𝐀𝐧𝐣𝐚𝐧𝐚 𝐌𝐮𝐥𝐭𝐢𝐦𝐞𝐝𝐢𝐚
64 subscribers
635 photos
15 videos
2 files
79 links
🔘प्रिय समाज बन्धुओं अब आँजणा मल्टीमीडिया नेटवर्क से आप Telegram☑️ से भी जुड़ सकते हैं
▶️Facebook : https://www.facebook.com/AnjanaMultimedia

🔁Twitter : https://www.twitter.com/AKM_Network

🌐 www.anjanamultimedia.com
🖥️ support@anjanamultimedia.com
Download Telegram
श्री राजाराम आंजणा पटेल संघ बेंगलुरु की तरफ से, कर्नाटक मुख्यमंत्री कोविड-19 सहायता कोष में, पांच लाख ग्यारह हजार रूपए की सहायता राशि का चैक, माननीय आवासीय मंत्री श्री सोमन्नाजी को भेंट किया गया ।

इस परमार्थ कार्य के समय, संरक्षक छोगजी, अध्यक्ष नाथूरामजी, सचिव भीमारामजी, सह सचिव कलारामजी, कोषाध्यक्ष लखमारामजी, समाज सेवी रमेशजी कोटडा तथा वोकलिगा समाज के उपाध्यक्ष श्री आनंद जी गौडा उपस्थित रहे ।

आवासीय मंत्री श्री सोमन्नाजी ने, उसी समय मुख्यमंत्री कार्यालय जाकर, मुख्यमंत्रीजी को चैक भेंट किया ।

समाज की तरफ से, अपने पटेल भवन के सामने का रोड का डामरीकरण एवं मेट्रो स्टेशन से भवन तक आने के लिए, मौरी पर पैदल ब्रिज का निर्माण करने की मांग, आवासीय मंत्री श्री सोमन्नाजी और पार्षद श्री श्रीधरजी को लेटर देकर की गई ।

मंत्री श्री सोमन्नाजी एवं पार्षद श्री श्रीधरजी ने, पूरा सहयोग करनें का हमें भरोसा दिलाया है ।

घर पर रहें और सुरक्षित रहें ।

जय राजेश्वर ।
श्री राजेश्वर भगवान आँजणी माता धाम ट्रस्ट
चेन्डा पाली राजस्थान
🙏🙏 राजस्थान मुख्यमंत्री COVID-19 राहत कोष के लिए ट्रस्ट की और से 5️⃣लाख 1️⃣1️⃣हज़ार रुपये का चेक प्रदान किया गया।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
#राजस्थान_मुख्यमंत्री कोविड -19 राहत कोष में #श्री_राजाराम_आंजणा_आश्रम (#ट्रस्ट) #शिकारपुरा (#जोधपुर) की ओर से #1_करोड़_38_लाख रुपए राशि स्वीकृत

#श्री_राजेश्वर_भगवान_आश्रम_शिकारपुरा के #गादीपति_महन्त_श्री_दयारामजी_महाराज द्वारा समाज के आराध्य देव #परम_पूजनीय_गुरूदेव_श्री_राजेश्वर_भगवान की #138वीं_जन्म_जयंती पर #कोरोना_महामारी को लेकर प्रभावित लोगों की सहायतार्थ एक करोड़ 38 लाख की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की गई ।

शिकारपुरा ट्रस्ट द्वारा जन हितार्थ पहल अनुकरणीय है । इस आपदा की घड़ी में जरूरतमन्दों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म हैं।
आज का प्रेरक प्रसंग


!! सोच बदल देगी जिंदगी !!
--------------------------------------------------


एक छोटे से गाँव में एक लड़का रहता था। उसके घर की आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर थी। क्योकि जब वह छोटा था। तब ही उसके पिता की मृत्यु हो गयी थी। उसकी माँ घर घर जाकर बर्तन मांज कर और सिलाई करके किसी न किसी तरह अपने घर का गुजारा करती थी। वह लड़का अक्सर चुप चुपचाप ही बैठा रहता था।

एक दिन उसके अध्यापक ने उसे एक पत्र देते हुए कहा – तुम इसे अपनी माँ को दे देना। उसने घर आकर वह पत्र अपनी माँ को दे दिया। उसकी माँ उस पत्र को पढ़कर मन ही मन मुस्कुराने लगी। बेटे ने अपनी माँ से पूछा – माँ इस पत्र में क्या लिखा है।

माँ ने मुस्कुराते हुए कहा – बेटा इसमें लिखा है की आपका बेटा कक्षा में सबसे होशियार है। इसका दिमाग सभी बच्चो से तेज है। हमारे पास ऐसे अध्यापक नहीं है। जो आपके बच्चे को पढ़ा सके। इसलिए आप इसका एडमिशन किसी ओर स्कूल में करवा दीजिए।

यह सुनकर वह लड़का खुश हो गया। और साथ ही साथ उसका कॉन्फिडेंस बहुत ही बढ़ गया। वह मन ही मन सोचने लगा की उसके पास कुछ खाश है। जिसके कारण वह इतना बुद्धिमान और तीव्र बुद्धि वाला है। अगले ही दिन उसकी माँ ने उसका एडमिशन दूसरे स्कूल में करवा दिया।

उस लड़के ने मन लगाकर पढाई की और एक दिन अपनी मेहनत के दम पर सिविल सर्विसेज का एग्जाम पास कर लिया। उसकी माँ बूढी हो चुकी थी। और एक बीमारी से ग्रस्त होने के कारण। एक दिन अचानक ही उसकी मृत्यु हो गयी। उस लड़के को अपनी माँ से बहुत ही लगाव था।

वह बहुत ही रोया। तभी अचानक उसने अपनी माँ की अलमारी खोली, और उसके सामानो को देखने लगा। तभी उसकी नज़र एक पत्र पर पड़ी। यह वही पत्र था जो उसकी टीचर ने उसकी माँ को देने के लिए दिया था। जब उसने उस पत्र को पढ़ा तो उसके होश उड़ गए।

उस पत्र में लिखा था की आपको ये बताते हुए हमे बहुत दुःख है। की आपका बेटा पढ़ाई – लिखाई में बहुत ही कमजोर है। यह खेल कूद में भी इतना अच्छा नहीं है। जिस तरह से इसकी उम्र बढ़ रही है। उस तरह से इसकी बुद्धि का विकास नहीं हो रहा है। इसलिए हम इसे स्कूल से निकाल रहे है। आप इसका डमीशन किसी दूसरे स्कूल में करवा दीजिये। नहीं तो घर रहकर इसे पढ़ाइये।

★शिक्षा★
इस Motivational Story से आपको ये समझाना चाहते हैं की जिस प्रकार पत्र पढ़कर उसकी माँ ने अपने बेटे की सोच बदल दी। ठीक उसी प्रकार आप भी अपनी सोच बदल सकते है। आपसे फिर से कहेंगे – हम अपने बारे में क्या सोचते है। ये हमारी जिंदगी में बहुत मायने रखता है। इसलिए कुछ अच्छा और positive सोचिये। सोच बदल देगी जिंदगी

https://www.youtube.com/channel/UCaVG5ILYcMIboeTE9MpCe6w
श्री राजाराम आँजणा पटेल संघ
बेंगलुरु
द्वारा #COVID-19राहत सामग्री ।
जय राजेश्वर भगवान री 🙏🙏💐💐
"गुरुदेव श्री राजेश्वर भगवान के भजन"
#LIVE : सिंगर महेंद्र जी वैष्णव नारनाड़ी
#AnjanaMultimedia