GK Sarkari UKSSSC UKPSC Uttarakhand SI, Uttarakhand Police Pdf, books, Test series For Police SI
255 subscribers
866 photos
5 videos
268 files
275 links
🌟 UKSSSC, UKPSC, Aabkari, Sub Inspector, SSC CGL, SSC GD, Agniveer, SSC Constable, Delhi Police, CTET UTET, UPSI, VDO/VPDO, PATWARI, Railway, NTPC के exams की तैयारी करने के लिए GKSarkari के साथ जुड़े !
www.gksarkari.com
Download Telegram
01 May 2024 Current Affairs in English & Hindi



➼ 'Deepak Punia' will captain the Indian team in the Asian Division 1 Rugby Championship.
‘दीपक पुनिया’ एशियाई डिविजन 1 रगबी चैंपियनशिप में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे।

➼ Pakistan's Foreign Minister 'Ishaq Dar' has been appointed as the new Deputy Prime Minister of the country.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ‘इशाक डार’ (Ishaq Dar) को देश का नया उप प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है।

➼ India has won the ' gold medal' in the men's recurve event in the Archery World Cup.
भारत ने तीरदाजी विश्वकप में पुरुषों की रिकर्व स्पर्धा में ‘स्वर्ण पदक’ जीता है।

➼ For the first time in Tripura, Bru migrants have voted in the Lok Sabha elections. 
‘त्रिपुरा’ में पहली बार ब्रू प्रवासियों ने लोकसभा चुनाव में मतदान किया है।

➼ 'Alejandra Marisa Rodriguez' has won the title of 'Miss Universe Buenos Aires 2024'.
‘एलेजांद्रा मारिसा रोड्रिग्ज’ ने ‘मिस यूनिवर्स ब्यूनस आयर्स 2024’ का खिताब अपने नाम किया है।

➼ Famous Bollywood actress ' Hema Malini'has been honored with 'Pandit Lachchu Maharaj Award'.
मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री ‘हेमा मालिनी’ को ‘पंडित लच्छू महाराज पुरस्कार’ (Lachchu Maharaj Award) से सम्मानित किया गया है।

➼ Senior IRS officer 'Rashmita Jha' has been appointed CVO of NTPC.
वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी ‘रश्मिता झा’ को NTPC का CVO नियुक्त किया गया है।

➼ The book 'The Winner Mindset' written by former Australian all-rounder 'Shane Watson' has been released.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ‘शेन वाटसन’ द्वारा लिखित पुस्तक ‘द विनर माइंडसेट’ का विमोचन किया गया है।

➼ 'Sarvadanand Baranwal' has been appointed as the new director of the Department of Land Resources.
‘सर्वदानंद बरनवाल’ को भूमि संसाधन विभाग के नए निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।

➼ 'IIT Guwahati' has developed innovative 3D printed dummy ballot unit.
‘IIT गुवाहाटी’ ने इनोवेटिव 3डी प्रिंटेड डमी बैलेट यूनिट विकसित किया है।

➼ Ministry of Mines has signed MoU with  ' Shakti Sustainable Energy Foundation'to provide knowledge based cooperation in the field of critical minerals .
खान मंत्रालय ने महत्वपूर्ण खनिजों के क्षेत्र में ज्ञान आधारित सहयोग प्रदान करने के लिए ‘शक्ति सस्टेनेबल एनर्जी फाउंडेशन’ के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है।

➼ Nepal's BLC Group and India's ' Yotta Data Services Private Limited' have signed an agreement to set up a data center in Nepal. 
नेपाल के बीएलसी ग्रुप और भारत के ‘योत्‍ता डाटा सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड’ ने नेपाल में डाटा सेंटर स्‍थापित करने के लिए समझौता किया है।
03 May 2024 Current Affairs in English & Hindi



➼ Every year on 2 May, 'World Tuna Day' is celebrated  globally .
हर वर्ष 2 मई को विश्व स्तर पर ‘विश्व टूना दिवस’ मनाया जाता है।

➼ According to IQAir, 'Kathmandu' has been found to be the most polluted city in the world. 
IQAir के अनुसार, ‘काठमांडू’ दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर पाया गया है।

➼ The Indian Navy has successfully test-fired the ' Supersonic Missile-Assisted Release of Torpedo' (SMART) system off the coast of Odisha.
भारतीय नौसेना ने ओड़िशा के तट पर ‘सुपरसोनिक मिसाइल-असिस्टेड रिलीज ऑफ टॉरपीडो’ (SMART) सिस्टम का सफल परीक्षण किया है।

➼ Air Marshal ' Nagesh Kapoor' has assumed charge as Air Officer Commanding-in-Chief (AOC-in-C), Training Command.
एयर मार्शल ‘नागेश कपूर’ ने प्रशिक्षण कमान में एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (एओसी-इन-सी) का पदभार ग्रहण किया है।

➼ 'India' has won the men's and women's doubles title in the Asian Carrom Championship.
‘भारत’ ने एशियाई कैरम चैंपियनशिप में पुरुष और महिला युगल का खिताब जीता है।

➼ Indian edtech startup 'Emeritus' has topped TIME's global rankings.
भारतीय एडटेक स्टार्टअप ‘एमेरिटस’ ने टाइम की वैश्विक रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है।

➼ Vice Admiral 'Krishna Swaminathan' has been appointed as the Vice Chief of the Indian Navy.
वाइस एडमिरल ‘कृष्णा स्वामीनाथन’ को भारतीय नौसेना का वाइस चीफ नियुक्त किया गया है।

➼ Senior Indian Information Service officer 'Moushmi Chakraborty' has assumed the charge of Director General of All India Radio News.
भारतीय सूचना सेवा की वरिष्ठ अधिकारी ‘मौसमी चक्रवर्ती’ ने आकाशवाणी समाचार के महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया है।

➼ Justice (Retd) 'Dinesh Kumar' has been appointed as the Presiding Officer of the 'Securities Appellate Tribunal' (SAT).
न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) ‘दिनेश कुमार’ को ‘प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण’ (SAT) के पीठासीन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।

➼ Sri Lanka has lifted the ban on import of trucks and heavy vehicles.
‘श्रीलंका’ ने ट्रकों और भारी वाहनों के आयात पर प्रतिबंध हटाया है।

➼ 'Of. V Kamath has been awarded an honorary doctorate by the Manipal Academy of Higher Education (MAHE).
‘के. वी कामथ’ को मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (MAHE) ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है।

➼ The foundation day of the states 'Maharashtra' and 'Gujarat' is celebrated every year on 01 May .
प्रत्येक वर्ष 01 मई को ‘महाराष्ट्र’ और ‘गुजरात’ राज्य का स्थापना दिवस मनाया जाता है।
*CURRENT AFFAIRS - 01 May.*

    *बहु वैकल्पिक प्रश्नोत्तरी*
*(Multiple Choice Q & A)*

*क्या आप जानते हैं ?*
--------------------------
1. *हाल ही में किस देश ने अपने देश में आयोजित होने वाले ग्रुप ऑफ सेवन (G7) आउटरीच सत्र में शामिल होने के लिए भारत को आमंत्रण भेजा है?*
A. *इटली*
B. फ़्रांस
C. जर्मनी
D. ब्रिटेन

2. *हाल ही में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) ने ___दस्तावेज़ का अनावरण किया।*
A. जलवायु रणनीति 2025
B. *जलवायु रणनीति 2030*
C. जलवायु रणनीति 2035
D. जलवायु रणनीति 2040

3. *भारतीय ऐतिहासिक रिकॉर्ड आयोग (IHRC) ने अप्रैल 2024 में एक नया लोगो और आदर्श वाक्य अपनाया है, इसकी स्थापना किस वर्ष की गई थी?*
A. *1919*
B. 1942
C. 1948
D. 1952

4. *हाल ही में किस देश ने रूस के लैंसेट ड्रोन जैसा नया ड्रोन “कामिकेज़” पेश किया है?*
A. भारत
B. अमेरिका
C. पाकिस्तान
D. *ईरान*

5. *हाल ही में किस कंपनी ने भारत का पहला अपग्रेडेबल एटीएम लॉन्च किया है?*
A. फुजित्सु लिमिटेड
B. एचईएसएस कैश सिस्टम्स जीएमबीएच एंड कंपनी केजी
C. ओकेआई इलेक्ट्रिक इंडस्ट्री कंपनी लिमिटेड
D. *हिताची पेमेंट सर्विस*

6. *जवाहरलाल नेहरू पोर्ट किस राज्य में अरब सागर के पूर्वी तट पर स्थित बंदरगाह है?*
A. *महाराष्ट्र*
B. कर्नाटक
C. केरल
D. गोवा

7. *हाल ही में किस देश में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) रक्षा मंत्रियों की बैठक में 'एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य' का समर्थन किया गया?*
A. तजाकिस्तान
B. *कजाकिस्तान*
C. अफगानिस्तान
D. पाकिस्तान

8.  *हाल ही में कौन सा देश दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट टर्मिनल बनाने जा रहा है?*
A. सऊदी अरब
B. *संयुक्त अरब अमीरात*
C. ईरान
D. भारत

9. *हाल ही में किस देश ने भारत को छोटे हथियार बेचने पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है?*
A. जापान
B. कनाडा
C. इजराईल
D. *जर्मनी*

10. *भारतीय वायु सेना ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक परिसर में पहली बार अलंकरण समारोह कहाँ आयोजित किया?*
A. *नई दिल्ली में*
B. हैदराबाद में
C. जयपुर में
D. इनमें से कोई नहीं

11. *हाल ही में, किस देश ने तीरंदाजी विश्व कप में पुरुषों की रिकर्व स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता?*
A. इटली
B. *भारत*
C. मलेशिया
D. बांग्लादेश

12. *हाल ही में हुए सऊदी अरामको और फीफा कप के बीच साझेदारी की अवधि क्या है?*
A. वर्ष 2025 तक
B. *वर्ष 2027 तक*
C. वर्ष 2030 तक
D. वर्ष 2035 तक

13. *आगामी ICC पुरुष T20 विश्व कप 2024 के लिए राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?*
A. *युवराज सिंह*
B. विराट कोहली
C. सचिन तेंदुलकर
D. एमएस धोनी

14. *अंतरिक्ष यात्री योगदान के लिए आर्यभट्ट पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया?*
A. अमर्त्य सेन
B. *पावुलुरी सुब्बा राव*
C. नरेंद्र मोदी
D. के.की. मिस्त्री

15. *हाल ही में किस देश में जंगली बिल्ली की एक नई प्रजाति, क्लाउडेड टाइगर कैट, की खोज की गई?*
A. भारत
B. *ब्राज़ील*
C. ऑस्ट्रेलिया
D. कनाडा
*CURRENT AFFAIRS - 02 May.*

    *बहु वैकल्पिक प्रश्नोत्तरी*
*(Multiple Choice Q & A)*

*क्या आप जानते हैं ?*
--------------------------
1. *हाल ही में राष्ट्रीय प्रसारक दूरदर्शन (डी.डी.) ने अपने ऐतिहासिक फ्लैगशिप लोगो का रंग लाल से बदलकर किस रंग कर दिया है?*
A. पीला
B.  नीला
C.*केसरिया*
D.   हरा

2. *कुचिपुड़ी नृत्य जो वर्तमान में अप्रचलित होता चला जा रहा है किस राज्य की एक नृत्य शैली है?*
A. कर्नाटक
B.  केरल
C. राजस्थान
D.*आंध्र प्रदेश*

3. *इन्वेस्ट इंडिया ने 2030 तक ई–कॉमर्स में कितनी वृद्धि का अनुमान लगाया है?*
A. 100 अरब डॉलर
B. 226 अरब डॉलर
C.*325 अरब डॉलर*
D. 525 अरब डॉलर

4. *हाल ही में भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (IREDA) को ‘नवरत्न‘ का दर्जा दिया गया। इसके साथ ही नवरत्न सार्वजनिक उपक्रमों की कुल संख्या __ हो गई है।*
A. *17*
B. 19
C. 22
D. 24

5. *हाल ही में किस राज्य की ‘जीना जस्टस’ को कैंब्रिज शिक्षक पुरस्कार के लिए नामित किया गया है?*
A. *केरल*
B.   गुजरात
C. कर्नाटक
D. आंध्र प्रदेश

6. *टाटा मोटर्स ने अपने वाणिज्यिक वाहन ग्राहकों और डीलरशिप को वित्तपोषण समाधान प्रदान करने के लिए किस बैंक के साथ समझौता किया है?*
A. भारतीय स्टेट बैंक
B.   यूनियन बैंक
C. *साउथ इंडियन बैंक*
D.   एक्सिस बैंक

7. *हाल ही में किस देश की संसद ने समलैंगिक संबंध को अपराध ठहराने वाला विधेयक पारित किया है?*
A. *इराक*
B. इंडोनेशिया
C. अमेरिका
D.  जापान

8. *सरकार ने किसको नौसेना स्टाफ का अगला प्रमुख नियुक्त किया है?*
A. आर. हरि कुमार
B.  बिपिन रावत
C. *दिनेश कुमार त्रिपाठी*
D.  इनमें से कोई नहीं

9. *भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है?*
A. नई दिल्ली में
B.  *मुंबई में*
C. कोलकाता में
D. अहमदाबाद में

10. *हाल ही में अतिपर्यटन से लड़ने वाला नवीनतम यूरोपीय शहर कौनसा बना है ?*
A. लॉस एंजिल्स
B.  लन्दन
C. *मिलान*
D.  ताइवान

11. *वित्त वर्ष 2024 में भारत का फार्मस्युटिकल निर्यात कितने प्रतिशत बढ़कर 28 बिलियन डॉलर हो गया है?*
A. 05%
B. 06%
C. *10%*
D. 15%

12. *हाल ही में ‘भारतीय ऐतिहासिक रिकॉर्ड आयोग’ ने अपना लोगो और आदर्श वाक्य बदला है, यह किस मंत्रालय के तहत आता है?*
A. नीति आयोग
B. जल शक्ति मंत्रालय
C.*संस्कृति मंत्रालय*
D.  रक्षा मंत्रालय

13. *हाल ही में आईपी सुरक्षा के लिए अमेरिका ने किस देश को अपनी प्राथमिक निगरानी सूची में शामिल किया है?*
A. कनाडा
B.  *भारत*
C. बांग्लादेश
D.  इजराईल

14. *प्रतिवर्ष ‘अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस’ कब मनाया जाता है?*
A.*01 मई को*
B. 02 मई को
C. 03 मई को
D. 04 मई को

15. *ब्रू या रेयांग (Bru or Reang) समुदाय पूर्वोत्तर भारत के मूल निवासी हैं जो की मुख्यतः ___ राज्य/राज्यों में रहते हैं।*
A. त्रिपुरा
B. मिज़ोरम
C. असम
D. *उपर्युक्त सभी*
प्रमुख नदियां एवं उनकी सहायक नदियां
═══════════════════════

❀【गंगा】
1. गोमती 2. घाघरा 3. गंडक 4. कोसी 5. यमुना 6. सोन 7. रामगन्गा

❀【यमुना】
1. चंबल 2. सिंध 3. बेतवा 4. केन 5. टोंस 6. हिन्डन

❀【गोदावरी】
1. इंद्रावती 2. मंजिरा 3. बिन्दुसार 4. सरबरी 5. पेनगंगा 6.प्राणहिता

❀【कृष्णा】
1. तुंगभद्रा 2. घटप्रभा 3. मालाप्रभा 4. भीम 5. वेदावती 6. कोयना

❀【कावेरी】
1. काबिनी 2. हेमावती 3.सिम्शा 4. अर्कावती 5. भवानी

❀【नर्मदा】
1. अमरावती 2. भुखी 3. तवा 4. बंगेर

❀【सिंधु】
1. सतलुज 2. द्रास 3. जांस्कर 4. श्योक 5.गिल्गिट 6. सुरु

❀【ब्रह्मपुत्र】
1. दिबांग 2. लोहित 3. जिया भोरेली (कामेंग) 4. दिखौव 5. सुबानसिरी मानस

❀【दामोदर】
1. बराकर 2. कोनार

❀【रवि】
1. बुधिल 2. नई या धोना 3. सिउल 4. ऊझ

❀【महानंदी】
1. सिवनाथ 2. हसदेव 3. जोंक 4. मंड 5. इब 6. ओंग 7. तेल

❀【चम्बल】
1. बानस 2. कालि सिंध 3. शीप्रा 4. पार्बती 5. मेज
*CURRENT AFFAIRS - 04 May.*

    *बहु वैकल्पिक प्रश्नोत्तरी*
*(Multiple Choice Q & A)*

*क्या आप जानते हैं ?*
  --------------------------

1. *हाल ही में किस देश ने लंबे समय से चली आ रही मुद्रा संकट को दूर करने हेतु नई मुद्रा ZiG लॉन्च की है?*
A.*जिम्बाब्वे ने*
B.  ब्राजील ने
C. वेनेजुएला ने
D. श्रीलंका ने

2. *भारत 20 से 30 मई 2024 तक किस शहर में 46वीं अंटार्कटिक संधि सलाहकार बैठक (एटीसीएम 46) और पर्यावरण संरक्षण समिति (सीईपी 26) की 26वीं बैठक की मेजबानी करेगा?*
A. *कोच्चि*
B. अहमदाबाद
C. नई दिल्ली
D.  भोपाल

3. *हाल ही में भारत 2025 से 2030 तक किस देश के सिविल सेवा कर्मियों को प्रशिक्षित करने पर सहमत हुआ है?*
A. अफगानिस्तान
B.    ईरान
C. *बांग्लादेश*
D.  श्रीलंका

4. *हाल ही में किस देश के उत्तरी सुलावेसी प्रांत में स्थित रुआंग ज्वालामुखी में विस्फोट हो गया है?*
A.*इंडोनेशिया*
B.  मलेशिया
C.   म्यांमार
D.   ब्रुनेई

5. *हाल ही में घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर अप्रत्याशित लाभ कर (Windfall tax) को 9,600 रुपये प्रति टन से घटाकर कितने रूपये प्रति टन कर दिया गया है?*
A. 5,000 रुपये
B. 5,400 रुपये
C.*8,400 रुपये*
D. 9,400 रुपय

6. *भारतीय सेना और पुनित बालन समूह ने संयुक्त रूप से किस शहर में देश का पहला संविधान पार्क विकसित किया है?*
A. बेंगलुरु
B. नई दिल्ली
C. *पुणे*
D.  मुम्बई

7. *गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट के अनुसार भारत का सेवा निर्यात 2023 में 340 बिलियन डॉलर से बढ़कर 2030 तक कितना हो जाएगा?*
A. 500 बिलियन डॉलर
B. 600 बिलियन डॉलर
C. 700 बिलियन डॉलर
D.*800 बिलियन डॉलर*

8. *प्रत्येक वर्ष किस तारीख को ‘अंतर्राष्ट्रीय प्रेस स्‍वतंत्रता दिवस’ मनाया जाता है?*
A. 02 मई
B. *03 मई*
C. 04 मई
D. 05 मई

9. *वित्त मंत्रालय के हालिया रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल 2024 में कितने लाख करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह हुआ?*
A.*2.10 लाख करोड़ रुपये*
B. 2.30 लाख करोड़ रुपये
C. 2.50 लाख करोड़ रुपये
D. 2.80 लाख करोड़ रुपये

10. *निम्नलिखित में कौन सा देश चंद्रमा की परिक्रमा के लिए चांग‘ई-6 चंद्र अन्वेषण मिशन लॉन्च करेगा?*
A.   रूस
B. जापान
C. *चीन*
D. उत्तरी कोरिया

11. *हाल ही में  शोधकर्ताओं ने __ की चेतुमल खाड़ी में स्थित दुनिया के सबसे गहरे ब्लू होल की खोज की है।*
A.*मेक्सिको*
B. अमेरिका
C.  कनाडा
D.  जापान

12. *भारत कब तक अपना खुद का भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन बनाने की योजना बनायी है?*
A. वर्ष 2030
B. *वर्ष 2035*
C. वर्ष 2045
D.  वर्ष 2050

13. *चर्चा में रहा एंटारेस (ज्येष्ठा) जो कि वृश्चिक राशि का सबसे चमकीला तारा है, इसका द्रव्यमान सूर्य के द्रव्यमान का लगभग कितना गुना है?*
A. 10
B.*12*
C. 14
D. 16

14. *हाल ही में किस संगठन  ने पुनर्योजी नीली अर्थव्यवस्था (RBE) के लिये रोडमैप की रूपरेखा बताते हुए एक रिपोर्ट जारी की है?*
A. *IUCN*
B.    UN
C.UNCTAD
D.   SCO

15.*हाल ही में किस देश में संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण एजेंसी (UNEA) की अंतरसरकारी वार्ता समिति (INC-4) का चौथा सत्र आयोजित किया गया?*
A. अमेरिका
B.   जर्मनी
C. *कनाडा*
D.   भारत
*आज का सुविचार*
“असफलताओं से सफलता का विकास करना सीखें । निराशा और असफलता सफलता की दो निश्चित सीढ़ियाँ हैं।”
1. वास्कोडिगामा भारत कब आया ?When did Vasco da Gama come to India?

उतर -1498 ई.

2. वास्कोडिगामा कहाँ का रहने वाला था ?Where was Vasco da Gama from?

उतर - पुर्तगाल / Portugal

3. हवा महल कहाँ स्थित है ? Where is Hawa Mahal located?

उतर -जयपुर / Jaipur

4. सिख धर्म का संस्थापक किस सिख गुरु को माना जाता है ? Which Sikh Guru is considered the founder of Sikhism?

उतर -गुरु नानक / Guru Nanak

5. सिखों का प्रमुख त्यौहार कौन-सा है ? Which is the main festival of Sikhs?

उतर -बैसाखी / crutches

6. लौह पुरुष किस महापुरुष को कहा जाता है ? Which great man is called Iron Man?

उतर -सरदार पटेल / Sardar Patel

7. नेताजी किस महापुरुष को कहा जाता है ? Which great man is called Netaji?

उतर -सुभाष चंद्र बोस / Subhash Chandra Bose

8. दिल्ली स्थित लाल बहादुर शास्त्री की समाधि का क्या नाम है ? What is the name of Lal Bahadur Shastri's Samadhi in Delhi?

उतर - विजय घाट / Vijay Ghat

9. महाभारत के रचियता कौन हैं ? Who is the author of Mahabharata?

उतर -महर्षि वेदव्यास / Maharishi Ved Vyas 

10. अर्थशास्त्र नामक पुस्तक किसने लिखी ? Who wrote the book called Arthashastra?

उतर -चाणक्य (कौटिल्य) / Chanakya (Kautilya)

11. जय जवान, जय किसान का नारा किसने दिया ? Who gave the slogan Jai Jawan, Jai Kisan?

उतर -लाल बहादुर शास्त्री / Lal Bahadur Shastri

12. संविधान सभा का स्थाई अध्यक्ष कौन था ? Who was the permanent president of the Constituent Assembly?

उतर -डॉ. राजेन्द्र प्रसाद / Dr. Rajendra Prasad

13. संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे ? Who was the Chairman of the Drafting Committee of the Constituent Assembly?

उतर -डॉ. भीमराव अंबेडकर / Dr. Bhimrao Ambedkar

14. विश्व रेडक्रास दिवस किस तारीख को मनाया जाता है? World Red Cross Day is celebrated on which date?

उतर -8 मई / May 8 

15. सूर्योदय का देश के नाम से कौनसा देश प्रसिद्ध है? Which country is famous as the country of sunrise?

उतर - जापान / Japan

16. अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस किस तिथि को मनाया जाता है? International Women's Day is celebrated on which date?

उतर - 8 मार्च / March 8

17. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत में सबसे छोटा राज्य कौन–सा है? Which is the smallest state in India in terms of area?

उतर - गोवा / Goa

18. ओणम किस राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है ? Onam is the famous festival of which state?

उतर -केरल / Kerala

19. दिल्ली भारत की राजधानी कब बनी ? When did Delhi become the capital of India?

उतर - 1911-12

20. रेडियोऐक्टिवता की खोज किसने की थी?Who discovered radioactivity?

उतर - हेनरी बेकरल ने / by Henry Becquerel

21.पेस मेकर का सम्बन्ध शरीर के किस अंग से है? Pace maker is related to which part of the body?

उतर -हृदय / Heart

22. मानव शरीर की किस ग्रन्थि को 'मास्टर ग्रन्थि' कहा जाता है?Which gland of the human body is called 'master gland'?

उतर -पियूष ग्रंथि / pituitary gland

23. कार्बन का सर्वाधिक शुद्ध रूप कौनसा है?Which is the purest form of carbon?

उतर -हीरा / Diamond

24. एक्स-रे का आविष्कार किसने किया था?Who invented X-ray?

उतर -रांटजन / rantzen

25. किस धातु का प्रयोग मानव द्वारा सबसे पहले किया गया?
उतर - तांबा / Copper
11 May 2024 Current Affairs in English & Hindi



➼ ' International Day of Argania' is celebrated  every year on 10 May .
हर वर्ष 10 मई को ‘अंतर्राष्ट्रीय अर्गानिया दिवस’ मनाया जाता है।

➼ President Draupadi Murmu has honored Chiranjeevi and Vyjayanti Mala with the second highest civilian award ' Padma Vibhushan' for their outstanding contribution to cinema.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने चिरंजीवी और वैजयंती माला को सिनेमा में दिए उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान ‘पद्म विभूषण’ से नवाजा है।

➼ Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami has launched  ' Pirul Lao-Paise Pao Campaign' in Rudraprayag district.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग जिले में ‘पिरुल लाओ-पैसे पाओ अभियान’ का शुभारंभ किया है।

➼ According to the United Nations Migration Agency, India has become the first country in the world to receive more than $100 billion in remittances.
संयुक्त राष्ट्र प्रवासन एजेंसी के अनुसार ‘भारत’ 100 बिलियन डॉलर से अधिक प्रेषण प्राप्त करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है।

➼ IREDA has incorporated “IREDA Global Green Energy Finance IFSC Limited” at GIFT City, Gujarat.
आईआरईडीए ने “आईआरईडीए ग्लोबल ग्रीन एनर्जी फाइनेंस आईएफएससी लिमिटेड” को गिफ्ट सिटी, गुजरात में शामिल किया है।

➼ Recently 'India' has become the third largest solar energy producing country in the world.  
हाल ही में ‘भारत’ दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सौर ऊर्जा उत्पादक देश बन गया है।

➼ Amul has become the official sponsor of ' Sri Lanka' for the upcoming T-20 World Cup .
अमूल आगामी T-20 विश्वकप के लिए ‘श्रीलंका’ का आधिकारिक प्रयोजक बना है।

➼ ' Keki Mistry' has been appointed as the new chairman by HDFC Life Company .
HDFC लाइफ कंपनी के द्वारा ‘केकी मिस्त्री’ को नए चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया है।

➼ Chief of Defense Staff General Anil Chauhan will chair the two-day conference Parivartan Chintan-II on 9-10 May based on jointness and integration of the armed forces. 
‘चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान’ 9-10 मई को सशस्त्र बलों की संयुक्तता एवं एकीकरण पर आधारित दो दिन के सम्मेलन परिवर्तन चिंतन-II की अध्यक्षता करेंगे।

➼ Famous Kerala filmmaker 'Sangeeth Sivan' has passed away at the age of 61. 
केरल के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता ‘संगीत सिवन’ का 61 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

➼ Renowned social activist ' Pawan Sindhi'has been honored with the prestigious Global Pride of Sindhi Award 2024 for exemplary service. 
प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता ‘पवन सिंधी’ को अनुकरणीय सेवा के लिए प्रतिष्ठित ग्लोबल प्राइड ऑफ सिंधी अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया है

➼ Recently Google has launched  ' Wallet App' in India.
हाल ही में Google ने भारत में ‘वॉलेट ऐप’ लॉन्च किया है।