AB TECH
8.06K subscribers
15.7K photos
53 videos
1.18K files
7.18K links
This is official Telegram channel of AB TECH...
Subscribe AB TECH or Visit Our website
www.governmentjobcentre.com for latest GOVERNMENT Job Updates , Syllabus and Strategy....
Download Telegram
👍1
*हेल्थ इंश्योरेंस क्यों है फायदे का सौदा ?*

मानलो एक परिवार है जिसमें 4 मेम्बर (पति 35 वर्ष, पत्नि 34 वर्ष बेटा 3 वर्ष बेटी 1 वर्ष) हैं, इन चारों लोगों का 10 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस का वार्षिक प्रीमियम ₹15000 है । अब पहले साल परिवार पूरी तरह स्वस्थ रहा , कोई क्लेम नहीं आया तो कंपनी अगले साल 10 लाख और एक्स्ट्रा कवर दे देगी और अगले साल भी प्रीमियम 10 लाख के हिसाब से ही भरना है। मानलो 10 साल बाद परिवार इसी तरह ₹15000 वार्षिक प्रीमियम देता रहा तो 10 साल बाद उनकी 10 लाख की पालिसी का कवर 1 करोड़ हो जायेगा, मतलब उनका परिवार 1 करोड़ तक का फ्री इलाज करवा सकते हैं , यकीन मानो गंभीर बीमारी पर करोड़ों का खर्चा लग सकता है।

अब आप सोचोगे कि अगर 10 साल में कोई क्लेम नहीं आया तो 10 साल में 15000x10= ₹1,50,000 बर्बाद हो गया। तो यहां पर आप बिल्कुल गलत हो क्योंकि अब आपकी 10 लाख वाली पालिसी 1 करोड़ की हो चुकी है। और दूसरी बात अगर इन 10 सालों में चारों लोगों में किसी को भी डेंगू या अन्य कोई भी बीमारी में हास्पिटलाइजेशन हो गया तो बड़े आराम से ₹1.50 से ₹2.0 लाख का खर्चा आ जायेगा। और यदि किसी को कोई बड़ी प्राब्लम आ गई तो दसियों लाख का खर्चा आ जायेगा ।

तो ऐसे में हेल्थ इंश्योरेंस में आपने 10 साल में सिर्फ 1.50 लाख ही खर्चा किया है और इलाज का करोड़ों का करवा सकते हैं। तो हेल्थ इंश्योरेंस घाटे का नहीं, बड़े फायदे का सौदा है।

इसके साथ ही हैल्थ इंश्योरेंस के और भी बड़े फायदे हैं।

👉हेल्थ इंश्योरेंस के प्रीमियम में आप वार्षिक रूप से ₹50000 तक का इनकम टैक्स बचा सकते हैं।
👉हेल्थ इंश्योरेंस होने से आप निश्चिंत हो करके अपने इन्वेस्टमेंट पर फोकस कर सकते हैं
👉हेल्थ इंश्योरेंस लेने से मानसिक संतुष्टि मिलेगी कि किसी भी गंभीर स्थिति में मेरे पास हेल्थ इंश्योरेंस है, मुझे भारी भरकम अस्पताल बिल नहीं भरना पडेगा। ध्यान रखना महंगे रूम होटल में नहीं, अस्पताल में मिलते हैं।
👉किसी भी इमरजेंसी हॉस्पिटलाइजेशन की स्थिति में आपके दोस्तों रिश्तेदारों से पैसा उधार नहीं लेना पड़ेगा
👉हेल्थ इंश्योरेंस आप अपनी फैमिली को वर्ल्ड क्लास इलाज की सुविधा दे सकते हैं। और इंडिया ही नहीं विदेश में भी आप बेहतर इलाज करवा सकते हैं ‌।
👉अच्छे Cibil Score और क्रेडिट कार्ड रखने वाले मंथली EMI में भी हेल्थ इंश्योरेंस खरीद सकते हैं।

...तो थोड़ा जागरूक होइए और आज ही अपनी और अपनी फैमिली के लिए हेल्थ इंश्योरेंस करवाइए

Join Group - https://chat.whatsapp.com/LtSw8reNTkI0KDhlVjfgkP

हेल्थ इंश्योरेंस के लिए संपर्क करें
बृजेन्द्र गौतम
AB TECH FINANCIAL PLANNER
7266092765
👍6
Bihar शिक्षा विभाग के द्वारा BPSC TRE-3, हेड मास्टर एवं प्रधान शिक्षक का काउंसलिंग शेड्युल जारी I