StoxWay
1.46K subscribers
5.1K photos
153 videos
74 files
838 links
Evaluating an investment for profitability and risk in stock market /share market trading. #ShareMarketTrading #Nifty #Banknifty #Option #StoxWay #PennyStocks #MarketAnalysis #TradingStrategy #ForexTrading
StoxWay "Way to financial freedom"
Download Telegram
Starting from tomorrow , Still waiting???
How many of you, went to loss after getting profit in your whole Trading career?.
Anonymous Poll
52%
Me
11%
Still in profit
37%
Never able to compound my profit constantly.
172% up from its opening
StoxWay
https://youtu.be/jT7awq4BwpQ
Open Alice blue account from above given link (link in video description) and get one month's Subscription of Rudra super advance buy sell Indicator.
Media is too big
VIEW IN TELEGRAM
Sharing you member's only content for the first and last time.
सप्ताहंत आप सभी का अच्छा गुजरे , इसी कामना के साथ आइए जानते है की ऑप्शन ट्रेडिंग में किन बातों का खयाल रखे !
1। सबसे पहले आपको ये पता होना चाहिए की हर दिन आपका प्रॉफिट लिमिट क्या है? अगर 3 हजार है on an averagge तो आपका लॉस किसी भी हालत में 2000 से अधिक नहीं होना चाहिए , इसलिए लॉस को लिमिट करे, तभी आप अपने प्रॉफिट को कंपाउंड कर पाएंगे।
जिस दिन भी आपका लॉस का लिमिट टच हो जाए उस दिन सीधे टर्मिनल ऑफ कीजिए और अगले दिन ही ट्रेडिंग के लिए आए ।
2। ट्रेडिंग में आपकी एनालिसिस इनफ्लुएंस्ड नही होनी चाहिए , इसलिए अगले दिन रात में यूट्यूब पर सिर्फ उन्ही विडियोज को देखे जो सिर्फ मार्केटबे दूसरी चीजों पर है, नाकी अगले दिन क्या ट्रेड करना है और कैसे? इससे आपका खुद का एनालिसिस इनफ्लुएंस्ड हो जाएगी और आपका नुकसान बढ़ाएंगे।
3। ऐसे ग्रुप या ऐसे व्यक्ति के एनालिसिस पर एकदम ध्यान मत दीजिए जो अपने ग्रुप में बात बात में रॉकेट उड़ाते है और एनालिसिस फेल होने पर सारा ठिकड़ा ऑपरेटर पर फोड़ते है।
4। बिस्वास नहीं होता तो एक ऐसे ट्रेडर को ढूंढिए जो अच्छा प्रॉफिट में हो , और उसे 5, 6 टेलीग्राम चैनल ज्वॉइन करवा दीजिए , फिर देखिए उसके लॉसेज चालू, क्योंकि उसके बाद से उसका दिमाग पूरी तरह से दूसरे इंफॉर्मेशन से भरा पड़ा होगा , और जिस सोच या एनालिसिस से आज तक उसको प्रॉफिट हो रहा था उसके लिए उसके दिमाग में जगह ही नहीं होगी।
5। ऐसा व्यक्ति जिसको इस मार्केट से घर चलाना है उसे मार्केट कभी पैसा नही देती, क्यों? क्योंकि ऐसी जिम्मेदारियां जिसको टाला नहीं जा सकता , वो आपको डर से ग्रसित करती है और मार्केट ट्रेडर के डर को ही पहचान कर उसको नुकसान पहुंचाती है।
6। Compounding से ही आप ढेर सारा पैसा jod सकते है, अगर आपको एक दिन में ढेर सारा पैसा चाहिए मार्केट से तो समझिए उसका उल्टा होने वाला , आपके हर दिन का एवरेज 2 हजार है अब पूरे साल का टोटल प्रॉफिट निकाल लीजिए लगभग 4.5 लाख होते है, हमारे ग्रुप में एक ट्रेडर है अनुपम पटनायक उनका दिन का एवरेज 24 हजार है।
7।अपने स्किल पर काम कीजिए पैसे अपने आप आयेंगे।
8।स्टॉप्लास से मत घबराइए , स्टॉपलॉस मार्केट में ट्रेडर का सच्चा दोस्त होता है, सही राह दिखाता है, और भविस्यवमे आपको गलती करने से रोकता है।
9। लॉट साइज को कभी फ्लक्चुएट मत कीजिए, सिवाय एक्सपायरी डे के, कहने का मतलब एक दिन अपने 10 लॉट से काम किए और फिर आपने 4 लॉट से काम करना सुरु किए। कुछ ट्रेडर तो ऐसा भी करते है की 10 लॉट में ट्रेड करके लॉस लिए और उसको रिकवर करने के लिए 4 लॉट से ट्रेड किए, तो 10 लॉट का लॉस 4 लॉट कभी आपको निकाल के नही दे पाएगी, और अगर आप ये सोचते 4 लॉट लिए की फिर से नुकसान न हो जाए तो दिमाग से तो आप पहले ही हार चुके फिर रिकवर कैसे करेंगे?
10।ट्रेड लेने से पहले दोबारा न सोचे अगर आपको लगता है की यहां एंट्री है तो बस एंट्री ले लीजिए ,इस दूसरी सोच के कारण ही ट्रेडर टॉप पर buy करता है और बॉटम पर सेल करता है।
11। Out of the money कभी ट्रेड मत कीजिए क्योंकि अधिक समय का होना ट्रेडर के लिए अमृत के समान है और out of the money इसी समय को आपसे छीन लेता है।
12। सीखना बहोत जरूरी है, आज सीखे या कल मार्केट आपको सीखने के लिए बाध्य कर ही देगी, अच्छा है आप फंड रहते रहते सिख लीजिए, नही तो मैने देखा है लोग ऐसे वक्त में सीखने के लिए आते है जब मार्केट में वो अपना सारा पैसा डुबो देते है।
ये तो वही बात हो गई की आप योद्धा तब बने जब आपका हथियार छीन गया।
आजके लिए इतना ही धन्यवाद