Dinesh Sir
72.2K subscribers
886 photos
25 videos
175 files
2.66K links
Download Telegram
Photo from DS
Photo from DS
शिक्षा मंत्री ने कहा कि जल्दी ही १२वी का भी निर्णय लेंगे।
आज हाईकोर्ट में २ बजे सुनवाई होगी
Photo from DS
For class 12 👆👆👆👆
For class 10th 👇👇👇👇👇
हेलो बच्चों
12वीं के लिए 1 जून को डिसीजन आएगा ऐसा आप सभी लोग वेट कर रहे थे, लेकिन जैसा कि आप जानते हैं कल सुप्रीम कोर्ट में जो सरकारी वकील है उन्होंने 2 दिन का समय मांगा था अपना रिप्लाई एफिडेविट करने के लिए और जज ने गुरुवार की तारीख रखी है साथ ही आज भारत के जो शिक्षा मंत्री डॉक्टर पोखरियाल जी हैं वह एम्स हॉस्पिटल में पोस्ट कोविड-19 लक्षणों की वजह से एडमिट हो चुके हैं तो आज कोई भी निर्णय आने की संभावना नहीं है। भारत सरकार का जो भी निर्णय होगा वह सुप्रीम कोर्ट में आज या कल में एफिडेविट करेंगे । अब सबकुछ गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में होने वाले सुनवाई के ऊपर निर्भर है ।
साथ ही दसवीं कक्षा के लिए मुंबई हाई कोर्ट के अंदर आज 2:00 बजे के बाद सुनवाई होगी और जो भी अपडेट निकल कर आएगा मैं आप सभी को टेलीग्राम ग्रुप के जरिए दे ही रहा हूं तो आप लोग से निवेदन है कि किसी निर्णय का इंतजार करने में अपना समय जाया ना करें जैसे ही कोई निर्णय आएगा मैं आप लोगों को टेलीग्राम ग्रुप में जरूर दूंगा।
https://www.t.me/dinesh_sir
Class 10 high court hearing summary today 👆👆👆👆
हेलो बच्चों
हाई कोर्ट में जो आज सुनवाई हुई अभी 2:00 बजे होने वाली थी वह 3:00 हो गई । 15 से 20 मिनट तक सुनवाई चली इसमें जो पेटीशनर है उनकी तरफ से यानी कुलकर्णी जी की तरफ से वकील जो है उन्होंने कहा कि एग्जाम होनी चाहिए तो जज ने उनको पूछा कि आपकी तरफ से पेरेंट्स का कोई इंटरवेंशन आया है क्या? जबकि गवर्नमेंट की तरफ से 3 से ज्यादा इंटरवेंशन आए हुए हैं । गवर्नमेंट के सपोर्ट में की गवर्नमेंट ने जो एग्जाम कैंसिल की है वह बिल्कुल सही डिसीजन है। कुलकर्णी जी के वकील ने कहा कि जो सिचुएशन है अब पिछले साल की अपेक्षा बिल्कुल ठीक हो रहा है कम केस हो रहे है तो एग्जाम लेना चाहिए। जज ने कहा कि जो अभी की सिचुएशन है वह बच्चों के लिए खतरनाक है ऐसे में सरकार चाहती है कि हम एग्जाम ना कराएं और आप लोग के कहने पर क्या हम सरकार को बोले एग्जाम कराए।
सरकार ने जो GR निकाले हैं उसका आप लोग एफिडेविट रिप्लाई कीजिए और 1 दिन के बाद यानी गुरुवार को जब सुप्रीम कोर्ट में 12वीं का डिसीजन आएगा तो उस दिन की शाम को हम भी आगे की सुनवाई करेंगे और देखेंगे कि निर्णय क्या लिया जा सकता है।
अधिक जानकारी पाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप "दिनेश सर" ज्वाइन करें । वहां पर डिटेल में जानकारी दी जा रही है।
https://www.t.me/dinesh_sir