GK Sarkari UKSSSC UKPSC Uttarakhand SI, Uttarakhand Police Pdf, books, Test series For Police SI
255 subscribers
866 photos
5 videos
268 files
275 links
🌟 UKSSSC, UKPSC, Aabkari, Sub Inspector, SSC CGL, SSC GD, Agniveer, SSC Constable, Delhi Police, CTET UTET, UPSI, VDO/VPDO, PATWARI, Railway, NTPC के exams की तैयारी करने के लिए GKSarkari के साथ जुड़े !
www.gksarkari.com
Download Telegram
वैदिक काल | प्राचीन भारत का इतिहास | Vedic Civilization | Ancient History of India | GK Sarkari

https://youtu.be/eQadJZfs0TA
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (Electronic Voting Machines- EVM) से संबंधित एक स्वतंत्र सत्यापन प्रिंटर मशीन है जो मतदाताओं को यह सत्यापित करने की अनुमति देती है कि उनका वोट उचित तरीके से दर्ज किया गया है।

इसे 2013 में नगालैंड के नोकसेन विधानसभा क्षेत्र के उप-चुनाव में पेश किया गया था।

GK Sarkari

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर VVPAT का इस्तेमाल किया गया।
प्रसिद्ध‌ इतिहासकार यशवंत सिंह कठौच को पद्मश्री
25 जनवरी, 2024 को गणतंत दिवस की पूर्व संध्या पर केन्द्र सरकार ने पद्म पुरस्कार 2024 के नामों की घोषणा की है इनमे पद्‌मश्री अर्वाड के लिए उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध इतिहासकार यबवंत सिहं कठोच का नाम शामिल है।

वर्ष 2024 के लिए देशभर से 132 हस्तियों को

पद्म अलंकरण के लिए चुना गया है, जिसमे 5 पद्म‌विभूषण, 17 पद्म भूषण, 110 पद्म श्री हैं। उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़‌वाल के निवासी 89 वर्षीय डा० यशवंत सिंह कठौच को अब तक 10 से अधिक किताबें लिखने के साथ ही 50 से अधिक शोध पत्रों का वाचन कर चुके हैं।

उनकी पुस्तक 'उत्तराखण्ड का नवीन इतिहास' में उत्तराखण्ड के इतिहास की बारीकी से जानकारी है। अन्य पुस्तकें - मध्य हिमालय का इतिहास (एटकिन्सन रचित)
22 मार्च 2024 को उत्तराखण्ड के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल ने बताया कि उत्तराखण्ड में मतदान प्रतिशत 75 प्रतिशत का लक्ष्य हासिल करने के लिए चुनाव आयोग ने पहली बार टिप प्लान लागू किया जिसका पूर्ण स्वरूप है - टर्न आउट इंप्लीमेंटशन प्लान
28 April 2024 Current Affairs in English & Hindi



➼ ' National Worm Day' is celebrated every year on 27 April in India .
भारत में प्रत्येक वर्ष 27 अप्रैल को ‘राष्ट्रीय कृमि दिवस’मनाया जाता है।

➼ 'Simon Harris TD' has become the youngest Prime Minister of Ireland.
‘साइमन हैरिस टीडी’ आयरलैंड के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने हैं।

➼ ICC has appointed former Team India all-rounder ' Yuvraj Singh' as the brand ambassador of the upcoming T20 World Cup 2024.
ICC ने टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर ‘युवराज सिंह’ को आगामी T20 वर्ल्ड कप 2024 का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है।

➼ 'Narsingh Yadav' has been elected chairman of the Athletes Commission of the Wrestling Federation of India (WFI).
‘नरसिंह यादव’ को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के एथलीट आयोग का अध्यक्ष चुना गया है।

➼ ' G7 Summit 2024' will be organized in Italy .
इटली में ‘G7 शिखर सम्मलेन 2024’ का आयोजन किया जाएगा।

➼ 'Amitabh Chaudhary' has been re-appointed MD and CEO of Axis Bank.
‘अमिताभ चौधरी’ को एक्सिस बैंक का पुनः एमडी और सीईओ नियुक्त किया गया है।

➼ Indian Air Force has successfully tested ' Crystal Maze-2 Missile' in Andaman and Nicobar Islands.
भारतीय वायुसेना ने अंडमान निकोबार द्वीप समूह में ‘क्रिस्टल मेज-2 मिसाइल’ का सफल परीक्षण किया है।

➼ The 2nd Global IP Leadership Summit organized by ASSOCHAM will be held in ' New Delhi' .
ASSOCHAM द्वारा आयोजित दूसरा वैश्विक IP लीडरशिप शिखर सम्मेलन ‘नई दिल्ली’ में आयोजित किया जाएगा।

➼ Sutlej Jal Vidyut Nigam Limited (SJVN) has commissioned India's first green hydrogen project in the state of ' Himachal Pradesh' .
सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (SJVN) ने ‘हिमाचल प्रदेश’ राज्य में भारत की पहली ग्रीन हाइड्रोजन परियोजना शुरू की है।

➼ Uganda has appointed ' Abhay Sharma' as the head coach ahead of the upcoming T20 World Cup 2024.
युगांडा ने आगामी T20 विश्व कप 2024 से पहले ‘अभय शर्मा’ को मुख्य कोच नियुक्त किया है।

➼ The states of 'Karnataka' and ' Gujarat'have been at the top position in adopting clean energy.
‘कर्नाटक’ और ‘गुजरात’ राज्य स्वच्छ ऊर्जा को अपनाने में शीर्ष स्थान पर रहे है।
बिलकुल और बिल्कुल में से कौनसा सही है?


बिलकुल और बिल्कुल दोनों शब्दों में उच्चारण की दृष्टि से बिल्कुल शब्द प्रचलन में है।

परंतु शुद्ध शब्द बिलकुल है ( कई बार इस शब्द में बिल उपसर्ग भी पूछा गया है जो कि हलन्त नही होता, बिल एक उर्दू उपसर्ग है 👍)

इस प्रकार – बिल+कुल=बिलकुल

बिलकुल शब्द शुद्ध है✔️