभी कभार वहा बैठ जाता था, वहा के ऑफिस इंचार्ज थे Mr Chanchal Das, तो उनसे मेरी काफी अच्छी दोस्ती हो गई, एकदीन उन्होंने कहा की आप ट्रेडिंग क्यों नही करते, मैने कहा की मुझे तो इसके बारे में कुछ पता नहीं , तो उन्होंने कहा की टेंशन मत लीजिए मैं हु ना मैं आपको दिखा दूंगा, फिर उन्होंने मेरा अकाउंट ओपन कर दिया, us waqkt अकाउंट ओपन होने में वक्त लगता था, सब कुछ हार्ड कॉपी से ही होता था इसलिए, खैर अकाउंट ओपन के बाद में गया , तो उन्होंने कहा की जल्दबाजी की कोई जरूरत नहीं, आप बैठिए और तमाशा देखिए, मैने पूछा तमाशा ,हंसते हुए बोले जी हा तमाशा देखिए, लगभज 6 महीने जब भी वक्त मिला मैं जाकर बैठता था, 6 महीने बाद उन्होंने पूछा की क्या देखा आपने ? मैने कहा की लोग अपने अकाउंट ने पैसे डालते है और खाली हो जाता है, फिर डालते है, अच्छा उस वक्त सारा पैसा चेक से जमा होता था तो लोग चेक जमा करने आते थे तो दिखता था की पैसे डाल रहे है।
        फिर उन्होंने कहा की ये सारे यह ट्रेड नही जुआ खेलने आते है, रातो रात करोड़पति बनना चाहते है , लेकिन सीखेंगे नही, तो मैंने कहा की तो मुझे क्या करना चाहिए ,तो उन्होंने मुझे कुछ ट्रेडर्स का फोन no Diya aur कहा आप इनलोगो से मिलिए और इनसे लाइव सीखिए, फिर क्या था मैं उन सब ट्रेडर्स के पास जाके सीखने लगा , और जब लगा की हा मैं अपना पहला ट्रेड ले सकता हु तो मैं अपना पहला ट्रेड ओवर द फोन लिया क्योंकि मैं बाहर था, फिर ना जाने कब ये मेरा पैशन बन गया और मैं और ट्रेडर्स का no lene laga सीखने के लिए ,और बस एक ट्रेडर से दूसरे ट्रेडर, सीखता चला गया और लगभग 3 साल ,ज्यादातर वक्त घर के बाहर ही रहा,और सीखता रहा। ठीक इसी कारण से चुकी मैं पहले से ही ट्रेंड था और वो भी experienced ट्रेडर्स से तो , ओवरट्रेडिंग, fear of missing out, gamling metality kabhi मुझपर हावी ही  नही हो पाया, और उस वक्त श्रीराम 1लॉट का चार्जेस 80 से120 Rs तक लेता था both side buy sell ka.
I was little harsh , that's why deleted it.
ऑप्शन बायर्स _ आज हमने ट्रेड नही किया बैंकनिफ्टी में, आपने किया?
Anonymous Poll
28%
हां
72%
नहीं
StoxWay
Option Navigator by Shyam Burman.pdf
वक्त जब भी मिले इसका एक दो चैप्टर जरूर पढ़ ले, काफी फायदा होगा आपको।
👆Live chart analysis
StoxWay
https://in.tradingview.com/chart/C7Osdr64/?symbol=NSE%3ABANKNIFTY1%21
now go and see whether it moved according to my chart analysis or not
This is the last time, i am sharing screenshots , it is not legal to lure anyone showing profit screenshots, i may also delet previous screenshots also.
Hello Traders,
We are now going to launch a new group called "Option Perception" in which I will teach Option buying, option selling, proper timing of entry and exit, strike price selection , risk management It will be free for them who will open a trading account from our link. Learn right Earn huge. Link is given below - after opening of account we"ll send you link to join our group in telegram. https://accountopeningaliceblue.com/STOXWAY
Rest in live market
Trading psychology के कुछ खास बातो को अपने दिमाग में बिठा लीजिए ।
1। कल का प्रॉफिट आज का कैपिटल , अर्थ ये है की बीते हुए दिन आपने जो प्रॉफिट किया है वो आपके कैपिटल में जुड़ के नया कैपिटल बन गया है,उसे प्रॉफिट के तरह ट्रीट मत कीजिए, प्रॉफिट दिमाग मे रहता है तभी आप दूसरे दिन उल्टा सीधा ट्रेड करते है और नुकसान करते है, आपको लगता है चलो ना अभी तो मैं प्रॉफिट में हु, यही सिक्योरिटी आपको केयरलेस बनाती है और आप नुकसान करते हो , दूसरे दिन।
        ठीक उसी तरह बीते हुए दिन के नुकसान को भी ट्रीट कीजिए, जो नुकसान आपके कैपिटल का हुआ ,दूसरे दिन उसको नए कैपिटल के तरह लीजिए और सोचिए अब इस कैपिटल को कैसे grow करें?
What do you think? Msg me on whatsapp 8336985530.
क्यों यह कोर्स यूनिक है ?
1। ये कोर्स leega cpr के ऊपर है जो ट्रेडिंग व्यू से डीलिस्ट करवा चुके है , उसका मतलब अब इस इंडिकेटर का 100% इंटेलेक्चुअल राइट Stoxway के पास है, मतलब अब इसका एक्सेस सिर्फ आपको stoxway ही दे सकता है।
2। अभी तक हमारे रिसर्च से जो सामने आया है , उससे ये पता चलता है की ट्रेडिंग्वियू में लिस्टेड जितने भी इंडिकेटर है, उसमे लिमिटेशन है, मतलब कुछ निफ्टी में काम करता है तो कुछ सिर्फ बैंकनिफ्ट या फॉरेक्स या crypto me , lekin ye इंडिकेटर हर सेक्टर में समान रूप से इफेक्टिव है और इसका एक्यूरेसी भी दूसरे सभी इंडिकेटर से bahot ज्यादा है।
3। इस इंडिकेटर की सबसे अच्छी बात ये है की यह आपके गलत ट्रेड एकदम से बंद करवा देती है।
4। दूसरे सभी इंडिकेटर से बहुत ज्यादा नॉलेज देती है।
5।अभी तक जिन्होंने भी इसको सीखा है सभी के रिव्यू bahot ही अच्छे है।
6। ट्रेड के वक्त ये मार्केट के छोटे छोटे मूव को भी पकड़ लेती है,
7। यह आपको बताती है की अगर मार्केट तेजी से चढ़ रही है या गिर रही है तो प्रॉफिट कहा बुक करना चाहिए और क्यों? उसी तरह स्टॉप लॉस कहा लगाए और क्यों?
8। चुकी 100% इंटेलेक्चुअल राइट Stoxway के पास है ,मतलब हम कभी भी मार्केट साइकिल के हिसाब से उसे अपडेट कर सकते है।
9।इसको एकबार पूरी तरह से सिख लेने के बाद आपके लॉसेज तो घटेंगे ही और प्रॉफिट काफी बढ़ जाएगा, चुकी हमारी एक रिसर्च विंग भी है जहा काफी कोडर्स भी है तो काफी दिनों के टेस्ट के बाद huge प्रॉफिट बनाने के बाद ही हमने इसे मार्केट में लाया है।
10। इसको सीखने के बाद ही आपको पता चलेगा कि , अब आपको कुछ और सीखने की जरूरत नहीं।
👆course me register karne ke liye stoxway app ko Google Play Store se download kar sakte hai.