GK Sarkari UKSSSC UKPSC Uttarakhand SI, Uttarakhand Police Pdf, books, Test series For Police SI
255 subscribers
866 photos
5 videos
268 files
275 links
🌟 UKSSSC, UKPSC, Aabkari, Sub Inspector, SSC CGL, SSC GD, Agniveer, SSC Constable, Delhi Police, CTET UTET, UPSI, VDO/VPDO, PATWARI, Railway, NTPC के exams की तैयारी करने के लिए GKSarkari के साथ जुड़े !
www.gksarkari.com
Download Telegram
भगवान "महावीर स्वामी" जी की जयंती की बहुत- बहुत शुभकामनाएं 💐💐
महावीर स्वामी के पिता किस कुल से थे - 'ज्ञातृक' से

• महात्मा बुद्ध के पिता शुद्धोदन का वंश था शाक्य वंश से

• महात्मा बुद्ध की माता महामाया का वंश था कोलीय वंश

• भगवान महावीर की माता का नाम था त्रिशला

185

• गौतम बुद्ध की जन्मदात्री थी मायादेवी

• गौतम बुद्ध की सौतेली माता का नाम था प्रजापति गौतमी

• भगवान महावीर के पिता का नाम था सिद्धार्थ

• गौतम बुद्ध के पिता का नाम था शुद्धोधन

• महावीर स्वामी के प्रथम गुरु थे गोतम स्वामी

• गौतम बुद्ध के प्रथम गुरु थे आलारकलाम

• गौतम बुद्ध के दूसरे गुरु थे रुद्रकरामपुत्त

• गौतम बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहा हुई थी बोधगया (निरंजना नदी) मे

• महावीर स्वामी को ज्ञान की प्राप्ति कहा हुई थी - जृम्भिक के समीप त्रिजुपालिका नदी के तट पर साल वृक्ष के नीचे तपस्या करते हुए

• गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश दिया था सारनाथ (ऋषिपत्तनम) में

• गौतम बुद्ध के गृह त्याग की घटना कहलाती है महाभिनिष्क्रमण (29 वर्ष की अवस्था मे)

बुद्ध ने सर्वाधिक उपदेश दिये थे श्रावस्ती (उत्तर प्रदेश) मे

• महावीर स्वामी ने सर्वाधिक उपदेश दिये थे राजग्रह मे

• गौतम बुद्ध का विवाह किस आयु में हुआ था 16 वर्ष की अवस्था मे

• गौतम बुद्ध का महापरिनिर्वाण हुआ था कुशीनारा (उत्तर प्रदेश) मे

• भगवान महावीर को निर्वाण प्राप्त हुआ था पावापुरी मे
जैन धर्म में पंचमहाव्रत है- सत्य, अहिंसा, अस्तेय, अपरिग्रह और ब्रह्मचर्य। जैन धर्म को मानने वाले जीवन के सभी आयामों में इन पंचमहाव्रतों का अनुपालन करते हैं।

• अतः जैन धर्म के अनुयायियों के लिये प्रकृति व इसके सभी जीव जंतुओं को सामान माना गया है तथा इनका संरक्षण और इनके प्रति समान व्यवहार करना इस धर्म की मूल शिक्षा है।
महावीर जयंती

• इसे भगवान महावीर की जयंती के रुप में आयोजित किया जाता है जो 24वें तीर्थंकर और जैन धर्म के संस्थापकों में से एक थे। यह चैत्र मास के शुक्ल पक्ष के तेरहवें दिन होता है। यह त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है और इस दिन सभी जैन मंदिरों को भगवा ध्वजों से सजाया जाता है। महावीर की मूर्ति को दूध से स्नान और अनुष्ठानिक स्नान (अभिषेक) कराया जाता है। फिर इसे एक यात्रा के रुप में ले जाया जाता है। वर्षी तप या अक्षय तृतीया तपः यह त्योहार पहले जैन तीर्थंकर ऋषभदेव से संबंधित है, जिन्होंने लगातार 13 महीने और 13 दिनों तक उपवास किया था।
मौन अगियारा

• इस पर्व को जैन कैलेंडर के मगसर (महीने) के 11 वें दिन मनाया जाता है। इस दिन पूर्ण मौन रखा जाता है और उपवास रखा जाता है। साथ ही ध्यान भी किया जाता है।
नवपद ओली

• नौ दिवसीय ओली अर्ध
21 अप्रैल 2024

• विश्व रचनात्मकता और नवाचार दिवस मनाया जाता है - 21 अप्रैल को

• 17वा सिविल सेवा दिवस मनाया जा रहा है - 21 अप्रैल 2024 को

• पहली बार सिविल सेवा दिवस 21 अप्रैल, 2006 को मनाया गया था - दिल्ली
के विज्ञान भवन में

सिविल सेवकों को 'भारत का स्टील फ्रेम' (Steel India) कहा था -सरदार वल्लभ भाई पटेल ने

स्वतंत्रत भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने वर्ष 1947 मे परिवीक्षाधीन प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को संबोधित किया था- दिल्ली के मेटकाफ हाउस से

• किस अधिनियम ने भारतीय सिविल सेवाओं के लिए भारत में एक साथ परीक्षा आयोजित करने का मार्ग प्रशस्त किया - भारत सरकार अधिनियम 1919

• 1922 में भारत में पहली ICS परीक्षा कहाँ आयोजित की गई थी- इलाहाबाद मे

• 1922 के बाद लोक सेवा आयोग की स्थापना कहाँ की गई थी - दिल्ली मे

• पहला सिविल सेवा आयोग 1854 स्थापित किया गया था - लंदन मे

• लॉर्ड वेलेजली ने सिविल सेवा प्रशिक्षण कॉलेज खोला था - कोलकाता मे

• भारत में सिविल सेवाओं के जनक - चार्ल्स कॉर्नवॉलिस

• 1864 में सिविल सेवक बनने वाले पहले भारतीय थे - सत्येंद्रनाथ टैगोर

• अप्रैल 2024 में कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने किसे राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है - नलिन प्रभात को

• राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड की स्थापना किस वर्ष की गई है - वर्ष 1984 में
अप्रैल 2024 में कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने इंटेलिजेंस ब्यूरो (आइबी) में विशेष निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया है - सपना तिवारी को

• कावेरी नदी की कौन सी सहायक नदी हाल ही में सूख गई है - लक्ष्मण तीर्थ नदी

लक्ष्मण तीर्थ नदी किस राज्य में बहती है - कर्नाटक में

• 2023 में संपत्ति के आधार पर किस भारतीय बैंक को पहली बार एसएंडपी के शीर्ष 50 एशिया प्रशांत बैंकों में शामिल किया गया है - आईसीआईसीआई बैंक (50 बैंकों की सूची में इसकी रैंक 48वीं थी)

• विश्व का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है -चीन का इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना लिमिटेड

2023 में संपत्ति के आधार पर कितने भारतीय बैंकों को एसएंडपी के शीर्ष 50 एशिया प्रशांत बैंकों में शामिल किया गया है - तीन, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक

• 2023 में संपत्ति के आधार पर एसएंडपी के शीर्ष 50 एशिया प्रशांत बैंकों में एसबीआई की रैंक क्या है - 20

• 2023 में संपत्ति के हिसाब से एसएंडपी के शीर्ष 50 एशिया प्रशांत बैंकों में एचडीएफसी बैंक की रैंक क्या है - 33

• अप्रैल 2024 में कहाँ के खगोलविदों ने आकाशगंगा (मिल्की वे) में सबसे बड़े तारकीय (स्टेलर) ब्लैक होल की खोज की है - यूरोपीय खगोलविदों ने

• अप्रैल 2024 में यूरोपीय खगोलविदों ने आकाशगंगा (मिल्की वे) में खोजे गए सबसे बड़े तारकीय (स्टेलर) ब्लैक होल का क्या नाम रखा है - 'बीएच-3'
• हाल ही में किस भारतीय खिलाड़ी ने 250 आईपीएल मैच खेले हैं - रोहित शर्मा ने

• किन दो खिलाड़ियों ने 250 आईपीएल मैच खेले है - महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा ने

• अंकटाड ने भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान कितने प्रतिशत लगाया है -6.5%

अंकटाड का मुख्यालय कहाँ स्थित है - जिनेवा, स्विट्जरलैंड में

• अंकटाड का पूरा नाम क्या है - व्यापार और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन

• स्काईट्रैक्स अवार्ड्स द्वारा किस हवाई अड्डे को "विश्व का सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा" माना गया है- हमाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा को

• हमाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहाँ स्थित है- दोहा, कतर में

• कतर की राजधानी क्या है- दोहा

• नया पेश किया गया मेटा AI किस मॉडल पर आधारित है- लामा

• अप्रैल 2024 में दीपक पारीख के एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस के चेयरमेन के पद से इस्तीफे के बाद किसे बोर्ड का नया अध्यक्ष बनाया गया है- केकी मिस्त्री को

• आरबीआई ने धनलक्ष्मी बैंक के अगले प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में किसे मंजूरी दी है - अजित कुमार के. के को

• धनलक्ष्मी बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है - त्रिशूर, केरल में

• हाल ही में एक नई प्रजाति क्लाउडेड टाइगर कैट कहाँ पाई गई है - ब्राजील के वर्षावन में

• पृथ्वी का फेफड़ा किसे कहा जाता है- अमेजन वर्षावन को
• दो राज्य समाधान में कौन-कौन से पक्ष शामिल हैं - इजराइल और फिलिस्तीन (हाल के एक घटनाक्रम में, संयुक्त राज्य अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक प्रस्ताव को रोकने के लिए अपनी वीटो शक्ति का इस्तेमाल किया। इस प्रस्ताव का उद्देश्य फिलिस्तीन को एक अलग राज्य के रूप में मान्यता देना था)

• हाल ही में खबरों में रहा कैपरी शहर कहाँ स्थित है - इटली में (जी 7 विदेश मंत्रियो की बैठक अप्रैल 2024 में यहां आयोजित की गई है)

• हाल ही में खबरों में रही इस्फहान जगह कहाँ स्तिथ है - ईरान में (महत्वपूर्ण ईरानी परमाणु सुविधाएं यहाँ स्थित हैं)

कौन सा देश जून 2024 में 50वीं जी 7 शिखर बैठक की मेजबानी करेगा - इटली का शहर अपुलीया

• अप्रैल 2024 के महीने में किस देश ने सीरिया के दमिश्क में स्तिथ ईरानी वाणिज्य दूतावास पर हमला करके सात वरिष्ठ ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड के अधिकारियों को मार डाला है - इजराइल ने
उत्तराखंड का निम्न में से कौन सा नगर पर्वत श्रेणी पर स्थित नहीं है
Anonymous Quiz
12%
नैनीताल
38%
रानीखेत
42%
देहरादून
8%
अल्मोड़ा