𝐀𝐧𝐣𝐚𝐧𝐚 𝐌𝐮𝐥𝐭𝐢𝐦𝐞𝐝𝐢𝐚
67 subscribers
635 photos
15 videos
2 files
79 links
🔘प्रिय समाज बन्धुओं अब आँजणा मल्टीमीडिया नेटवर्क से आप Telegram☑️ से भी जुड़ सकते हैं
▶️Facebook : https://www.facebook.com/AnjanaMultimedia

🔁Twitter : https://www.twitter.com/AKM_Network

🌐 www.anjanamultimedia.com
🖥️ support@anjanamultimedia.com
Download Telegram
हिंदी राष्ट्र की एकता, अखंडता की भाषा है ।
हमारी समृद्ध संस्कृति का अभिन्न अंग है ।।
# हिंदी_दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं।
#HindiDiwas2020
# हिंदी_दिवस
हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं । आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें, ईश्वर से यही प्रार्थना करते हैं । हम सब को आपके कार्य और नेतृत्व पर गर्व है। #HappyBdayNaMo
#happybirthday #NarendraModi
जोधपुर संभाग के सरकारी स्कूलों के 15 लाख से अधिक विद्यार्थी अब ले सकेंगे नि:शुल्क डिजिटल शिक्षा
डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में पूरे भारत में विख्यात उत्कर्ष क्लासेस ने जोधपुर संभाग के सरकारी स्कूलों के कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को फ्री ऑनलाइन कोर्स देने की घोषणा की है।आज 18 सितम्बर को जोधपुर के संभागीय आयुक्त आईएएस डॉ.समित शर्मा , शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक श्री प्रेमचंद सॉंखला,उत्कर्ष के सीईओ निर्मल गहलोत व को-फाउंडर तरूण गहलोत इत्यादि ने संभागीय आयुक्त कार्यालय में संयुक्त प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर यह सूचना दी।
कौन होंगे लाभान्वित ?
जोधपुर संभाग के 6 जिलों (जोधपुर,जैसलमेर,बाड़मेर ,पाली ,जालौर ,सिरोही ) के कक्षा 6 से 12 के लगभग 15 लाख से अधिक विद्यार्थी ।
कैसे मिलेगा फ्री ऑनलाइन कोर्स ?
यह ऑनलाइन कोर्स उत्कर्ष के एंड्रॉयड व आईओएस दोनों प्रकार के मोबाइल एप पर उपलब्ध है। इसे नि:शुल्क प्राप्त करने के लिए निम्न प्रक्रिया अपनायें -
*STEP - 1*
सर्वप्रथम गूगल प्ले स्टोर या एप स्टोर से Utkarsh App को इंस्टाल करके उसमें लॉगिन करना/कराना है।उत्कर्ष एप को इंस्टॉल करने के लिए सीधे इस लिंक को भी क्लिक कर सकते हैं -
CLICK HERE 👇
https://utkarsh.onelink.me/Lc5j/2b6f5416
👆एप को इंस्टॉल करके अपनी डिटेल डालकर एप में लॉगिन कर लिया हो तो अब STEP 2 की तरफ बढ़ें।

STEP 2
जब विद्यार्थी/अभिभावक/अध्यापक Utkarsh App को इंस्टॉल करके लॉगिन कर चुका हो तब Free Course के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दिया गया लिंक क्लिक करके एक छोटा सा ऑनलाइन फॉर्म भरना है व खास ध्यान यह रखना हैकि इस फॉर्म में वह मोबाइल नंबर डालना है,जिस मोबाइल नंबर से आपने उत्कर्ष एप को लॉगिन किया हो।इसके अलावा इस फॉर्म में सभी सूचनाएं बहुत ध्यान से भरना है,जैसे राजस्थान बोर्ड के लिए RBSE सलेक्ट करना, मीडियम व कक्षा का चयन सही से करना इत्यादि।एक मोबाइल नंबर से केवल एक ही फ्री ऑनलाइन कोर्स प्राप्त किया जा सकता है,अत: फॉर्म सही तरीके से भरकर Submit करें।
तो इब नि:शुल्क ऑनलाइन कोर्स के आवेदन हेतु नीचे दिये गये लिंक को क्लिक करें।
CLICK HERE 👇
https://utkarsh.com/hn/free-school-course

STEP - 3
जैसे ही यह फॉर्म 👆भरकर आप Submit करेंगे वैसे ही उत्कर्ष एप की My Library में जाकर रिफ्रेश करने पर वह ऑनलाइन कोर्स ऑटोमैटिक जुड़ जायेगा तथा Paid Course वाले सेक्शन में फ्री में दिखने लग जायेगा।
अंतिम तिथि : यह लिंक आज से लेकर 25 सितम्बर तक ही सक्रिय रहेगा अर्थात् 25 सितम्बर से पहले-पहले उत्कर्ष एप को इंस्टॉल करके तथा उसमें लॉगिन प्रक्रिया पूरा करके इस पोस्ट में दिये गये ऑनलाइन फॉर्म को भरकर कोर्स प्राप्त कर लेना है।
निवेदन : पूरे भारत में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए यह नवीन व अनूठी पहल है,जिसके माध्यम से कोरोनाकाल में सरकारी विद्यालय का विद्यार्थी भी घर बैठे डिजिटल शिक्षा का नि:शुल्क आनंद उठा पायेगा। अब हमारा यह दायित्व बनता हैकि सरकारी स्कूल के हर विद्यार्थी तक न केवल इसकी सूचना अच्छे से जाये बल्कि विद्यार्थियों की एप इंस्टॉल करने से लेकर कोर्स प्राप्त करने व विद्यार्थियों के कोर्स को एक्सेस करने संबंधी सभी प्रकार की सहायता हमें करनी है।
ऑनलाइन कोर्स की प्रमुख विशेषताएँ :
1.ऑनलाइन क्लासेस लेने में दक्ष गुरूजनों द्वारा रोजाना सायं 4 से 7 बजे तक उत्कर्ष एप में लाईव ऑनलाइन क्लासेस।
2.लाईव क्लास के बाद भी अपनी वार्षिक परीक्षाओं तक विद्यार्थी उन विडियो को बार-बार देखकर अभ्यास कर सकते हैं।
3.ई-नोट्स,पीडीएफ,टेस्ट,क्विज इत्यादि सब कुछ Utkarsh App में उपलब्ध रहेगा।

*किसी प्रकार की सहायता के लिए कृपया support@utkarsh.com पर ई-मेल करें*
आशा करते हैंकि इसका लाभ हर जरूरतमंद विद्यार्थी तक पहुंचेगे।
धन्यवाद ।
डिजिटल शिक्षा-उत्कर्ष भारत
आँजणा (पटेल) समाज के गौरव, सरल, सहज व मृदुभाषी व्यक्तित्व वाले जननेता, हम सबके प्रेरणास्त्रोत, युवा दिलों की धड़कन,एवं जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र के सांसद, आदरणीय श्री देवजीभाई पटेल को जन्मदिन पर हार्दिक हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं...
आप सदैव स्वस्थ व ऊर्जावान रहें तथा ईश्वर आपको दीर्घायु का आशीर्वाद प्रदान करें, ऐसी कामना है।