General Awareness with Kapil Kathpal
148K subscribers
3.26K photos
67 videos
3.26K files
6.78K links
Follow me@

Youtube channel "STUDYNITI" : www.youtube.com/StudynitiStudywithSmriti
Download Telegram
2nd Gift is - "INFINITY Square"
5 Surprises/Gifts on Your Way

Launch Event on 8th May {4 Days to Go}
Stay Tuned on Studyniti Youtube Channel
🔥182103👍64🤩25🥰17🤯8
आज तक हमने अपने माता पिता से सुना था की अंन्त में जीत सत्य की होती हैं और आज वो Prove भी हो गया
"That Video is PRIVATE Now"

उस Video पर पहले मैंने कोई प्रतिक्रिया नहीं की थी, सोचा था की जब Video Unavailable होगी तभी बात करूँगा इस बारे में, नहीं तो आप लोग अपना समय इस वीडियो को देखने और उसके Comments पढ़ने में waste करते।

लेकिन आज आपसे कुछ साझा करना चाहता हूँ

2 दिन से एक वीडियो बहुत जगह पर सुनी जा रही हैं और काफी Students के reactions भी मुझे मिल रहे है और एक हमारे Teacher ने कल इस बात पर अपनी प्रतिक्रिया आप सबके साथ साझा भी करी और मैं उनसे पूरी तरह सहमत भी हूँ। क्यूंकि उस Video में बिना नाम लिया सीधा सीधा कुछ Teachers को Target किया गया था जो की नहीं किया जाना चाहिए था।

ऐसी ही बात एक बार पहले भी मेरे सामने आयी थी जब उस Team के एक Teacher ने मेरे बारे में ये तक बोल दिया था की "Kapil sir तो Bank में Job करते ही नहीं हैं, वो झूठ बोलते हैं सबको" उस वक़्त जब मुझे ये बात पता चली तो मैंने ज्यादा react नहीं किया और सोचा की मुझे किसी को कुछ Prove करने की जरुरत नहीं हैं और ना ही अपना SBI PO और उसके अलावा 10 और Banks के Appointment letters दिखाने की जरुरत जो 2011 और 2012 में मैंने अपनी मेहनत से कमाए थे। आपको कोई हक़ नहीं बनता मेरे ज़िन्दगी के सच को झूठा बोलने का और अब एक बार फिर से एक Video के माध्यम से हमारी मेहनत का मजाक बनाया गया। जब सुना उस वीडियो में एक एक शब्द को, ऐसा लग रहा था की ना जाने क्यों इतने उम्दा Teachers होने के बावजूद ये लोग इस तरह की बातें कर रहे हैं, ना जाने हमने उनका क्या बिगाड़ा हैं या फिर ना ही हमने उनके बारे में कभी कुछ गलत कहा था और ना ही हम ऐसा कुछ बच्चो को करने के लिए कहते हैं जैसा वो हमारे बारे में बोल रहे थे | जितनी हम मेहनत करते है उतनी ही आप भी मेहनत कर रहे हैं और आप भी उन हज़ारो बच्चों को सपनो को पूरा कर रहे हैं जिस तरह से हम अपना प्रयास करते हैं।

एक ही बात कहूंगा की अगर आप मेरी ज़िन्दगी के सच के बारे में नहीं जानते तो आपको कोई हक़ नहीं बनता उस पर सवाल उठाने का। और हाँ एक और बात मुझे बहुत सारे ऐसे Videos Share किये गएँ हैं अब तक उन Teacher के (जीनोन्हे ऊपर लिखी हुयी बातें मेरे लिए कही थी) जिन videos में उनके द्वारा कुछ Concepts को पूरी तरह से गलत तरीके से बताया जाता हैं और बच्चे उन Content पर विश्वास भी करते हैं क्यूंकि उनको आप पर भरोसा हैं। चाहता तो ये सब जो अपने अब शुरू किया इस वो बहुत पहले कर चूका होता मैं भी, लेकिन शायद मुझे ऐसी तालीम नहीं दी गयी हैं।
आप से विनम्र निवेदन है की इस तरह के वीडियो जो दुसरो पर बेबुनियाद आरोप लगते हैं उनकी बजाये अपना समय अपने Content को सुधारने में लगाएं ताकि बच्चों का Exam Clear हो सकें।

बस इसी उम्मीद के साथ की ऐसी बातें पर ध्यान देने की बजाये और इन चीज़ों से ऊपर उठकर हमारा अध्यापक के रूप में एक ही लक्ष्य होना चाहिए वो हैं उन लोगो का Selection जीनोन्हे हमसे बहुत उम्मीद लगायी हैं की ये Teacher मेरे सपनो को पूरा करने में मेरे साथ कदम से कदम बढ़ाकर चल रहा हैं।

अंत में बस यही कहूंगा मैं आप से उम्र में बड़ा हूँ या छोटा हूँ मुझे नहीं मालूम लेकिन इतना जरूर जानता हूँ की मेरे माता पिता ने ये जरूर सिखाया हैं की बड़ो का सम्मान करो और छोटो को अपना प्यार और आशीर्वाद दो। आपको मेरी तरफ से ढेर सारा प्यार और सम्मान जो भी आप कबूल करना चाहे |

और दोस्तों इनकी बातों से inspire होकर 8 मई को मेरे जन्मदिन के मौके पर आपके लिए अब 5 Surprises नहीं 6 सरप्राइज लेकर आ रहा हूँ और वो सभी Gifts/Surprises आपकी Bank की नौकरी लगवाने में ही नहीं मदद करेंगे बल्कि आपकी बैंक की नौकरी लगने बाद भी आपकी मदद करेगा |

#kapilkathpal (Cleared 11 Bank Exams in 2011 & 2012 and I am Proud to say that I am a Banker by Profession and Educator by Passion)
1.84K👍365🔥113👏75🥰46🤩39
Daily Current Affairs | 5th May 2022 | @10 PM (Unacademy Special- Free Class)
https://unacademy.com/class/daily-current-affairs-5th-may-2022/FLYLHYUM
👍21293🥰19😱17🤩14🔥12
Current Affairs Class in 15 Minutes
https://youtu.be/GzmSXwjV5H0
106👍18👏11🔥9🤯2
3rd Gift is - "संभव"
6 Surprises/Gifts on Your Way

Launch Event on 8th May {2 Days to Go}
Stay Tuned on Studyniti Youtube Channel
164👍29🔥17🥰9🤯3🤩3
6 New Initiatives & Gifts [Birthday Special]

Important Session for All Bank Exam Aspirants & Bankers || Smriti Sethi & Kapil Kathpal
{Special Appearance by Kritvi}

Live Event on 8th May @ 6 PM
https://youtu.be/7vCg4zT7pNQ
218👍34🥰15🔥11🤩11👏4
4th Gift is ending with "NITI"
6 Surprises/Gifts on Your Way

Launch Event on 8th May {1 Day to Go}
https://youtu.be/7vCg4zT7pNQ
145👍33🥰13🔥9👏6😱6