dktindia.in
16.2K subscribers
124 photos
85 files
1.94K links
Delhi Knowledge Track I UPSC, NEET, AIIMS, JEE, IES, ISS, GATE, CAT, JSE, Other top exams, Success Stories, Role Models
Download Telegram
DKT SUnday Success Story_IAS.png
1.6 MB
Must Watch | DKT Sunday Success Story | Tonight at 8:30pm
तुम भील के बेटे हो...डॉक्टर, कलेक्टर बनने का सपना मत देखो - इस तरह के ताने ने मां और बेटे को रुलाया तो जरूर पर उनके अरमानों को तोड़ न सका. पिता जा चुके थे, मां शराब बेचती थी. किशोर बेटे को नमकीन लाने को कहा जाता. वो भी पढ़ाई छोड़ कर. जब बच्चा था तब शराब की बूँदें चटाई जाती, ताकि रोये नहीं, सो जाये. शराब पीने वालों को बच्चे के रोने की आवाज़ परेशान करती थी! उस वक़्त तो वो बच्चा सो जाया करता था, लेकिन बड़ा होकर उसने एक ऐसी कहानी बुनी जो मिसाल बन गई. आज ये कितनों के जीवन का सपना है जो सोने नहीं देता. संघर्ष और सफलता की ये कहानी है, नंदूरबार के DM राजेंद्र भादुड़ की. तो जानिए दिल्ली नॉलेज ट्रैक की संडे सक्सेस स्टोरी में इस बार महाराष्ट्र में नंदूरबार के DM राजेंद्र भादुड़ की कहानी उनकी ही ज़ुबानी.