𝐀𝐧𝐣𝐚𝐧𝐚 𝐌𝐮𝐥𝐭𝐢𝐦𝐞𝐝𝐢𝐚
64 subscribers
635 photos
15 videos
2 files
79 links
🔘प्रिय समाज बन्धुओं अब आँजणा मल्टीमीडिया नेटवर्क से आप Telegram☑️ से भी जुड़ सकते हैं
▶️Facebook : https://www.facebook.com/AnjanaMultimedia

🔁Twitter : https://www.twitter.com/AKM_Network

🌐 www.anjanamultimedia.com
🖥️ support@anjanamultimedia.com
Download Telegram
🌺 आज का सुविचार 🌺

धन का प्रयोग अगर
अच्छाई के लिए ना हुआ
तो यह धन बुराई
की जड़ बन जाता है

  🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂
      🙏 सुप्रभात 🙏
गीता ज्ञान
गीता के आदर्शों पर चलकर मनुष्य।📕
न केवल खुद का कल्याण कर सकता है,
बल्कि वह संपूर्ण मानव जाति की
भलाई कर सकता है।📚
🌺 आज का सुविचार 🌺

कामयाब होना है तो
एक बात गांठ बाँध लो,
पाँव भले ही फिसल
जाए लेकिन
( जुबान)
कभी नहीं फिसलनी
चाहिए

  🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂
      🙏 सुप्रभात 🙏
🌺 आज का सुविचार 🌺

क्रोध से शुरू होने
वाली हर बात
लज्जा और
( तबाही )
पर खत्म होती है.

  🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂
      🙏 सुप्रभात 🙏
🌺 आज का सुविचार 🌺

जब आपकी आवाज
किसी को चुभने लगे
तो तोहफे में उसे
अपनी खामोशी दे दो

  🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂
      🙏 सुप्रभात 🙏
🔰ॐ मंत्र के फायदे:-

👉'ॐ का उच्चारण करने से गले में वाइब्रेशन होता है। इससे थाइरॉयड प्रॉब्लम से बचाव होता है।

👉ॐ का उच्चारण करने से एंग्जाइटी, घबराहट जैसी प्रॉब्लम दूर होती हैं।

👉ॐ का उच्चारण करने से पेट में वाइब्रेशन होता है। इससे डाइजेशन बेहतर होता है।

👉"ॐ का उच्चारण करने से ज्यादा  ऑक्सीजन मिलती है। ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है। इससे एनर्जी बढ़ती है।

👉"सोने से पहले ॐ का
उच्चारण करने से नींद न आने
की प्रॉब्लम दूर होती है।

👉."Stress और Tesion के वक्त ॐ का उच्चारण
सर्वोत्तम है। क्योंकि ॐ का उच्चारण करने से मानसिक शक्ति मिलती हैं तथा एक व्यक्ति को अपने में समय बिताने का मौका मिलता है, जिससे वह आत्मचिंतन कर सकता है।

@Hindi_Do_you_know
🌺 आज का सुविचार 🌺

अगर दुनिया विश्वास
पर चलती,
तो किसी के दरवाजे
पर ताले नहीं होते

  🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂
      🙏 सुप्रभात 🙏