Dinesh Sir
71.4K subscribers
886 photos
25 videos
175 files
2.68K links
Download Telegram
Class 10 high court hearing summary today 👆👆👆👆
हेलो बच्चों
हाई कोर्ट में जो आज सुनवाई हुई अभी 2:00 बजे होने वाली थी वह 3:00 हो गई । 15 से 20 मिनट तक सुनवाई चली इसमें जो पेटीशनर है उनकी तरफ से यानी कुलकर्णी जी की तरफ से वकील जो है उन्होंने कहा कि एग्जाम होनी चाहिए तो जज ने उनको पूछा कि आपकी तरफ से पेरेंट्स का कोई इंटरवेंशन आया है क्या? जबकि गवर्नमेंट की तरफ से 3 से ज्यादा इंटरवेंशन आए हुए हैं । गवर्नमेंट के सपोर्ट में की गवर्नमेंट ने जो एग्जाम कैंसिल की है वह बिल्कुल सही डिसीजन है। कुलकर्णी जी के वकील ने कहा कि जो सिचुएशन है अब पिछले साल की अपेक्षा बिल्कुल ठीक हो रहा है कम केस हो रहे है तो एग्जाम लेना चाहिए। जज ने कहा कि जो अभी की सिचुएशन है वह बच्चों के लिए खतरनाक है ऐसे में सरकार चाहती है कि हम एग्जाम ना कराएं और आप लोग के कहने पर क्या हम सरकार को बोले एग्जाम कराए।
सरकार ने जो GR निकाले हैं उसका आप लोग एफिडेविट रिप्लाई कीजिए और 1 दिन के बाद यानी गुरुवार को जब सुप्रीम कोर्ट में 12वीं का डिसीजन आएगा तो उस दिन की शाम को हम भी आगे की सुनवाई करेंगे और देखेंगे कि निर्णय क्या लिया जा सकता है।
अधिक जानकारी पाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप "दिनेश सर" ज्वाइन करें । वहां पर डिटेल में जानकारी दी जा रही है।
https://www.t.me/dinesh_sir
आज ५.३० बजे मोदीजी १२वी के बच्चो के लिए मीटिंग करनेवाले है
state board NIOS CBSE CISCE 12th board Students from ..23.. States and .2..UTs and 3 countries along with child rights activist teachers Doctor student union moved to SC to seek relief for not holding offline exam and find a formula for assessment and declare result and also for a direction to UGC to decide a formula for assessment of students for seeking admission to non professional courses within a time limit
हेलो बच्चों जैसे कि आप जानते हो कि हाई कोर्ट के अंदर जो मैटर चल रहा था उसमें अनुभा मैडम ने इंटरवेंशन डाला था उसी प्रकार से सुप्रीम कोर्ट के अंदर 12वीं के लिए जो ममता शर्मा मैडम है उन्होंने पिटीशन फाइल की थी जिसमें स्टेट बोर्ड को जगह नहीं दी गई थी तो इसीलिए महाराष्ट्र के हम कुछ टीचर, एडवोकेट अनुभव मैडम और बहुत से जो स्टेट बोर्ड है उन स्टेट के स्टूडेंट्स और कुछ एसोसिएशन ने मिलकर एक इंटरवेंशन सुप्रीम कोर्ट में आज डाल दिया है । पिछले चार-पांच दिन से इसकी तैयारी हो रही थी। एडवोकेट शशीभूषण जी हमारे तरफ से वकील है और हम एक पेटीशनर हो गए हैं । तो अब सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में मैं भी हाजिर रहूंगा। प्रधानमंत्री मोदी जी भी आज मीटिंग ले रहे हैं तो देखते हैं क्या होता है । टेलीग्राम ग्रुप में सारी जानकारी आपको देता रहूंगा और आपके लिए आवाज उठाते रहेंगे।
Photo from DS
Photo from DS
Forwarded from Suyash..
Forwarded from Saish Tirodkar
Forwarded from Vrajesh
Forwarded from Abhishek
Forwarded from Mayank Sharma
Forwarded from @oslo