Nokriwale
176 subscribers
11 photos
44 links
💫 सभी तरह की सरकारी नौकरियों एवं रिजल्ट या किसी भी तरह की सरकारी योजनायों के लिए हमारे इस चैनल पर बने रहिए ।
Download Telegram
Channel photo updated
*Science, Arts और Commerce की सभी छात्राएं जिन्होंने इंटरमीडिएट परीक्षा 2022, 2023, 2024 में पूरी कर ली है और अभी तक छात्रवृत्ति फॉर्म 25,000 रुपये के लिए नहीं भरा है, वे फॉर्म भर सकती हैं।*

*अप्लाई करें :-* http://medhasoft.bih.nic.in/

> अंतिम तिथि:- 20 दिसम्बर 2024
*9वीं-11वीं की मासिक परीक्षा 23 से*

*➥ 23 दिसंबर से विद्यालय स्तर पर संचालित की जायेगी. नौवीं की परीक्षा 26 दिसंबर तक चलेगी. वहीं 11वीं की परीक्षा 31 दिसंबर तक आयोजित की जायेगी।*

*➥ मासिक परीक्षा दो पाली में आयोजित होगी पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक चलेगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 12:45 से दोपहर 2:15 बजे तक चलेगी।*
अंतिम रूप से चयनित प्रधानाध्यापक के त्रुटिपूर्ण कागजात के सुधार हेतु मौका
सभी छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक तृतीय सेमेस्टर सत्र 2023-27 का परीक्षा फॉर्म भरने के तिथि 19.12.2024 से 23.12.2024 तक निर्धारित किया गया है। तथा महाविद्यालय में जाकर सभी आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन करवाना अनिवार्य है। उसके बाद ही आप लोग परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। दस्तावेजों का सत्यापन न करवाने पर परीक्षा फॉर्म नहीं भरा जा सकेगा।

दस्तावेजों का सत्यापन में लगने वाला डॉक्यूमेंट
◎ स्नातक तृतीय सेमेस्टर रजिस्ट्रेशन कार्ड
◎ स्नातक तृतीय सेमेस्टर नामांकन रशीद
◎ स्नातक द्वितीय सेमेस्टर ( टी.आर./ मार्कशीट )

नोट : 24.12.2024 से 02.01.2025 तक विश्वविद्यालय और महाविद्यालय बंद रहेंगे। इसलिए, निर्धारित समय सीमा से पहले दस्तावेजों का सत्यापन जरूर करवा लें। https://whatsapp.com/channel/0029Vb02t5F4tRrrmBFIHQ3y
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (स्नातक) से संबंधित महत्वपूर्ण सूचना -

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (स्नातक) के तहत छात्राओं को 50 हजार की प्रोत्साहन राशि का भुगतान आज 19 दिसंबर को कर दिया गया है। छात्राएं अपने बैंक अकाउंट बैलेंस को चेक करें, आज शाम तक छात्राओं को राशि प्राप्त होते रहेगी। सभी को इस माह के अंत तक भुगतान कर दी जाएगी।

Check Payment Status 👉 Click Here
खेल सप्ताह का आयोजन के संबंध मे सूचना
Notice

In the light of decision of the Admission Committee in its meeting held on 19.12.2024, the last and final date for Admission in Post Graduate Course (Semester 1), session 2024-2026 is fixed on 20.12.2024.

https://whatsapp.com/channel/0029Vb02t5F4tRrrmBFIHQ3y
बिहार की बेटियों को ₹94,100

■ जन्म पर- ₹2,000
■ एक साल पर- ₹1,000
■ दो साल पर- ₹2,000
■ पोशाक के लिए- ₹12,300
■ सैनेटरी पैड के लिए- ₹1,800
■ 12 वीं पास करने पर - ₹25,000
■ ग्रेजुएशन करने पर - ₹50,000

जन्म से लेकर ग्रेजुएट बनने तक हर बेटी के साथ नीतीश सरकार